#GoodMorning जहां रिश्ते में बहाने ने जगह
ले ली हो
वहां खुद के लिए जगह
बनाने का कोई मतलब नही है
🥲🥲 #कोट्स
Rishu singh
#sad_shayari लोग कहते हैं की कृष्ण ने राधा से अन्नत प्रेम किया
फिर रुक्मणि से भाग कर प्रेम विवाह कैसे हुआ
प्रेम तो सायद नाम का ही रह गया
कल भी आज भी #विचार
Rishu singh
#wallpaper राधा और कृष्ण ने एक दूसरे से बेहद गहरा प्रेम किया सब भूल के मगर राधा और कृष्ण अलग हो गए कृष्ण ने विवाह किया रुक्मिणी से
ऐसी बहुत सी रानियां रही जिनसे कृष्ण ने प्रेम विवाह किया मगर रह गई राधा अकेली विलाप करती हुई कृष्ण के प्रेम में खुद को हर दिन खोती रही आखिर क्या मिला राधा को अकेला पन दुःख कष्ट पीड़ा
प्रेम का अर्थ ही यही है 😔😔😔 #विचार
Rishu singh
#sad_shayari मुझे लगता है की अगर आपको अपने लिए अपने प्यार के लिए स्टैंड लेना पड़े लड़ना पड़े तो लड़ो घर वालो के सामने अपनी बात रखो क्युकी ये कोई एक दिन की बात नही आपको उसके साथ जीवन भर रहना है तो आप हर परिस्थिति के लिए तैयार रहो ऐसे ही किसी के साथ मां बाप की मर्जी से सादी कर के घुट घुट के जीने से बेहतर है एक बार लड़ो अपने प्रेम के लिए अपने लिए फिर चाहे जो हो हाथ मत छोड़ना जो एक बार थाम लिया #विचार
Rishu singh
#short_shyari के अर्शे हो गए थे उसे देखे हुए
आहिस्ता आहिस्ता यादें
धुंधली हो रही थी
एक दिन अचानक मुलाकात
कर के
मेरा जीना हराम कर गया
😔😔😔 #विचार
Rishu singh
#love_shayari अब न मैं जिंदगी में कभी तेरा नाम लूंगी
तू बेवफा है ये मान लूंगी
खुद को दूंगी सजा खुद को अपराधी मान लूंगी जा छोड़ दिया आज से
तुझे आए सनम अब न तेरा नाम लूंगी #विचार