Nojoto: Largest Storytelling Platform
mukuhariangira3774
  • 12Stories
  • 27Followers
  • 44Love
    0Views

Mukuł Hari Angira

ना जानो तो ही बेहतर ।

uwwf.in

  • Popular
  • Latest
  • Video
11cb6da9497613678a9a5469177e4eee

Mukuł Hari Angira

ख़्वाहिश  तुझे चाहा होता , तो कुछ और बात होती ।
तुझे निभाया होता , तो कुछ और चाह होती ।।
ख्व़ाहिशों में तुझको रमाया होता , तो कुछ और राह होती ।।
तेरे हुस्न पर परदा लगाया होता , तो कुछ और करामात़ होती ।।
बरबाद हो गए हम , तेरी रूह के इत्र को सूँघते_सूँघते ।
तेरे ख्यालात परखे होते , तो इश्क की गलियों में ये बात होती वो बात होती  ।। #Nojoto   #मअंगिरा
11cb6da9497613678a9a5469177e4eee

Mukuł Hari Angira

योग की खोज का तो नही पता मेरेको ।
पर तेरी खोज में रोग पाल बैठा हूँ मैं ।।
#Yogaday 
#Nojoto #Yogaday 
#Nojoto


#मअंगिरा
11cb6da9497613678a9a5469177e4eee

Mukuł Hari Angira

आज का ज्ञान  खूँटी पे टंगे लोग
घुटनों पे टिके लोग,
बात बरगद की करते हैं
गमलों में उगे लोग !! #मअंगिरा
11cb6da9497613678a9a5469177e4eee

Mukuł Hari Angira

तुम इतरा तो रहे हो ,
अपने बाप की दौलत पर ।
मेरे से रूबरू जब मेरी शोहरत होगी ,
मै इठलाऊँगा बहुत 
याद ये भी तुम रखना  ।। #मअंगिरा 
#Nojoto
11cb6da9497613678a9a5469177e4eee

Mukuł Hari Angira

मैं लिखता हूँ क़यामत ।
लिखावट में अपनी , 
मै जहन से लिखता हूँ 
तुम तलाशते होगे , रास्तों के अफसाने । #मअंगिरा
11cb6da9497613678a9a5469177e4eee

Mukuł Hari Angira

ख़याल ख्याल 
तेरा जो जुगनू बनकर मेरे दिलोजहाँ में 
चमचमाया है , 
काश तू भी चमकती रहती जिंदगी में मेरी 
जुस्तजू बनकर । #मअंगिरा
11cb6da9497613678a9a5469177e4eee

Mukuł Hari Angira

तुम क्या थी मेरे लिए ।
जताऊँ या बताऊँ ।।
जताऊँ तो बरबादी , बताऊँ तो बदनामी ।।। #मअंगिरा ।
11cb6da9497613678a9a5469177e4eee

Mukuł Hari Angira

खुशबु का यूँ फ़िज़ाओं में बिखरना... कहानी जो अधूरी सी मै तूझे सुनाऊँ ।
तू कलम हो जाए , मै कागज़ हो जाऊँ ।। #मअंगिरा
11cb6da9497613678a9a5469177e4eee

Mukuł Hari Angira

खौफ से ही तो चल रही हैं जिंदगियां ।
किसी में तेरा खौफ , किसी में मेरा खौफ ।
बेखौफ या तो भगवान है या शैतान ।


#मअंगिरा #मअंगिरा
11cb6da9497613678a9a5469177e4eee

Mukuł Hari Angira

तकल्लुफ ना उठाना तुम मौहब्बत के शामियाने में ,
हम माहिर हैं , दिलों की रूह को मिलाने में । # मअंगिरा

# मअंगिरा

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile