Nojoto: Largest Storytelling Platform
lovelythakur8970
  • 25Stories
  • 130Followers
  • 288Love
    3.1KViews

Lovely Thakur

poetry singer writer artist Deoria ( up)

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
126c6be0ebc2bd17bcfb06f580b20e9a

Lovely Thakur

आज के जमाने की यही सच्चाई है
की सिवाए मां पापा के आपका अपना कोई होता नही है
कोई कितना भी खास हो आपके लिए रोता नही है
आप एक समय के लिए ख़ास हो सकते हो
हर वाक्य कोई खास होता नही है
आज कल के लोगो को आपने दर्द से दर्द होता है
यहां कोई किसी के दर्द से रोता नही है
आज के जमाने की यही सच्चाई है
की सिवाए मां पापा के आपका अपना कोई होता नही है (१)

ये रिश्ते ये नाते सब नाम के है क्यों कि
मां पापा से बड़ा  कोई रिश्ता होता नही है
आप अकेले हो तो इनसे ज्यादा कोई करीब होता नही है
आज के जमाने की यही सच्चाई है की
सिवाए मां पापा के आपका अपना कोई होता नही है (२)

हम जैसे है और हमारे हजार गलतियों पर भी ये हमे
छोड़ते और कुछ बोलते नही है
हम कितने भी जागरूकता अभियान कर ले
लड़की है क्या करेगी कुछ लोग ये गलत
अवधारणा छोड़ते नही है
आज के जमाने की यही सच्चाई है की
सिवाए मां पापा के आपका अपना कोई होता नही है,(३)

©Lovely Thakur #akelapan
126c6be0ebc2bd17bcfb06f580b20e9a

Lovely Thakur

तुम बिना बात किए ही सो जाते हो।
तुम सच में बहुत याद आते हो।
तुम्हारी वो लम्बी लम्बी बाते
तुम्हारे साथ बिताए वो मिटे मिटे पल
आंखे बन्द करू तो लगता है तुम सीने से लगाते हो।
आखें खोलू तो पता नहीं कहा छुप जाते हो।
सच में तुम कभी कभी मेरा दिल बहुत दुखाते हो।
पर तुम मुझे मनाना भूल जाते हो।
तुम्हे देखने सुनने की आदत हो गई है फिर
तुम ना छूटने वाली क्यू नही आदत बन जाते हो।
तुम बिना बात किए ही सो जाते हो।
तुम सच में बहुत याद आते हो।

©Lovely Thakur #chaand
126c6be0ebc2bd17bcfb06f580b20e9a

Lovely Thakur

उसे लगता है मुझे तलाश है उसे बेहतर की
ये बात मेरा दिल और मेरा खुदा जनता है
मैं उसके चेहरे से उसका हाल बता सकती हु
वो फिर भी मुझे बेवफा मानता हैं

©Lovely Thakur #brokenlove
126c6be0ebc2bd17bcfb06f580b20e9a

Lovely Thakur

कभी अपना बिस्तर मेरे सिधाने भी लगाया कर।
मैं रूट जाती हू तू मुझे प्यार से मनाया कर।
मैं मानती हु की गुस्सा बहुत करती हूं तू इस
वक्त आपने साथ बिताए पलो को मुझे याद
दिलाया कर।
मेरे बच्चो वाले हरकतों पर तू भी थोड़ा बच्चा
बन जाया कर।
कभी अपना बिस्तर मेरे सिधाने भी लगाया कर।__(१)

जब मैं कहूं तू किसी और का है तू मुझसे गुस्सा
 हो जाया कर।
फिर मुझे जान कह के प्यार से गले लगाया कर।
कभी तू आपने चेहरे पर मेरे लिए भी फिक्र
दिखाया कर।
कभी अपना बिस्तर मेरे सिधाने भी लगाया कर।__(२)

मेरी बेतूकी बातो से तू अपना दिल मत दुखाया कर।
गुस्से में बोली है ये सोच कर सब भूल जाएगा कर।
पूरे दिन में थोड़ा वक्त ले कर मेरा हाले दिल भी सुनने
आया कर
कभी अपना बिस्तर मेरे सिधाने भी लगाया कर।__(३)

©Lovely Thakur #Love
126c6be0ebc2bd17bcfb06f580b20e9a

Lovely Thakur

कोई ऐसा हो जो बिल्कुल मेरे जैसा हो
मैं रूठू वो मना ले मुझे
मैं रोऊ वो हंसा दे मुझे
मैं मानती हूं मैं perfect नही हु पर वो world की perfect लड़की बता दे मुझे
कोई ऐसा हो जो बिल्कुल मेरे जैसा हो।


कोई पूछे उसे उसके दर्द का मलहम वो मेरा नाम बता दे उसे
जो बिना पूछे हर बात बता दे मुझे
कोई ऐसा हो जो बिल्कुल मेरे जैसा हो।।

©Lovely Thakur #wait
126c6be0ebc2bd17bcfb06f580b20e9a

Lovely Thakur

तुझसे गुस्सा नाराजगी उम्मीद सब छोड़ दिया है
तू ये बता क्या तुझे भी छोड़ना पड़ेगा।

तू मेरा नही है ये बात मैने दिल को बता दिया
तू ये बता ये बात किस किस से बोलना पड़ेगा।
मैने क्या नही किया तुझे पाने के लिऐ
तू ये बता और क्या क्या करना पड़ेगा।

मैं तेरे इश्क में अंदर से मर चुकी हूं
तू ये बता क्या मुझे बाहर से भी मरना पड़ेगा।

©Lovely Thakur #wait
126c6be0ebc2bd17bcfb06f580b20e9a

Lovely Thakur

उसको खबर है मेरे हर दर्द की
पर वो बेखबरो की तरह व्यवहार करता है
वो मेरा है या नही मुझे नही पता
पर वो किसी और का है वो आपने हर
बात में show करता है

©Lovely Thakur #City
126c6be0ebc2bd17bcfb06f580b20e9a

Lovely Thakur

लगता है ये रिश्ता अब बचेगा नही।
दिल तुझसे लग गया है अब किसी से
लगेगा नही।
मैं नाराज हु मन करे तो माना लो मुझे
अगर एक बार दिल तेरे बिन लग गया
फिर दिल तुझमें लगेगा नही।

©Lovely Thakur #diary 
#feeling
126c6be0ebc2bd17bcfb06f580b20e9a

Lovely Thakur

तुम रहते हो मेरे पास तुम रट किसी और की लगाए रहते हो
तुम जान कहते हो मुझे पर हर वक्त जान किसी और को बनाए
रहते हो
तुम कहते हो मैं तुम्हारी पहली मोहब्बत हु मतलब आखरी
मोहब्बत किसी और को बनाए रहते हो
तुम रहते हो मेरे पास तुम रट किसी और की लगाए रहते हो 💜

मुझे तुम्हारे किसी भी चीज से प्रोबमेल नही है मैं खुश हूं तुम्हारे खुशी
में पर हर वक्त इंप्रोटेंट किसी और को बनाए रहते हो
दिल दुखता है तुम मेरे जख्मों पर नमक लगाते रहते हो
तुम रहते हो मेरे पास तुम रट किसी और की लगाए रहते हो 💜💜

तुमने जो कहा जब कहा मैने सब किया तुम फिर भी मेरा दिल
दुखाते रहते हो तुम किसी और के हो ये बात मुझे पता है पर
तुम ये बात हर बार जताते रहते हो
तुम रहते हो मेरे पास तुम रट किसी और की लगाए रहते हों 💜💜💜💜💜

©Lovely Thakur #feeling
126c6be0ebc2bd17bcfb06f580b20e9a

Lovely Thakur

जब फर्स्ट टाइम उसने छुआ था मुझे
मैं सच बताऊं कुछ हुआ था मुझे
सब कुछ अजीब था पर इतनी बड़ी दुनिया में
बस उसे देख कर कुछ हुआ था मुझे
जब फर्स्ट टाइम उसने छुआ था मुझे
मैं सच बताऊं कुछ हुआ था मुझे ❤️

पहली नजर में उसे प्यार हुआ था मुझे
ऐसा लगा ऊपर वाले ने कुछ अजीज दिया था मुझे
उसे पहली बार किसी और से बात करता देख उसे
खोने का डर हुआ था मुझे
जब फर्स्ट टाइम उसने छुआ था मुझे
मैं सच बताऊं कुछ हुआ था मुझे ❤️❤️

मैं पहली बार किसी के लिए इतना रोई थी
मैं क्या बताऊं मैं कई रातों तक ना सोई थी
मैंने उसके पीछे अपना सुख चैन रैन सकून
सब कुछ खोई थी
जो डर था वही हुआ था मुझे
जब फर्स्ट टाइम उसने छुआ था मुझे
मैं सच बताऊं कुछ हुआ था मुझे ❤️❤️❤️

©Lovely Thakur #friends#love
#feeling
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile