Nojoto: Largest Storytelling Platform
prakharshukla7300
  • 5Stories
  • 11Followers
  • 53Love
    104Views

_.areshuklaji._

Music lover and a poet by chance

  • Popular
  • Latest
  • Video
12d7dde6fc7508c296f3064b5757da7e

_.areshuklaji._

Taaron se bhara hua woh aasmaan hoga....
Wo jo makhmala chaand hai na...wo bhi tere galiyare ka hi mehmaan hoga....

Saj sanwar kar kuchh iss tarah se jab tum aaogi apne kamre kei uss khidki par.....
Sach kehta hu meri jaan... 
Har deedar karne wala sirf tera hi tera kadardaan hoga....

©_.areshuklaji._ Taaron se bhara aasmaan...

Taaron se bhara aasmaan... #loveshayari

12d7dde6fc7508c296f3064b5757da7e

_.areshuklaji._

अगर मैं कुछ कहूँ तुमसे तो बुरा तो नहीं मानोगी?

मैंने तुमसे बिना पूछे अपनी ज़िंदगी बनाया है तुम्हें
अपनी दुआओं में अपनी मन्नतों में शामिल किया है तुम्हें
मेरे इस दिल में एक अंधेरी रात का सूनापन था
मैने उस अंधेरी रात का पूर्णिमा का चाँद बनाया है तुम्हें

मैं ज़िंदगी के सफर में काफी देर अकेला ही चलता रहा हूँ
बिन पूछे मैंने अपने इस सफर का हमसफर बनाया है तुम्हें
तुम शायद इस बात को नहीं जानती लेकिन मैं ये बता दूँ तुम्हें
मैंने भगवान से सच्चे मन से माँगा है तुम्हें

माना के पहले भी कई बार भटका हूँ मैं प्यार की इन राहों में
लेकिन अब अपने प्यार की आख़िरी मंज़िल बना लिया है मैंने तुम्हें
हकीक़त में ना सही लेकिन मेरे ख्वाबों में
मैंने हासिल कर लिया है तुम्हें

©_.areshuklaji._ #Heart #love #loveislife
#affection
12d7dde6fc7508c296f3064b5757da7e

_.areshuklaji._

आखिर मैं क्या कहूँ तुमसे तुम समझ नहीं पाओगी मेरे मन की बात,
तुमसे कोई रिश्ता नहीं मेरा, कोई वास्ता नहीं मेरा,
फिर भी ना जाने क्यों मैं हमेशा तुम्ही में खोया रहता हूँ।

सुबह से शाम तक सिर्फ तुम ही तुम रहती हो मेरी पलकों के तले,
मेरे मस्तिष्क की गहराइयों में उतर चुकी हो तुम,
दिन रात मुझे सिर्फ तुम्हारे आने का इंतज़ार रहता है,
मेरा ये दिल ना जाने क्यों तुम्हे अपना कहता रहता है।

वैसे तो तुम मेरे पास नहीं हो हाँ मेरे साथ नहीं हो,
फिर भी ना जाने क्यों तुम्हे खो देने का डर मुझे लगा रहता है,
यादों में बसी हो तुम मेरी बातों में छुपी हो तुम मेरी,
तुम्हें ही हमेशा ढूंढती रहती हैं आँखें मेरी
मेरा दिल तुमसे मिलने को हमेशा बेकरार रहता है हाँ तुम में ही खोया रहता है।

©_.areshuklaji._
  #khamoshiyan #love❤ #Silence #onesidedlove  #wait #devotion
12d7dde6fc7508c296f3064b5757da7e

_.areshuklaji._

वक़्त जैसे थम सा गया था हवा भी जैसे मानो मन्द सी पड़ गई थी,
मन्द मन्द बहती उन सागर की लहरों में उस मखमले चाँद की किरणों की क्रीड़ा हृदय को पुलकित कर रही थी।

सागर की उन लहरों की तरंगों की मधुर सी कलकल करती हुई ध्वनि मानो खुद के भीतर समाये हुए सारे राज़ बता रही थी।

चाँद की उस मधुर रोशनी में उसकी खूबसूरती का रसपान करते हुए चकोर पंछियों की जोड़ी एक सुनहरे भविष्य की आस जगा रही थी।

मन्द मन्द बहती वो शीतल सी पवन मानो कि नए दिन का कोई सुहाना सा पैग़ाम ले कर आई थी,
मानो तुम्हारे और मेरे मिलन की आस को नया सा जीवन देने आई थी।

©_.areshuklaji._ "मिलन की आस"
A Hope to Meet 

#love #hope #meeting #moonlight #DusktillDawn

"मिलन की आस" A Hope to Meet #Love #Hope #meeting #moonlight #DusktillDawn

12d7dde6fc7508c296f3064b5757da7e

_.areshuklaji._

मैं हर रात तुम्हारा एक नया प्रतिबिम्ब बना रहा था,
अपना सुनहरा भविष्य किसी विहंग जोड़े के मानिंद सजा रहा था।
अक्सर ही ताकता रहता था रोशनदान से उस टिमटिमाते तारे को,
किन्तु पढ़ न सका था मैं आने वाले उस घने अंधियारे को।
मैं तड़प रहा था अस्तित्त्व की खातिर वो करुणा था,
पीछे मुड़ कर देखा तो मेरा स्वप्न मात्र एक मृगतृष्णा था।
किन्तु अब तुम्हारे बिना भी जीना सीख लिया था,
यादों के उस हलाहल को भी पीना सीख लिया था।
अब भी वो प्रेम गीत गा रहा था किंतु आमोद नहीं था,
खुले आसमान तले अब भी सोया करता था बस सर रखने को वो गोद नहीं था।

©_.areshuklaji._ #love #onesidedlove

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile