Nojoto: Largest Storytelling Platform
tulsisahani4323
  • 101Stories
  • 1.6KFollowers
  • 3.8KLove
    0Views

Ruhani Ishq Hai

"तुलसी" मात्र एक नाम नहीं मेरा आधार मेरा परिचय है मेरी अल्फाजों में छिपी एक अनकही पहचान है मेरी "तुलसी"❣️

https://youtube.com/channel/UCosCggNqlfhz1QUDoVyD_9A

  • Popular
  • Latest
  • Video
12fca26f435f1b2a65403a23aa37f372

Ruhani Ishq Hai

थोड़ी सी नादान , थोड़ी सी मासूम सी होती है हम लड़कियां 
थोड़ी शरारती कुछ मनचली सी होती है हम लड़कियां
कभी हजारों दर्द दिल में छुपा लेती है 
तो कभी छोटी सी बातों पर भी रो देती है 
हां हम  थोड़ी सी नसमाझ होती है... लेकिन 
 हम लड़कियां कमजोर नहीं होती...
छोटी छोटी चीजों से ही हम खुश हो जाया करती है 
हमारे मनपसंद का एक शूट भी गर हमे मिल जाए 
हम उसी में मुस्कुरा दिया करती है 
हां हम थोड़ी सी नसमझ़ होती है लेकिन 
हम लड़कियां कमजोर नहीं होती...
न जाने कितने सपने दिल में दबाकर 
हम जीना सीख ही लेती है 
जिंदगी के गमों को पीकर 
हम मुस्कुराकर दिखाना सीख ही लेती है 
हां हम थोड़ी सी नासमझ होती है लेकिन 
हम लड़कियां कमजोर नहीं होती...
थोड़ी सी उंगली कट जाने पर 
हां हम पूरा घर सर पर उठा लेती है
लेकिन वही हर महीने एक असहनीय दर्द में रहकर 
बिना कुछ कहे किसी से 
सबकुछ सह लेती है 
हां हम लड़कियां थोड़ी नसमज होती है...लेकिन 
हम लड़कियां कमजोर नहीं होती...

घर से लेकर ससुराल तक का सफर 
हम तय कर ही लेती है 
छोड़कर अपना लड़कपन 
हम नए रिश्तों से तालमेल बना ही लेती है 
कभी रोकर कभी हंसकर 
कभी सबको बताकर तो कभी 
हर किसी से छुपाकर 
हम जिंदगी को जीना सीख ही लेती है 
हां हम लड़कियां थोड़ी नसामझ होती है...लेकिन  
हम लड़कियां कमजोर नहीं होती...

हमारे जिस्म को जब कभी नोचा जाता है 
हमारे लाख चिल्लाने के बाद भी 
हमे मौत के घाट यूं उतारा जाता है 
शायद उस वक़्त हम कमजोर पड़ जाती है 
पड़े भी कैसे न 
जब एक मर्द चार लोगो के जकड़ में
कमजोर पड़ जाता है 
तो वो हर महीने असहनीय दर्द से गुजरने वाली 
मासूम नासमझ लड़की 
कैसे न उस वक़्त कमजोर पड़े 
हां थोड़ी शरीर से कमजोर होती है...लेकिन 
आत्मबल से हम लड़कियां कमजोर नहीं होती...
हम कमजोर नहीं होती

©Tulsi sahani थोड़ी सी नादान , थोड़ी सी मासूम सी होती है हम लड़कियां 
थोड़ी शरारती कुछ मनचली सी होती है हम लड़कियां
कभी हजारों दर्द दिल में छुपा लेती है 
तो कभी छोटी सी बातों पर भी रो देती है 
हां हम  थोड़ी सी नसमाझ होती है... लेकिन 
 हम लड़कियां कमजोर नहीं होती...
छोटी छोटी चीजों से ही हम खुश हो जाया करती है 
हमारे मनपसंद का एक शूट भी गर हमे मिल जाए

थोड़ी सी नादान , थोड़ी सी मासूम सी होती है हम लड़कियां थोड़ी शरारती कुछ मनचली सी होती है हम लड़कियां कभी हजारों दर्द दिल में छुपा लेती है तो कभी छोटी सी बातों पर भी रो देती है हां हम थोड़ी सी नसमाझ होती है... लेकिन हम लड़कियां कमजोर नहीं होती... छोटी छोटी चीजों से ही हम खुश हो जाया करती है हमारे मनपसंद का एक शूट भी गर हमे मिल जाए #कविता

12fca26f435f1b2a65403a23aa37f372

Ruhani Ishq Hai

तुम थे तो गम में भी खुशी का एहसास हुआ करता था, तुम्हारे बाद इन खुशियों से भी किनारा लिया हमनें...

©Tulsi sahani ❤️❤️❤️

#Love

❤️❤️❤️ Love #विचार

12fca26f435f1b2a65403a23aa37f372

Ruhani Ishq Hai

मैं टूटा,फिर टूटकर बिखर गया 
कुछ संभला,फिर संभलकर बदल गया 
कुछ बदला और फिर बदलकर निखर गया
निखर ही रहा था कि फिर फिसला 
और फिसलकर फ़िर बिखर गया 
लेकिन इस बार कुछ तो था
कि बिखरकर भी मैं खुद जुड़ गया 
जुड़कर फ़िर उस राह से मुड़ गया 
मेरे ज़मीर ने मुझसे पूछा 
क्या तू बदलकर खुश है ?
मैं थोड़ा रुका, और फिर आगे बढ़ गया 
रास्तों के इस सफ़र में मुलाक़ात कईयों से हुई 
सबने यहीं सवाल किया 
क्या तू खुश है ?
और इन सवालों ही सवालों में 
न जाने कितनी बार मुझपे बार किया
हर बार, बार पर भी 
मैंने बस यहीं काम किया 
थोड़ा रोया, फ़िर थोड़ा मुस्कुराया 
और फिर आगे बढ़ गया 
हैरान थे वो मुझे देखकर इस जमाने में
इतनी बार, बार के बाद भी 
ये कैसे बच गया
ये सवाल तो मुझको भी ढूंढ़ना था 
मैंने पूछा खुद से कई बार बातों ही बातों में 
बोल तेरी रजा क्या है, गर हुई है खता कुछ मुझसे 
तो उसकी सजा क्या है?
इस बार मस्तिष्क के घूम रहें 
उन सवालों के बीच 
मैं खुद से एक जबाव तलाश रहा था
आखिर इन सबके बीच 
मेरा अस्तित्व क्या है?

©Tulsi sahani ✍️✍️✍️

✍️✍️✍️ #कविता

12fca26f435f1b2a65403a23aa37f372

Ruhani Ishq Hai

ये रात 
और आसमान में ये तारें 
बेहद ही नज़दीक से देखा है 
मैंने ये नज़ारा

©Tulsi sahani #Stars
12fca26f435f1b2a65403a23aa37f372

Ruhani Ishq Hai

बहते पानी की धाराओं सी कहानी है मेरी
मेरी जिंदगी के हर क्षण की दास्तां जिसमें निहित है
मै उस चंचल हवा सी हूं, जो छूकर क्षण भर में गुजर जाती हूं
ख्वाहिशों को खुद में लेकर, बस मैं बहती जाती हूं

©Tulsi sahani ❤️❤️❤️

❤️❤️❤️ #कविता

12fca26f435f1b2a65403a23aa37f372

Ruhani Ishq Hai

हम मनुष्यों से बेहतर गली में रहने वाले कुत्ते होते है , कम से कम वह कुत्ते गली में रहकर उस गली में वफादार तो होते है...
हम मनुष्य तरह तरह के ज्ञान का प्रचार प्रसार करते है, ज्ञान वो जिससे हम खुद अज्ञान होते है और फिर भी लोगों को उससे परिचित कराने का प्रयत्न जारी रहता है, लेकिन जब उसी ज्ञान को स्वयं या स्वयं के परिवार से परिचित होने की अवधि में हमारे ज्ञान का भंडार विलुप्त हो जाता है...आखिर क्यूं ??? 
ज्ञान की आवश्यकता तो हम सभी को है तो क्यूं ऐसा घटित होता है कि हम किसी अपरिचित या आस पड़ोस मित्र आदि को मुफ्त में वो ज्ञान बिना मांगे बांटित करते है लेकिन जब बात स्वयं और स्वयं के परिचित भाई बन्धु समंधियो से उस ज्ञान को अवगत कराने के समय हमारे ज्ञान का पिटारा रिक्त हो जाता है...
बात यहां मनुष्यता की नहीं न ही बंधुत्व की है न मतभेद की 
बात तो मात्र इतनी सी है कि व्यक्ति स्वार्थ और अज्ञानता से आज भी परिपूर्ण है...फिर भी हम अभिमान की चादर से खुद को ढकने का प्रयत्न दिन प्रतिदिन करते ही रहते है।

©Tulsi sahani ✍️✍️✍️

✍️✍️✍️ #विचार

12fca26f435f1b2a65403a23aa37f372

Ruhani Ishq Hai

मेरी एक ख्वाहिश आज भी अधूरी है महादेव...
आपका साथ हो, केदारनाथ हो

©Tulsi sahani ❤️❤️❤️

❤️❤️❤️ #विचार

12fca26f435f1b2a65403a23aa37f372

Ruhani Ishq Hai

12fca26f435f1b2a65403a23aa37f372

Ruhani Ishq Hai

ग़लत व्यक्तियों की संगति में रहकर 
बसर करने से बेहतर है कि आप अकेले रहें

©Tulsi sahani ❤️❤️❤️

❤️❤️❤️

12fca26f435f1b2a65403a23aa37f372

Ruhani Ishq Hai

मैं कई बातें खुलकर कह नहीं पाती
तो अक्सर लिखावटों के शहारे कहना चाहती हूं 
जितनी मौन मेरी लिखावट होती है
मैं उतना मौन नहीं रह पाती

©Tulsi sahani

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile