Nojoto: Largest Storytelling Platform
rachitkulshresth2714
  • 8Stories
  • 216Followers
  • 1.8KLove
    1.9KViews

Rachit Kulshrestha

Dil Ki Baat

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
1300d169e92497e73ec6ef8ceb9a9ced

Rachit Kulshrestha

1300d169e92497e73ec6ef8ceb9a9ced

Rachit Kulshrestha

कितनी बातें रह गयी कहने को,
कितने पल रह गए साथ जीने को,
अब तो बस अगली मुलाक़ात का इंतज़ार रहता है,
अभी तो बस तेरी यादों का साथ रहता है|

©Rachit Kulshrestha #Dark
1300d169e92497e73ec6ef8ceb9a9ced

Rachit Kulshrestha

वो हमको बेवफा कह रहे हैं आज भी,
पर हम वही हैं इश्क में उनके आज भी,

एक पल का समय न होता है आज भी,
जो खुद को ही याद कर ले हम आज भी,

उनकि यादें हरदम मेरे साथ हैं आज भी,
दिल में छिपे राज लिख रहे हैं आज भी,

कोई खेल रहा है दिल से मेरे आज भी,
तस्वीर है धुंधली ख़्वाबों में आज भी,

तड़प है उनके दीदार के लिए आज भी,
पर मेरी नज़रों से वो फ़रार है आज भी,

बढ़ रहा है प्यार उनके लिए आज भी,
खैर, लकीरों में उनका नाम है आज भी|

सुन लो दीवांगी फिर से, मैं वही हूं आज भी|

©Rachit Kulshrestha #Thoughts

Thoughts #Shayari

1300d169e92497e73ec6ef8ceb9a9ced

Rachit Kulshrestha

इक अजनबी मुलाक़ात थी वो 
दो लम्हों की बात थी वो 

ना सावन था न बदली थी 
बिन बादल बरसात थी वो 

कुछ तुमने कहाँ कुछ हमनें 
कुछ अनकहे जज़्बात थे वो 

दिख रहा था मंज़िल का रास्ता
कितना हसीन साथ था वो 

शुरू हुआ सफ़र अरमानों का
ज़िंदगी की नई शुरुआत थी वो

गुफ़्तगू शायराना थी दोनों की
शायर शायरा की मुलाक़ात थी वो

©Rachit Kulshrestha #soulmate
1300d169e92497e73ec6ef8ceb9a9ced

Rachit Kulshrestha

रात लोरी सुना रही,
तारे देखो टिमटिमा रहे! 
आसमान है मंत्र मुग्ध, 
सब जन आराम फरमा रहे! 
पर तेरा घोंसला तो है अधूरा,
इस जाल में फंस जाना नहीं, 
पूरा करना है अभी तो कर्म, 
नैना जगते रहना, सोना नहीं! 
देखो ये माया का जाल, 
काली घनेरी रात का उछाल, 
निंद्र-वश सब सुस्ता रहे, 
सपनों में खोते जा रहे!
ओ नैना! जाल में फंस जाना नहीं, 
घर बनाना बाकी है, नैना सो जाना नहीं! 
थका है ये नन्हा सा तन, 
थकने से रुक जाना नहीं;
इक घर सजाना है रात भर, 
नैना जगते रहना, सोना नहीं!

©Rachit Kulshrestha #Stars
1300d169e92497e73ec6ef8ceb9a9ced

Rachit Kulshrestha

दहेज और दुल्हन 

कल ही बारात आई थी,
मेहंदी रंग लाई थी, 
पिया मन भाई थी, 
अभी मेहंदी उतर भी नहीं पाई थी, 
सवेरे अस्पताल पे पड़ी पाई थी, 
पुलिस भी आई थी, 
ऐसीडेंट रिपोर्ट लाई थी, 
दुनिया से उसकी विदाई थी, 
लेकिन यही सचाई थी, 
देहज कम लाई थी....!!

©Rachit Kulshrestha Dil ki baat dil ke sath

#adishakti

Dil ki baat dil ke sath #adishakti

1300d169e92497e73ec6ef8ceb9a9ced

Rachit Kulshrestha

गिरे है हम,पर फिर उठ जाएंगे..
वर्तमान स्थित को देखकर, हसने वालो का रोने का प्रबंध हम कराएंगे..
अरे गिरे ही तो है फिर उठ जाएंगे......
मेहनत जारी है,अब लक्ष्य प्राप्त कर खामोश रहकर शोर मचायंगे...
ठोकर खाकर केसे संभलते है ये सबको हम दिखाएंगे...
और जो जलते है हमारी कामयाबी देखकर ...
उनको जलने के कई मौके और अभी हम दिलाएंगे...
और अगर जिंदगी युद्ध भूमि है तो,
अभिमन्यु सा शौर्य हम दिखाएंगे ..
हार भी गए अगर हम तो दुश्मन भी हमारे सिर झुका खड़े हो जाएंगे ।।।

©Rachit Kulshrestha #DilKiAwaaz
1300d169e92497e73ec6ef8ceb9a9ced

Rachit Kulshrestha

याद तो रात को आई थी
सारी रात कहा सोया था
बस आंखों में आंशु थे
फिर भी दिल से कहा रोया था
सबसे पहले विश करने वाली
की याद करके बस उसी की यादो में खोया था
जब घर पे कोई नही था बहुत रोया था ।
सुबह हुई सब नार्मल हो गया
और मन कहने लगा भूल जा उसे जो हो गया वो हो गया ।

©Rachit Kulshrestha dil ki baat dil ke sath

#Dark

dil ki baat dil ke sath #Dark

1300d169e92497e73ec6ef8ceb9a9ced

Rachit Kulshrestha

कोई पूछे मेरे बारे में तो एक भूल बता देना
किताबों में रखा हुआ सूखा फूल बता देना

कोई पूछे मेरे बारे में तो एक राज़ बता देना
तन्हाई में ख़ामोशी की आवाज़ बता देना

कोई पूछे मेरे बारे में तो एक याद बता देना
लबों पर आ कर रूकी हुई फ़रियाद बता देना

कोई पूछे मेरे बारे में तो एक साया बता देना
गर्मी की धूप से बचाने वाली छाया बता देना

कोई पूछे मेरे बारे में तो एक भूला किस्सा बता देना
मुहब्बत की अधूरी दास्तां का एक हिस्सा बता देन

कोई पूछे मेरे बारे में तो बीता कल बता देना
सारी उम्र जिस में हम जी लिए वो पल बता देना 

कोई पूछे मेरे बारे में तो बेवफ़ा ना बता देना
मुहब्बत मुझे भी थी तुम एक तरफ़ा ना बता देना

कोई पूछे मेरे बारे में तो तुम कुछ भी ना कहना
याद करके अपना  "रचित" को तुम बस मुस्कुरा देना

©Rachit Kulshrestha #Dark
1300d169e92497e73ec6ef8ceb9a9ced

Rachit Kulshrestha

एक ख्वाब मेरे  चाँद का है
आंखों में जो न आता है
एक टुकड़ा मेरे दिल का है
जो सीने ना लग पाता है
एक किस्सा मेरी रात का है
बस यादों में जो गुज़री है
एक हिस्सा मेरी शाम का है
जो बस बातों में गुज़री है
एक भाग मेरी कविता का है
पन्नो पर न जो दिखता है
एक राग किसी बिरहा का है
जो कानों में मेरे बजता है
एक खालीपन जीवन का है
तेरे होने से जो भरता है
एक सूना आंगन घर का है
जो राह तेरी ही तकता है

©Rachit Kulshrestha Ek kissa tera mera
dil ki baat rachit kulshrestha ke sath


#Love

Ek kissa tera mera dil ki baat rachit kulshrestha ke sath Love #Life

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile