Nojoto: Largest Storytelling Platform
rahul4069740459177
  • 148Stories
  • 1Followers
  • 0Love
    0Views

Rahul ( अवध )

  • Popular
  • Latest
  • Video
13e199e7e4ae0a2cc69b387876973f88

Rahul ( अवध )

सपने करने हो पूरे ,
तो सोना कम पड़ता है,
आंख दिखे बस पक्षी की,
तभी तो अर्जुन बनता है ।

13e199e7e4ae0a2cc69b387876973f88

Rahul ( अवध )

For Lion , a zoo might appear like a relax zone but not for long time, soon he will be surrounded by many things like those weak humans who will throw a peanut on lion and will expect him to dance. 
But in  jungle , it will be hard every moment to survive but he will have to do it. He will learn every second and will live like a lion and will die like a Lion.

13e199e7e4ae0a2cc69b387876973f88

Rahul ( अवध )

Only the journey remains , neither the goal nor the destination. What destination does for us , it holds the rope from one side so that you can continue on your path. Slowly slowly but continuously keep moving with the smile. 
काफी मुश्किलें है माना पर क्या मुस्कुराना छोड़ दे ,
सड़क पक्की है और घर कच्ची मिट्टी की, 
तो क्या घर जाना छोड़ दे ।

13e199e7e4ae0a2cc69b387876973f88

Rahul ( अवध )

तमाम तरह के झंझटो में इंसान खुद फंसता है,
रोज सुबह बिना मतलब जूते का फीता कसता है,
दौड़ता है उस रास्ते पर जो असल में जाल है, 
और फिर खुद ही कहता है , देखो क्या बुरा हाल है ।

बटुए की मोटाई देख फिजूल अकरता है, 
बंदर पिंजरे के अंदर शांत है और इंसान बाहर उछलता है,
बिन मतलब रसमलाई खाने को मुंह हुआ लाल है, 
पेट पूरा भरा है , पर मन खाली है , 
यही तो पैसे का कमाल है।

इतना जानने का बस यही मलाल है, 
दूसरो की छोरो, अपना भी यही हाल है ।

13e199e7e4ae0a2cc69b387876973f88

Rahul ( अवध )

क्या ख्वाहिश थी और क्या किए जा रहे है, 
खूब सोचा था जीने का , अब तो बस जिए जा रहे हैं|

सोचा था हर जाम के साथ , महफिल सजाएंगे अल्फाजों से , थोड़ी शाम क्या ढली , अब तो बस पीए जा रहे हैं |
कभी भींग कर ही पता चलता था की बरसात आई है ,
अब तो बस खिड़कियों से मौसम निहारे जा रहे हैं |

इम्तिहानों में भी कुछ सवाल बिन जवाब छोड़ आते थे,   अब तो बिन सवाल जवाब दिए जा रहे है, 

लोग कहते है इसी को जिंदगी , 
और हम भी इसी को जिए जा रहे  हैं |

13e199e7e4ae0a2cc69b387876973f88

Rahul ( अवध )

मैं रोज देखता हु वो चमकता पर्वत, 
जिसकी चोटी पर कभी पहुंचना है मुझे , 
और देखना है , सूरज को चमकते हुए, 
ये फासला कभी बड़ा है, 
खाई भी है, दरारे भी और पथरीले रास्ते भी, 
निरंतर चलने की कोशिश करता हु, 
कई बार फिसलता हूं, 
कभी दौड़ता हूं, कभी हताश हो बैठता हूं  
कभी ये ख्याल भी मन में पाता हूं, 
की मेहनत के बाद भी सफल नहीं हो पाता हूं,
पर मैं इस ख्याल को दोबारा नहीं दोहराता हूं,
और न ही मन को दूसरो खयालों से बहलाता हूं,
पुनः धीरे धीरे चलता जाता हूं ।

13e199e7e4ae0a2cc69b387876973f88

Rahul ( अवध )

एक छोटी कहानी सुनाता हूं, 
 किसी दिन आसमान को देख रहा था.. 
 की कैसे वो रंग बदल रहा था.. 
 सुबह  का लाल.. शाम को नीला था.. 
 और दोपहर को थोड़ा काला भी.. 
 और वो आसमा भी मुझे देख रहा था.. 
 और बोला की तू क्या मुझे देख रहा है..
  ये मैं नहीं जो रंग बदल रहा.. 
  देख सुबह से शाम हुई है.. 
  ये तो तेरा वक्त है जो बदल रहा है...

13e199e7e4ae0a2cc69b387876973f88

Rahul ( अवध )

Having layers in your personality is important in this world. People like it . If you are simple and by simple i mean you are what you are bitter or sweet , but simply what your are, then this world will make your living life , a living hell. This world likes layers. Make as many layers as you want and you will be celebrated, accepted.

13e199e7e4ae0a2cc69b387876973f88

Rahul ( अवध )

When it is said that forgive someone..that's a plain hypocracy because it can't be done by heart unless the damage done by that person is healed. You can say flowery words but deep down inside you will feel pain every second becuase the damage is there. Either you will be lying perfectly and will appear with sweetness or with your truth you will becmoing bitter everyday.
But atleast you will find truth in bitterness.

13e199e7e4ae0a2cc69b387876973f88

Rahul ( अवध )

तीखे को तीखा करे..करेले का घोल.. 
तीखे को मीठा करे..लड्डो गोल गोल..
गुस्से को गुसा कर..गुस्से वाले बोल.. 
गुस्से को कम करे..मीठा मीठा बोल.. 
मन में करवा बन के पर मीठा तू ना बोल.. 
दूर हो थोरी देर दुनिया से, मन में मिश्री घोल..
मन हो जाए मीठा.. फिर मीठा मीठा बोल

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile