Nojoto: Largest Storytelling Platform
gyanmudgal1578
  • 7Stories
  • 69Followers
  • 67Love
    0Views

Gyan mudgal

Physicist

  • Popular
  • Latest
  • Video
1413fe9c3d3b530758f59f60819f4b01

Gyan mudgal

तुम कोई खूबसूरत कहानी थी जिसे मैं जी गया,
मगर मैं तुझे चाहने वाले किरदार ही में रह गया। #Functions_of_Universe
1413fe9c3d3b530758f59f60819f4b01

Gyan mudgal

इस सियासत के नुमाइंदे वादों से मुकर जाएंगे,
जैसे ये  साल गुजरा है, और भी गुजर जाएंगे।।

बना लिए हैं ख़्वाबों के कच्चे मकां आँखों में,
किसी रोज आँसुओ के सैलाब में बह जाएंगे।।

सुना है, गाँव मे अमरूद डालों पे पक रहें हैं,
अच्छी कीमत के लिए अब वो शहर जाएंगे।।

यार तू मुझसे इस क़दर मोहब्बत ना बढा,
वरना तेरी रगों में जुनूँ बनके ठहर जाएंगे।।

 #NojotoQuote #newyear #hindi #urdu Parul Gujjar Sanjay Kumar Bishu Kumar Mandal Suman Kumar Nutan Kumari

#newyear #Hindi #urdu Parul Gujjar Sanjay Kumar Bishu Kumar Mandal Suman Kumar Nutan Kumari

1413fe9c3d3b530758f59f60819f4b01

Gyan mudgal

किसी की नाक पकडूँगा, किसी के गाल खींचूंगा,
मारूँगा होले से तमाचा,तो तुम याद आओगे।।

खेलूँगा जम के जब होली, बनाऊंगा या फिर रंगोली,
फोडूंगा दीवाली के पटाखे, तो तुम याद आओगे।।

किसी गाने पे नाचूँगा, या गाना साथ गाऊंगा,
सुनाऊँगा जब कोई नई धुन, तो तुम याद आओगे।।

किसी से बेवजह झगडुंगा, या ठहाके साथ मारूँगा।
किसी की बात समझूँगा तो तुम याद आओगे।।

मेरी हर आती-जाती साँसों में समायी हो तुम,
मैं एक दिन साँसे छोड़ जाऊंगा तो तुम याद आओगे।।
 #NojotoQuote

1413fe9c3d3b530758f59f60819f4b01

Gyan mudgal

मेरी भी ख़्वाहिश है किसी रोज तुझे देखूँ,
मिलूँ नही, क्यूंकि तुमसे बात करते वक़्त मैं खुद को संभाल नहीं पाऊंगा,
सच तो ये है कि मैं कुछ का कुछ और बोल जाऊंगा,
थोड़ा हकला जाऊंगा, थोड़ा बड़बड़ा जाऊंगा पर
बात नही कर पाऊंगा।
इसलिए बस देखना है तुमको, और गुजर जाना है तुम्हारे पास से, जैसे कि कोई हवा का झौंका हो।।
 #NojotoQuote #terimeribaatein #love #nazm #quote #ishq
1413fe9c3d3b530758f59f60819f4b01

Gyan mudgal

दूर एक वीरां सी जगह है मेरे दिल के कोने में,
जहाँ हिफाज़त से छुपाया हुआ है नाम तिरा।

ढूँढ रहा हूँ मुद्दतों से जिसे,लगता है
बादलों की ओट लिए बैठा हुआ है चाँद मेरा। #NojotoQuote #love #terimeribaatein #ishq #yaad #hindi
1413fe9c3d3b530758f59f60819f4b01

Gyan mudgal

क्या मुमकिन हैं कि वहाँ मंदिर और मस्जिद साथ बन जायें,
इधर झुका दे सर उसके आगे, उधर इबादत में हाथ उठ जाये।।

वो वक़्त भी क्या रहेगा इक दफ़ा सोच के देखो,
इधर हो मंगला की आरती तो उधर सुबह की अज़ान हो जाये।।

कायम होगा सरहदों पर अमन भी उस रोज़,
गर हिन्दू मुसलमां को छोड़ कर सब इंसान हो जायें।।

 #NojotoQuote #hindi #urdu #duaa #indian
1413fe9c3d3b530758f59f60819f4b01

Gyan mudgal

हो एक मुकम्मल रात और उसमें हमारा जागते रहना,
तेरी ज़ुल्फ़ों को सवारूँ मैं,तू मेरे बाल बिगाड़ते रहना।।

औऱ कुछ ना हो मुमकिन तो आसमाँ-जमीं बन जाये हम,
उनका काम है  बस एक-दूजे को ताकते रहना।।
 
इज्जत किरदार से और दौलत पसीने से मिला करती है,
फिर क्यूँ खुदा के दर पे जाके,बस इन्हीं को माँगते रहना।।

 #NojotoQuote #love #terimeribaatein


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile