Nojoto: Largest Storytelling Platform
abhisheksonwani6067
  • 15Stories
  • 59Followers
  • 118Love
    0Views

Abhishek Sonwani

my name is @bhishek sonwani i live in MALIHABAD (famous of India for mango)

www.abhisonwani

  • Popular
  • Latest
  • Video
1441ab8d356dfa5cbe6d5c0b091d1fff

Abhishek Sonwani

इश्क़ क्या होता है ये कौन बताएगा हमसे भुलाया नही जाता एक वक्त का प्यार ,
लोग जिगर वाले हैं 
जो हर रोज एक नई महबूब बना लेते है



sonwani हमारी अधूरी कहानी

हमारी अधूरी कहानी

1441ab8d356dfa5cbe6d5c0b091d1fff

Abhishek Sonwani

क्या खता थी हमारी  सारी रात न सोये हम रातों को उठकर
कितना रोये हम,
बस एक बार मेरा कसूर बता दे रब्बा
इतना प्यार करके भी क्या ,
ना किसी के हुए हम।।

1441ab8d356dfa5cbe6d5c0b091d1fff

Abhishek Sonwani

मुझे ये दिल की बीमारी न होती...



अगर तू इतनी प्यारी न होती
। 💔

💔

1441ab8d356dfa5cbe6d5c0b091d1fff

Abhishek Sonwani

ख़याल Dartay hai galti karnay say lekin ,sahi karna  nhi chahtay, dartay hai hum uss dard say  lekin sahna nhi chahtay
 Ye zindagi waqt ki mohtaz hai dosto
Jiskay sath hum rahna nhi chahtay, 
Naa janay woo waqt kab ayay gaa, 
Jab mujhsay mera sab kuch lay jayay gaa, 
 Jatay waqt mujhay apni ahmiyat sikha jayay gaa! 
Naa janay woo waqt kab ayay gaa? 
Priya!#! ख्याल आज का

ख्याल आज का

1441ab8d356dfa5cbe6d5c0b091d1fff

Abhishek Sonwani

अश्क़ वो बिछड़ गयी मुझसे
मुट्ठी से फिसलती रेत की तरह,


मैं हुआ तन्हा इस कदर
किसी कटी फसल खेत की तरह।। तन्हा

तन्हा

1441ab8d356dfa5cbe6d5c0b091d1fff

Abhishek Sonwani

ख़ामोशी  तू हुई इस कदर मुझसे खामोश ,
कि जिंदगी में तन्हा मैं हो गया।

तेरी तन्हाईयो का तो न पता 

न ही तेरी खामोशी का पता ।।

तेरी तन्हाइयो और खामोशी की वजह मैं ना हूँ ,
ये तो तुम भी जानती हो

इतना तो मुझे भी यकीन हैं।।

यही यकीन अगर उसको भी होता ,
कम्बख्त आज वो खामोश ही न होती।। खामोशी

खामोशी

1441ab8d356dfa5cbe6d5c0b091d1fff

Abhishek Sonwani

तेरी जुदाई का एहसास अब सहा नहीं जाता
बिना तेरे अब मुझसे दूर रहा नही जाता

💘
👫



,
वो हुई इस क़दर मुझसे दूर
उसे खुद ना पता,



आज मुझसे वो फिर कहती है
यार अब तुम बिन जिया नही जाता। तुम बिन न जी सकूँगा👭

तुम बिन न जी सकूँगा👭

1441ab8d356dfa5cbe6d5c0b091d1fff

Abhishek Sonwani

वफ़ा आज किसी की दुआ की कमी है
तभी तो मेरी आँखों में नमी है.
कोई तो है जो भूल गया है मुझे  
पर उसके लिए मेरे दिल मे आज भी जगह
वहीं है । दिल की बात

दिल की बात

1441ab8d356dfa5cbe6d5c0b091d1fff

Abhishek Sonwani

रास्ते खुद बदल दिए उसने मुझसे दूर जाने के लिये 
अब खुद ही तरसेगी उस सड़क पर आने के लिये

मैंने भी उसे देखकर रास्ते बदल दिए
कोई नही मेरे रास्ते में आने के लिए

कुछ यूँ हुए इस कदर दूर दोनों
मन भी किया पास आने के लिए
काफी सालों बाद दोनों का मन हुआ 
उसी रास्ते पे आने के लिए दो दिल फिर पास हुए

दो दिल फिर पास हुए

1441ab8d356dfa5cbe6d5c0b091d1fff

Abhishek Sonwani

जब तक जिंदा हूँ तब तक तो हालचाल पूछ लिया करो
वरना ये तो मुझे भी पता है कि मिट्टी में मिलने के बाद
घर वाले भी भूल जाते हैं ।

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile