Nojoto: Largest Storytelling Platform
sanjayanand1177
  • 1.1KStories
  • 7Followers
  • 6Love
    0Views

Sanjay Anand

  • Popular
  • Latest
  • Video
154dbdfe6635c7ab9af1ea7c7ece4a38

Sanjay Anand

टूटे तारों का सा था,
वो मेरे लिए,
हर मुराद पूरी हो जाती थी,
उसे देखकर ।

अब ना जाने क्यों इन,
आंखों को वो,
नज़र नहीं आता ।
— % &

154dbdfe6635c7ab9af1ea7c7ece4a38

Sanjay Anand

दुनिया भर की दवा में भी, 
वो असर कहाँ है,

जितना एक नज़र भर के,
देखने में था उसके। — % &

154dbdfe6635c7ab9af1ea7c7ece4a38

Sanjay Anand

शिद्दत से मेरा,
चाहना उसको,
भाता था।
बस मैं ही,
उनकी कहानी का,
हिस्सा नहीं रहा।

154dbdfe6635c7ab9af1ea7c7ece4a38

Sanjay Anand

शिद्दत से मेरा,
चाहना उसको,
भाता था।
बस मैं ही,
उनकी कहानी का,
हिस्सा नहीं रहा।

154dbdfe6635c7ab9af1ea7c7ece4a38

Sanjay Anand

इंतजार की भी,
एक उम्र होती है,
जानता हूँ।

आज एक छोटी सी,
उम्मीद,
जो कितने वर्षों से,
संभाले रक्खी थी दिल से,

हल्की सी,
कुछ और दरक गई।
समय से हार के।

154dbdfe6635c7ab9af1ea7c7ece4a38

Sanjay Anand

दिल को,
ये जो सुकून सा,
मिल जाता है,
तेरे ख्यालो से...!
कैसे कह दूँ,
मेरा इश्क बेवजह है,
तुमसे.......!!

154dbdfe6635c7ab9af1ea7c7ece4a38

Sanjay Anand

कितना सुकुन मिलता है,
जब दोस्त और इश्क,
एक ही,
शख्स में मिल जाये।

और बदनसीबी ये,
वो इश्क भी ना निभाये,
और दोस्ती भी ठुकरा दे।

154dbdfe6635c7ab9af1ea7c7ece4a38

Sanjay Anand

पा भी तो नहीं पाए थे,
अभी ठीक से,
उसको।

फिर भी, 
ना जाने क्यों,
उसको,
खोने का डर हर वक्त,
सताता रहता है।

154dbdfe6635c7ab9af1ea7c7ece4a38

Sanjay Anand

करीब ...बहुत करीब,
आकर तेरा,
चला जाना।

नदी किनारे के,
आकर कश्ती की पतवार का,
हाथों से छूट जाना।

154dbdfe6635c7ab9af1ea7c7ece4a38

Sanjay Anand

कमियां बहुत होंगी,
मुझमें,
इससे इंकार,
कब किया मैंने।

एक कमजोरी,
बस है मेरी,
वो,
यकीनन तुम हो।

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile