Nojoto: Largest Storytelling Platform
sharanrai7883
  • 34Stories
  • 30Followers
  • 268Love
    270Views

Sharan Rai 😍

High heel 👠te high standard😎. 👉follow me on Instagram:- sharanrai71

  • Popular
  • Latest
  • Video
15f4cb977bc0d397a614cbad32820718

Sharan Rai 😍

ਗੁਰੂ/ਅਧਿਆਪਕ

ਕੀ ਸਿਫਤ ਕਰਾਂ ਮੈਂ ਇੱਕ ਗੁਰੂੁ ਦੀ
ਸੱਭ ਅਲਫਾਜ ਫਿੱਕੇ ਪੈ ਜਾਂਦੇ
ਜੱਦ ਲਿੱਖਣ ਬੈਠਾ ਮੈਂ ਸਿਫਤ ਗੁਰੂ ਦੀ
ਕਾਗਜ ਤੇ ਵਰਕੇ ਘੱਟ ਪੈ ਜਾਂਦੇ
ਗੁਰੂ ਫੁੱਲ ੳੁਸ ਗੁਲਜਾਰ ਦਾ
ਜਿਸ ਦੀ ਮਹਿਕ ਸੱਭ ਨੂੰ ਨਿਖਾਰਦੀ
ਗੁਰੂ ੳੁਸ ਜੁੰਗਨੂ ਜਿਹਾ 
ਜੋ ਅੰਧਿਕਾਰ ਵਿੱਚ ਅਾਸ ਦੀ ਕਿਰਨ ਦਿੱਖੳੁਦਾ..
ਗੁਰੂ ਦੀਵੇ ਦੀ ੳੁਸ ਲੋਹ ਜਿਹਾ 
ਜੋ ਖੁਦ ਜੱਲ ,ਜਿੰਦਗੀ ਨੂੰ ਚੱਮਕਾੳੁਦਾ..
ਕੀ ਸਿਫਤ ਕਰਾਂ ਮੈਂ ਇੱਕ ਗੁਰੂੁ ਦੀ
ਸੱਭ ਅਲਫਾਜ ਫਿੱਕੇ ਪੈ ਜਾਂਦੇ
ਜੱਦ ਲਿੱਖਣ ਬੈਠਾ ਮੈਂ ਸਿਫਤ ਗੁਰੂ ਦੀ 
 ਕਾਗਜ ਤੇ ਵਰਕੇ ਘੱਟ ਪੈ ਜਾਂਦੇ 
  
  Written by Amandeep kaur #teachersday2020
15f4cb977bc0d397a614cbad32820718

Sharan Rai 😍

जो रिश्ते गहरे होते हैं, 
वो अपनेपन का 
शोर नहीं मचाते। 




👉S. ₹@; #LookingDeep
15f4cb977bc0d397a614cbad32820718

Sharan Rai 😍

जो कदर ना करे 
उसे बाइज्जत बेदखल 
कर देना बेहतर है। 




👉S. ₹@; strongness lies in loneliness.

strongness lies in loneliness.

15f4cb977bc0d397a614cbad32820718

Sharan Rai 😍

खुदा कहता है ए बन्दे
मेरे बनाये हर बन्दे से प्यार करो
ना धर्म ,ना जात का भेदभाव करो
जब प्यार करें तो 
उसीके बनाये बन्दे कहते हैं
अब इस  प्यार को इंकार करो । 


👉S. ₹@; Broken

Broken

15f4cb977bc0d397a614cbad32820718

Sharan Rai 😍

कुछ लोग कभी नहीं बदलते
बस हमेशा जहर  ही हैं उगलते
आतिश की चिंगारी  खुद लगाकर 
अब उसी आग में ही हैं खुद जलते । 
कुछ लोग कभी नहीं बदलते
कुछ लोग इतना निचे  गिर जाते हैं कि
धरती  पर ही बौझ है  बनते
गुजारिश है हर माँ की कोख से कि-
जन्म ही नहीं संसकार से है बच्चे पनपते
कुछ और हो ना हो -
मगर संसकार और शब्दों के लहजे की
तालिम देना ना भूलें
क्योंकि अच्छे वृक्ष की डालियों पर ही है-
इंसानियत के झूले झूलते । 


👉S. ₹@; dunia k roz rang badalte hai

dunia k roz rang badalte hai

15f4cb977bc0d397a614cbad32820718

Sharan Rai 😍

"हौसलों की उड़ान "

   खुले आसमां मे.... 
सपनों की उड़ान भरो... 
पतंग की जैसी थाम के डोर.. 
आसमां मे उड़ान भरो... 

हौसलो की डोर को तू ले पकड़.. 
मन मे हिम्मत को तू ले जकड़... 
पाना है तुझे लक्ष्य अपना.. 
फैला के हाथ, तोड़ के बंधन.. 
एक लंबी सी उड़ान भरो... 

कर मजबूत तू खुद का हौसला.. 
तोड़ हिम्मत, बिखर कर मत बौखलाना.... 
रख विश्वास खुद पर, रख तू हौसला... 
थाम तू डोर लक्ष्य की आसमां मे है लहराना... 
पहुंचना है शिखर तक बड़ी  सी उड़ान भरो... 

चले मुसाफ़िर राह पर.. 
तो मंजिल को भी पार कर.. 
कई पत्थरों से टकराना है.. 
तो कई चट्टानों को भी हराना है.. 
थाम तू हौसलो की डोर फिर से उड़ान भरो.... 

राह मे आऐ अनेक मुसीबत.. 
जाना ना राह मे अटक... 
डटकर मुसीबतों का कर  सामना... 
तू मंजिल से जाना ना भटक.. 
मंजिल की तरफ बढ़ते चलो.. 
हौसलो मे उडान भरो.. 

दुनिया की इस भीड़ मे... 
देखा -देख कई तू खो मत जाना.. 
अपशब्द बोलना तू दुनिया की फितरत मे.. 
कर अनसुना तू मंजिल की ओर बढ़ जाना... 
हिम्मत की थाम डोर.. 
उँची सी उडान भरो... 

चमकना ही है तो सूरज सा 
बनकर आसमां मे चमकना सीखो.. 
खटकना ही है तो लोगों की 
नजरों मे नही दिल मे धड़कना सीखो... 
रख विशवास तुम अासमां मे उड़ान भरो... 

पल भर का है यह अंधेरा... 
फिर सुबह सुहानी आएेगी... 
मिट जाऐगा हर गम तेरा.. 
फिर मंजिल तेरी आऐगी... 

हौसलो मे उड़ान भरो... 
खुद मे विश्वास करो.. 
मंजिल की ओर बढ़ते चलो.. 
खुले आसमां मे.. 
लंबी सी उड़ान भरो.... #InspireThroughWriting
15f4cb977bc0d397a614cbad32820718

Sharan Rai 😍

वो सब आस्तिक  हैं, 
 नास्तिक    नहीं
 जो --
अपने  माँ-बाप  की बंदगी करते हैं॥





👉S.₹@; #parents ❤😘

#PARENTS ❤😘

15f4cb977bc0d397a614cbad32820718

Sharan Rai 😍

"लड़की होना असान नहीं "

इक लड़की हमेशा अकेली होती है, 
हमेशा खुशियों की मोहताज होती है, 

ना मरजी से  उठ पाती है, 
ना खुशी से पढ पाती है, 
कहते हैं लोग -लड़की जो है, 

बस कहने को ही हुआ है सोच में परिवर्तन, 
 कभी  दिल से नहीं उसे  मानते  अपना, 
जिती है फिर वो - बस  दूसरों के हिसाब से, 
फना कर के खुद का  सपना! 

हाँ  , कोई कभी समझ नहीं सकता
 एक लड़की को -
उसकी जिंदगी की डोर कोई और जो थामे  है! 

उस से अलफ़ाज़ों  के लहजे में
एहतियात  की मुंतज़िर की जाती है, 
और हर लड़की उस रब से 
सबर की मुख़्तसर फरयाद करती  है॥

👉S.₹@; #darkness girls life

#darkness girls life

15f4cb977bc0d397a614cbad32820718

Sharan Rai 😍

अगर सब कुछ मिल जाएगा जिंदगी में, 
तो तमन्ना किसकी करोगे , 
कुछ अधुरी खवाहिशे , ही
तो जिंदगी में मजा देती है!! 





👉S.₹@; #😍#Adhuri khani

#😍#Adhuri khani

15f4cb977bc0d397a614cbad32820718

Sharan Rai 😍

अगर सब कुछ मिल जाएगा जिंदगी में, 
तो तमन्ना किसकी करोगे , 
कुछ अधुरी खवाहिशे , ही
तो जिंदगी में मजा देती है!! 





👉S.₹@; #😍#Adhuri khani

#😍#Adhuri khani

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile