Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser7751346339
  • 232Stories
  • 370Followers
  • 1.6KLove
    266Views

WildSudhirAarya

मेरे मुस्कुराने की की वजह आप हो,चुप रहूँ तो सुकून आप हो,लब शान्त है कि मेरे पास आप हो,मै आपका हूँ मेरे सरताज आप हो |आप ही हो कृष्णा मेरे सिर्फ आप,,,यकीनन् सच|||||||||

  • Popular
  • Latest
  • Video
1628892ebe41ac90e9da21e337473b55

WildSudhirAarya

खिताबी उम्मीदें  हम किसी से रखते नहीं जनाब,
उस बदलते शख्स का हम कभी करते नहीं ख्वाब।
उस मिश्रित हवा को आखिर वह जाने दो तुम अभी,
नहीं आई खुशबू इसमें कि है कोई खिला हुआ गुलाब।
✍️WildSudhirAarya

©WildSudhirAarya उम्मीद का खिताब

#MorningTea

उम्मीद का खिताब #MorningTea #कविता

1628892ebe41ac90e9da21e337473b55

WildSudhirAarya

हर सुबह यह अंदाज आता है हर रोज,
बे वजह है तेरी यादों का वह गीतफरोश।
तमन्ना है कि आप को याद करने की जरूरत ही न पडे,
आपकी खिदमत में ही खुले मेरे होश........
✍️WildSudhirAarya

©WildSudhirAarya यादों के गीतफरोश.......

#Bhaidooj  C.p. Gupta Amit Kumar Yadav kriss.writes  Jaislline💕 pooja negi#

यादों के गीतफरोश....... #Bhaidooj C.p. Gupta Amit Kumar Yadav kriss.writes Jaislline💕 pooja negi# #कविता

1628892ebe41ac90e9da21e337473b55

WildSudhirAarya

तेरे दरबार में हर बार सर झुकाने मैं आऊं,
तू अगर दे खुशियां तब मैं भी  मुस्कुराऊं।।
कौन कहता है कि तेरे दर से कोई खाली लौटा,
भरे मेरी ना भी झोली तेरे दर फिर भी मैं आऊं।।
wild Sudhir Aarya

©आर्य सुधीर कुमार mankadarbar

#navratri2020
1628892ebe41ac90e9da21e337473b55

WildSudhirAarya

यह वक्त की धारा है साथियों,
कभी सपना तुम्हारा था मैं साथियों।
मुझ में बैठ नजरें नीचे झुका के,
अपने प्रिय को तुम हाथ हिला के,
मेरी खिड़की पर महसूस किया करते ,
मेरे साथ जमीन से उड़कर के,
यादों का समंदर लहरों को भेज कर,
लौट जाता है मुझको यूं ही छूकर के।।
            ✍️आर्य सुधीर वक्त की धारा

वक्त की धारा #शायरी

1628892ebe41ac90e9da21e337473b55

WildSudhirAarya

हर सुबह यह ख्वाब,
आता है इस जगह,
खुश नसीब है वो,
जिन्हें भारतीय जगह।। खुशनसीब हैं

खुशनसीब हैं

1628892ebe41ac90e9da21e337473b55

WildSudhirAarya

राष्ट्रीय युवा दिवस की अनंत शुभकामनाएं,

युवा सोच युवा जोश, युवा ही हो आपका हृदय,
युवाओं के बीच की दुनियां, अब हो जाए संगीतमय।
धड़कन भी हो युवा, सांसे भी अब युवा हो जाए,
पाषाण हृदय भी पिघलकर,थोड़ा भी युवा हो जायें।। राष्ट्रीय युवा दिवस

राष्ट्रीय युवा दिवस

1628892ebe41ac90e9da21e337473b55

WildSudhirAarya

क्या खता है इस दुनिया में हंसना जहां महफूज नहीं।

क्या खता है मेरी चाहत में जिसे चाहा मुझसे दूर रही।।

एक वक्त था जिंदगी में हंसना

तब हंसने का मतलब व्यर्थ रहा #Vo_Call
1628892ebe41ac90e9da21e337473b55

WildSudhirAarya

मैं कहने ही वाला था, पर वो मेरी आंख खुल गई हकीकत की दुनिया में आ गया मैं यकीन नहीं कर पा रहा था कि सपनों की दुनिया में मैं कहां खो गया था मैं डूब सा गया था खुद पर घुटन महसूस कर रहा था।
सपने में मैं किसी और का होने जा रहा था पर सपने तो सपने होते हैं ना जब हकीकत की दुनिया में आ जाना होता तो सपने कितनी दूर चले जाते हैं ऐसा लगता है कि उन सपनों का हकीकत से कोई वास्ता ही नहीं है लेकिन फर्क सिर्फ इतना है कि सपने आंख खोलने के बाद नहीं देखे जा सकते। #Adhuri_baat
1628892ebe41ac90e9da21e337473b55

WildSudhirAarya

मैं सुबह जागकर भागा , जा पहुंचा उसके घर पर,
बंद थे दरवाजे मैं खड़ा हो गया उस घर के कॉर्नर पर।
कोहरा छाया हुआ था कुछ भी नहीं दिख रहा था,
पर नींद उसकी आंखों में भी कहां थी,
वह बेचैन सी कमरे में टहल रही थी।
कि अचानक उसने खिड़की खोली,
मुझे देख कर बोली तुम यहां अभी।
कहां कब से तुम्हारा इंतजार कर रहा हूं,
मैं चुप हो गया जब बोली एक बजा है अभी। #Sard_subh_ki_mulakat  irslan khan Ritika suryavanshi pooja negi# Dev maurya Pranshi Singh

#Sard_subh_ki_mulakat irslan khan Ritika suryavanshi pooja negi# Dev maurya Pranshi Singh #शायरी

1628892ebe41ac90e9da21e337473b55

WildSudhirAarya

हमे खुद से भी ज्यादा याद करते हो

हमे खुद से भी ज्यादा याद करते हो

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile