Nojoto: Largest Storytelling Platform
ashutoshgarg9257
  • 27Stories
  • 243Followers
  • 505Love
    513Views

Ashutosh Garg

  • Popular
  • Latest
  • Video
16703d24fd5a555b32e08403f5f4748a

Ashutosh Garg

इज्जत देनी है तो आंखो से दीजिए जनाब ,
हिजाब में क्या रखा है ,
सम्मान हर नारी की होनी चाहिए   ,
हिंदू मुसलमान में क्या रखा है ||

©Ashutosh Garg #hijab
16703d24fd5a555b32e08403f5f4748a

Ashutosh Garg

शिव जैसी  तपस्या सती सा त्याग ❣️
हर जन्म में मिले उनको करुणावतार 🚩

महाशिवरात्रि की शुभकामना 🙏

©Ashutosh Garg #महाशिवरात्री
16703d24fd5a555b32e08403f5f4748a

Ashutosh Garg

💗

#UnlockSecrets
16703d24fd5a555b32e08403f5f4748a

Ashutosh Garg

मुझे ना जाना काशी बनारस 
ना जाना मुझको कोई धाम !

मेरे दिल में बसता है  ,    
मेरा अजगैबीनाथ धाम ||♥️

©Ashutosh Garg
16703d24fd5a555b32e08403f5f4748a

Ashutosh Garg

कुछ अपनो ने ही गंध मचाई थी 
शहर सारा मेरे विरुद्ध हुआ
क्या अपना क्या बेगाना धीरे धीरे मैं सबसे दूर हुआ
लगा कुछ पल के लिए शहर में अपना कोई बचा नही 

उस वक्त किसी ने हाथ मेरा थामा था 
एक अकेले मेरे लिए 100 को उसने ठोकर मार था 
निज सहोदर से बढ़ कर है वो मेरा 
मेरे लिए हर मुश्किल से टकराया था
वो सहसा कर्ण सा मेरे जीवन मे आया था 
हर फैसले में वो मेरा साथ निभाया था 
कृष्ण सा उसने जीवन का सार बताया था ।

है सारथी सा वो अब भी मेरे ,
इसलिए तो मै अर्जुन से मतवाला हूँ ||

©Ashutosh Garg #FriendshipDay
16703d24fd5a555b32e08403f5f4748a

Ashutosh Garg

मैं  हार नहीं मानूंगा 
 मैं  रार नहीं ठानूंगा  ,
तुम कोशिश कर लो कितना भी 
मैं  खुद्दारी  की सरहद नहीं लांघूँगा 
हक़ तो छोरो मैं  अधिकार नहीं मानूंगा 
 कर लो  तुम कितनी भी कोशिशे हजार 
 मैं  तुमको परवर्दिगार नहीं मानूंगा //

©Ashutosh Garg #walkingalone
16703d24fd5a555b32e08403f5f4748a

Ashutosh Garg

10000 के मोबाईल के साथ एक पिस्तौल भी देदो उन बेटी के हाथों में 
जहां गंदी नजर उठे 6की 6 उतार दे दरिंदो की छाती में !

©Ashutosh Garg #Stoprape
16703d24fd5a555b32e08403f5f4748a

Ashutosh Garg

मेरे हर शब्द के अर्थ में तुम ,                 
मेरी कहानी के किताबो के हर पन्नो में  तुम ,                                  
मेरे अच्छे बुरे हर ख्वाबो में तुम ,       
ए-दोस्त जिंदगी और संघर्षों के बीच भी तुम,                     
                    मेरे वजूद से श्मशान तक भी तुम ,                     

      तेरे लिए तो अपनी सांसे भी वार जाऊंगा,         
तेरी वन्दगी के लिए हर मंदिर में सजदा कर जाऊंगा,      
कुछ इस तरह तेरे सहारे मैं इस दुनियां को छोड़ के चला जाऊंगा ।।   
Happy Friendship Day
                                                              
                                                                    :-आशुतोष गर्ग   

 #happyfriendshipday
16703d24fd5a555b32e08403f5f4748a

Ashutosh Garg

हर बिहारी का एक ही सपना होता है कि उनके
 पिता जी करेजा ठोक के कहे हमार लड़का  ऑफिसर है ।
                                          :- एक बिहारी #बिहारी_बाबू
16703d24fd5a555b32e08403f5f4748a

Ashutosh Garg

#सावन
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile