Nojoto: Largest Storytelling Platform
pankajkhandelwal2128
  • 11Stories
  • 7Followers
  • 71Love
    4.0KViews

Pankaj Khandelwal

  • Popular
  • Latest
  • Video
16aa8f78461111b6acafa3e4a6509fd6

Pankaj Khandelwal

रंगो की बात हो
खुशियों से मुलाकात हो
एक दूसरे का साथ हो
प्यार की बरसात हो
मस्ती के रंग में
होली का त्योहार हो

©Pankaj Khandelwal
  #होली
16aa8f78461111b6acafa3e4a6509fd6

Pankaj Khandelwal

ना दे पाये फूल तुम्हे
न ही दी चॉकलेट
टेडी भी हमसे घूम गया
आलिंगन को तुम्हारे हम तरसे
रह गया अहसास अधूरा
तुम्हारे होंठों के स्पर्श का
वादा भले ही न किया हमने लेकिन
प्यार से दिल भरा है मेरा
इजहार करने में शायद हो संकोच
पर जान ले दिल की बात ये
प्यार तो तू ही है मेरा 
नाम स्वरूप हो तुम अपने
करती उजाला हो जीवन मे
डूबा रहू बस मैं इसमे
यही एक तमन्ना है

©Pankaj Khandelwal
  #Love #express
16aa8f78461111b6acafa3e4a6509fd6

Pankaj Khandelwal

देखो ना इस रात को
कितना डराती है मुझे
अकेलेपन का अहसास
कितना कराती है मुझे
करवटे बदलते बदलते
कहां कटती है ये रात
पल पल आते ख्यालों से
लड़ते लड़ते थक गया हु
खुद से बाते करते करते
शायद पक गया हु
काश कोई साथ हो
हमदम कोई पास हो
आशा की लो कल जायेगी
जिंदगी मेरी भी सुधर जायेगी

©Pankaj Khandelwal
  #Love #lonely #Life

Love #lonely Life #लव

16aa8f78461111b6acafa3e4a6509fd6

Pankaj Khandelwal

न मंजिल की खबर है
न समय का पता है
पर कदम है
कि रुकते नहीं
मौसम भी दिखा रहा है
अपनी रंगत आज
लेकिन इरादो को
कौन थाम सका है
एक सोच लिए जा रही है
अनजानी राहों पर
शायद वही अपना मुकाम होगा

©Pankaj Khandelwal
  #जीवन #अनजानरास्ते
#मंजिल_की_चाहत
16aa8f78461111b6acafa3e4a6509fd6

Pankaj Khandelwal

एक कसक सी है मन में
लेकिन आस अभी बाकी है
दिल में लगी आग को
जो बुझा दे
प्यार की ऐसी बरसात
अभी बाकी है
भीगना चाहता हु मै भी
एहसासो को ऐसी बारिश में
बस तलाश एक अदद साथी की
अभी बाकी है

©Pankaj Khandelwal
  #प्यार_का_मौसम #तलाशजारीहै
16aa8f78461111b6acafa3e4a6509fd6

Pankaj Khandelwal

हम तेरे है
क्या ये कम नही,
तेरी चाहत में
सब लूटा बैठे
क्या ये कम नही
क्यों आज इम्तहान
लेना चाहती हो मेरा
मेरी आंखो की गहराइयों में
एक बार डूब कर देख लो 
फिर कभी न सोचोगी
लेने का इम्तिहान मेरा

©Pankaj Khandelwal
16aa8f78461111b6acafa3e4a6509fd6

Pankaj Khandelwal

ऊंगली पकड़कर जिसे चलना सिखाया
आज हाथ वो छोड़ चली
उड़ गई पापा की परी
लगाकर पंख अपने सपनो को
यू खड़ा देख रहा मैं
खुशियों के आंसू पीये
जीवन चक्र का सत्य है ये
एक दिन तो ये होना है
प्यार की सीमा नहीं कोई
बस बंधन में मत बांधो तुम
जी ले बेटी जिंदगी अपनी
है सबका आशीष तुझे
हो सब सपने पूरे तेरे
यही सबकी ख्वाइश है

©Pankaj Khandelwal #Daughters
16aa8f78461111b6acafa3e4a6509fd6

Pankaj Khandelwal

हर रात का ये हाल है
बस तेरा ही ख्याल है
ढलते सूरज के साथ
बढ़ती जाती है बैचेनी मेरी
और जब रात अपने
 शबाब पर होती है
मेरे नैन और चैन
भी कहां सोते है
हर लम्हे,हर पल में
सिर्फ तू ही तू  है

©Pankaj Khandelwal
16aa8f78461111b6acafa3e4a6509fd6

Pankaj Khandelwal

चांदनी रात होने को है
तेरा दीदार होने को है
बैठे है चकोर की तरह
यू टकटकी लगाय
तेरी चौखट की ओर
कब तू बाहर आए
और मेरे नैनो को सुकन आ जाए
हर दिन की दास्तान ये
वो ढलती शाम में तेरा घर से निकलना
बालो में ऊंगली घुमाते तिरछी नजरों से हमे देखना..हा यही तो प्यार है

©Pankaj Khandelwal
16aa8f78461111b6acafa3e4a6509fd6

Pankaj Khandelwal


दोस्तो से मिलने का ये 
नया ठिकाना बन गया
कर ले मन की बात
ऐसा आशियाना बन गया
उठा कर कलम लिख दो 
जो आज दिल में आया है
शब्दो से परिचय का
 ये नया बहाना बन गया

©Pankaj Khandelwal
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile