Nojoto: Largest Storytelling Platform
harshitkashyap8683
  • 127Stories
  • 0Followers
  • 0Love
    0Views

Harshit kashyap

  • Popular
  • Latest
  • Video
174516329c5ce5f2d8addcf13912c00a

Harshit kashyap

खामोश लहज़े,
अनकहे अल्फाज़...
गर सुन ने का मन हो,
तो बयाँ करे अंदाज़।।
     खामोश लहज़े,
अनकहे अल्फाज़...
गर सुन ने का मन हो,
तो बयाँ करे अंदाज़।।

©हर्षित कश्यप

#harshnaama  #harshitkashyap #hindi #silence #yqdidi #yqbaba #yqhindi

खामोश लहज़े, अनकहे अल्फाज़... गर सुन ने का मन हो, तो बयाँ करे अंदाज़।। ©हर्षित कश्यप #harshnaama #harshitkashyap #Hindi #Silence #yqdidi #yqbaba #yqhindi

0 Love

174516329c5ce5f2d8addcf13912c00a

Harshit kashyap

साफ आईने को कर रहा था,
आँसू आँखों में भरे थे। साफ आईने को कर रहा था,
आँसू आँखों में भरे थे।

©हर्षित कश्यप

#harshnaama #harshitkashyap #harshit   #yqdidi #yqbaba #yqquotes #yqhindi #instawriters

साफ आईने को कर रहा था, आँसू आँखों में भरे थे। ©हर्षित कश्यप #harshnaama #harshitkashyap #Harshit #yqdidi #yqbaba #yqquotes #yqhindi #instawriters

0 Love

174516329c5ce5f2d8addcf13912c00a

Harshit kashyap

शिकायतों की ज़िक्र
और नींद की फिक्र
अब नहीं होता हमसे। शिकायतों के ज़िक्र
और नींद की फिक्र
अब नहीं होता हमसे।

©हर्षित कश्यप

#yqdidi #yqbaba #yqquotes #yqhindi #harshnaama #harshit #instagram

शिकायतों के ज़िक्र और नींद की फिक्र अब नहीं होता हमसे। ©हर्षित कश्यप #yqdidi #yqbaba #yqquotes #yqhindi #harshnaama #Harshit #Instagram

0 Love

174516329c5ce5f2d8addcf13912c00a

Harshit kashyap

मासूम वक़्त की नज़ाकत,
रोज है इस ज़िन्दगी में,
हज़ारों पहेलियों की सजावट। मासूम वक़्त की नज़ाकत,
रोज है इस ज़िन्दगी में,
हज़ारों पहेलियों की सजावट।

©हर्षित कश्यप

#yqdidi #yqbaba #yqquotes #yqhindi #harshnaama #harshit

मासूम वक़्त की नज़ाकत, रोज है इस ज़िन्दगी में, हज़ारों पहेलियों की सजावट। ©हर्षित कश्यप #yqdidi #yqbaba #yqquotes #yqhindi #harshnaama #Harshit

0 Love

174516329c5ce5f2d8addcf13912c00a

Harshit kashyap

माँ चाहती है,
बालों को तेल लगा 
उसे कंघी कर सजा देना।
अपने छोटे से संतान को
अपना राजकुमार बना देना।
माँ चाहती है कि,
ना लगे नज़र किसी की
इसलिए माथे पर काला, बड़ा,
काजल का टीका लगा देना।
हो शक्तिशाली मेरा लाल
इसलिए लाल तेल से नहला देना।
माँ चाहती है कि
ना आए कभी कोई कष्ट
उसके नन्हे से जान पर
इसलिए खुद हर दुख का सामना कर
सुख के सागर में सुला देना।
माँ तो चाहती है..... माँ चाहती है,
बालों को तेल लगा 
उसे कंघी कर सजा देना।
अपने छोटे से संतान को
अपना राजकुमार बना देना।
माँ चाहती है कि,
ना लगे नज़र किसी की
इसलिए माथे पर काला, बड़ा,

माँ चाहती है, बालों को तेल लगा उसे कंघी कर सजा देना। अपने छोटे से संतान को अपना राजकुमार बना देना। माँ चाहती है कि, ना लगे नज़र किसी की इसलिए माथे पर काला, बड़ा, #Hindi #MothersDay #yqbaba #yqdidi #yqhindi #yqquotes #harshnaama #harshitkashyap

0 Love

174516329c5ce5f2d8addcf13912c00a

Harshit kashyap

क्या कहें जीवन जासूसों का
जिन्हें ढूंढते हैं, उनसे ही छिपते हैं।
वो कहने को तो साथ हैं,
पर मूड के देखो तो,
कभी नहीं दिखते हैं।
क्या कहें इन जासूसों का,
हमारे हो कर,
हमारे ही पीठ पीछे,
हमारे ही बारे में,
किसी और के पास जा चीखते हैं। क्या कहें जीवन जासूसों का
जिन्हें ढूंढते हैं, उनसे ही छिपते हैं।
वो कहने को तो साथ हैं,
पर मूड के देखो तो,
कभी नहीं दिखते हैं।
क्या कहें इन जासूसों का,
हमारे हो कर,
हमारे ही पीठ पीछे,

क्या कहें जीवन जासूसों का जिन्हें ढूंढते हैं, उनसे ही छिपते हैं। वो कहने को तो साथ हैं, पर मूड के देखो तो, कभी नहीं दिखते हैं। क्या कहें इन जासूसों का, हमारे हो कर, हमारे ही पीठ पीछे, #yqbaba #yqdidi #yqhindi #yqquotes

0 Love

174516329c5ce5f2d8addcf13912c00a

Harshit kashyap

लम्बे अरसों बाद हुई मुलाकातें,
तोहफ़े में दिया तो सिर्फ वक़्त।
 लम्बे अरसों बाद हुई मुलाकातें,
तोहफ़े में दिया तो सिर्फ वक़्त।
©हर्षित कश्यप

#harshnaama #harshitkashyap #harshit   #yqdidi #yqbaba #yq

लम्बे अरसों बाद हुई मुलाकातें, तोहफ़े में दिया तो सिर्फ वक़्त। ©हर्षित कश्यप #harshnaama #harshitkashyap #Harshit #yqdidi #yqbaba #yq

0 Love

174516329c5ce5f2d8addcf13912c00a

Harshit kashyap

घर से दूर
कहीं शहर में
कई सहर मजबूर
ये होली आई है
मन ने कचोट सी खाई है
ये तड़प की गहराई है
हाए! ये कैसी होली आई है। घर से दूर
कहीं शहर में
कई सहर मजबूर
ये होली आई है
मन ने कचोट सी खाई है
ये तड़प की गहराई है
हाए! ये कैसी होली आई है।
©हर्षित कश्यप

घर से दूर कहीं शहर में कई सहर मजबूर ये होली आई है मन ने कचोट सी खाई है ये तड़प की गहराई है हाए! ये कैसी होली आई है। ©हर्षित कश्यप

0 Love

174516329c5ce5f2d8addcf13912c00a

Harshit kashyap

ना जाने कितनी बेड़ियों से गुजर के
तू नारी कहलाती है,
नानी, दादी, माँ, दोस्त, बहन, बन कर
हर रिश्ते बाखूब निभाती है।
गर आए आँच दामन पर,
तू माँ काली बन जाती है।
वाह रे! कोमल स्त्री,
तू कितने रूप दिखाती है।
कोई भी भेष हो तेरा,
बस संस्कार ही तो सिखाती है। 
सकल जगत के सृजन की क्षमता,
तुझमें ही पाई जाती है।
जब जब बढ़ा आतंक का मैल,
संहार कर तूने सबक भी सिखाती है।
हर रिश्तों के माले को पिरोकर,
ममतामई मोती कहलाती है।
बन कर गृहिणी तू,
हर घर में खुशियाँ लाती है।
तेरे माथे की तेज से तो,
हम सबमें ऊर्जा आती है।
क्या हीरे से तौलू  तुझे,
तू हीरे से ज्यादा चमक पाई है।
तू है इतनी शक्तिशाली,
ये अब तक समझ ना आई है।
कितना कुछ सह कर,
तू एक ' महिला ' कहलाई है।

 ना जाने कितनी बेड़ियों से गुजर के
तू नारी कहलाती है,
नानी, दादी, माँ, दोस्त, बहन, बन कर
हर रिश्ते बाखूब निभाती है।
गर आए आँच दामन पर,
तू माँ काली बन जाती है।
वाह रे! कोमल स्त्री,
तू कितने रूप दिखाती है।

ना जाने कितनी बेड़ियों से गुजर के तू नारी कहलाती है, नानी, दादी, माँ, दोस्त, बहन, बन कर हर रिश्ते बाखूब निभाती है। गर आए आँच दामन पर, तू माँ काली बन जाती है। वाह रे! कोमल स्त्री, तू कितने रूप दिखाती है।

0 Love

174516329c5ce5f2d8addcf13912c00a

Harshit kashyap

चलो आज अपने कहने वाले,
अपनों को,
अपनी ही,
याद दिलाते है,
क्या हुआ ,
हम ही थोड़े
बेशर्म बन जाते है। चलो आज अपने कहने वाले,
अपनों को,
अपनी ही,
याद दिलाते है,
क्या हुआ ,
हम ही थोड़े
बेशर्म बन जाते है।
©हर्षित कश्यप

चलो आज अपने कहने वाले, अपनों को, अपनी ही, याद दिलाते है, क्या हुआ , हम ही थोड़े बेशर्म बन जाते है। ©हर्षित कश्यप #Quote #Hindi #yqbaba #yqdidi #yqquotes #Harshit #harshnaama

0 Love

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile