Nojoto: Largest Storytelling Platform
nityasingh8525
  • 29Stories
  • 55Followers
  • 221Love
    519Views

Nitya Singh

हरफनमौला लड़की........

  • Popular
  • Latest
  • Video
17494fbb3c1e99e403e9c90b38c6a2ec

Nitya Singh

#moriyo

47 Views

17494fbb3c1e99e403e9c90b38c6a2ec

Nitya Singh

#sorrow
17494fbb3c1e99e403e9c90b38c6a2ec

Nitya Singh

#Soothing
17494fbb3c1e99e403e9c90b38c6a2ec

Nitya Singh

#LOVEGUITAR
17494fbb3c1e99e403e9c90b38c6a2ec

Nitya Singh

आरजू बस इतनी सी तो है 
कि मैं लिखती रहूँ खुद को ,
और तुम्हारी आंखे बिना थके
बिना रुके मुझे पढ़ती रहें ।
तुम सोचते होगे बाकी 
प्रेमिकाओं के जैसे मैं 
किसी चीज के लिए
 ज़िद क्यों नहीं करती ,
क्योंकि तुम हो साहित्य के
 अध्येता और 
 मैं हूँ सृजनकर्ता ।
तो अब तुम मुझे बताओ ,
 ये आरजू करना 
कि तुम मुझे पढ़ते रहो 
इससे कीमती चीज
 कोई हो सकती है भला ??
- नित्या #Love

11 Love

17494fbb3c1e99e403e9c90b38c6a2ec

Nitya Singh

तुम्हारे अश्कों से भीगे हुए पलकों के नीचे पलने वाले सतरंगी स्वप्नों में शामिल कर लेना  मुझे , 
तुम्हारे सुरमई रागों के बीच जब अवरोध हो , गला  रूँधा हुआ सा लगे तो तुम्हारे अधरों को स्पर्श कर निकलने वाले गीत में शामिल कर लेना  मुझे , 
जब आये ऐसे मंजर कि ढूंढने से भी कोई अपना न मिले 
तो तुम्हारे अपनों में सबसे अपना जानकर शामिल कर लेना
मुझे ,
जब तुम्हारे आशाओं के दिये बुझने से लगें तो मेरी वफाओं के लौ से रोशन कर देना उन्हें , इस तरह अपने होने में शामिल कर लेना मुझे ।
- nitya singh
17494fbb3c1e99e403e9c90b38c6a2ec

Nitya Singh

उड़ान - 
पँछी बनकर उड़ जा तू , खुले आसमानों में ,
उड़ जिधर जी चाहे  उधर , 
कोई नहीं जो रोक सके तुझे इन दो जहानों में ।
हिम्मत है हौसला है अगर ,
ऊँची उड़ानों का सपना है अगर ,
तू लड़खड़ाकर भी सम्भल जाएगा 
जीवन की स्याह सी तस्वीर को 
तू एक झटके में बदल जायेगा  ।

चलता चला जायेगा तू चलता चला जायेगा 
जीवन की इस नौका को
तू ही मांझी बनकर 
इस पार से उस पार तक पहुंचाएगा ।

विश्वास रख परिंदे अपने आप पर
आसमान भी तेरे लिए ही है ,
 उड़ान भी तेरी ही होगी ,
हर मकाम के बाद का मकाम भी तेरा ही है , 
उस मकाम को भी इंतजार तेरा ही है ,
पूरी ताकत झोंक दे  तू  ।


- नित्या सिंह #flyhigh

8 Love

17494fbb3c1e99e403e9c90b38c6a2ec

Nitya Singh

माही के नाम सन्देश ,

प्रिय महेंद्र , 
तुम क्रिकेट के लिए बने थे , क्रिकेट तुम्हारे लिए बना था ।
तुम्हारा इस तरह चकाचौंध से भरी क्रिकेट की दुनिया को अलविदा कहना पीड़ादायी है किंतु आज जो लोग तुम्हारे सन्यास से दुखी है , कल तक वही लोग इसके लिए प्रतीक्षारत थे ।  जब तुम करियर की बुलंदियों को छू रहे थे तब लोग तुम्हारे दीवाने थे लेकिन जब तुम खराब फार्म से गुज़र रहे थे उस वक्त भी कुछ लोगों की नाउम्मीदी को छोड़ दिया जाए तो सबको तुमसे ही उम्मीदें  थी उनमें से एक मैं भी थी ।
तुमने क्रिकेट के इतिहास में जो स्वर्णिम अध्याय लिखा है उसके लिए भारत हमेशा तुम्हारा ऋणी रहेगा । मानती हूँ एक समय के बाद हर क्षेत्र से जुड़े व्यक्ति को सन्यास लेना ही होता है फलतः तुम्हारा यह निर्णय अवश्य ही सोच समझकर लिया गया निर्णय होगा पर माही थोड़ा और रुक जाते तो तुम्हारे  प्रशंसको को राहत अवश्य मिल जाती । खैर , बस इतना ही कहूंगी जीवन के बाकी क्षेत्रों में अपने गतिविधियों से प्रशंसको से हमेशा जुड़े रहना....यही हम सबकी इच्छा है ।
- नित्या #MSDhoni
17494fbb3c1e99e403e9c90b38c6a2ec

Nitya Singh

यूँ आपका हम सबसे रूठकर चले जाना जरूरी था क्या ? 
इन दरख्तों की हरियाली आपसे ही तो थी , इनको मुरझा जाना जरूरी था क्या ?
हाँ माना कि इस दुनिया की आबो-हवा जहरीली होने लगी थी , लेकिन दिलों में बाक़ी उस इक उम्मीद की लौ को बुझा जाना जरूरी था क्या ?
तमाम सियासतदानों को आइना दिखाने वाले मशहूर शायर थे आप ,  यूँ भरी महफ़िल को बेनूर कर जाना जरूरी था क्या? 
अभी तो न जाने कितने उदास और दर्द से भरे दिलों वाले 
आशिक़ आपके सजदे में झुककर आपको उस्ताद मानने का ख्वाब देखा करते थे , उन सभी पर एक और जुल्म ढाना जरूरी था क्या ?
😑😑😑😑😑
अल्लाह आपको जन्नत बख्शे , आप हर हिंदुस्तानी के दिल में धड़कते रहेंगे क्योंकि आप तो हर उम्र के एहसास में शामिल हैं । 🙏🙏💐💐 
 - नित्या #RIPRahatIndori
17494fbb3c1e99e403e9c90b38c6a2ec

Nitya Singh

#जनकवि धेरेन्द्र जी की नज्म

#जनकवि धेरेन्द्र जी की नज्म

81 Views

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile