Nojoto: Largest Storytelling Platform
sirohibholy1546
  • 69Stories
  • 45Followers
  • 326Love
    16Views

sirohibholu

  • Popular
  • Latest
  • Video
17b2c806bf022f0309ec57f8302f3c69

sirohibholu

मुझको यकीन था कि निभाओगे साथ तुम ,

तुम ही मेरे खिलाफ गवाहों में आ गए !!

©sirohibholu #WorldAsteroidDay
17b2c806bf022f0309ec57f8302f3c69

sirohibholu

निश्चित रुप से तकलीफ़देह है
एक दस्ताने का गुम होना,
मगर उस तकलीफ़ का
कोई मुकाबला ही नहीं
कि एक दस्ताना खो जाने पर
फेंक देना दूसरे को,
और फिर

मिल जाना पहले वाले का!
@sirohibholu #stairs
17b2c806bf022f0309ec57f8302f3c69

sirohibholu

"छूट गए हाथ से ज़्यादा दुखता है छूटते हुए हाथ को देखना, 
जिसे थाम लेने की सम्भावना ख़त्म हो रही है। 
जैसे बालू के ढे़र से बने घर को ढ़हने से बचाने के लिए उसे छूना भर उसे और जल्दी ख़त्म कर सकता है। 
ऐसे वक़्त में जीवन का नियम कहता है —
उसे टूटते भर देखो, 
बचा पाने की कोशिश पर भी वह नहीं बचेगा।"
@sirohibholu #lookingforhope
17b2c806bf022f0309ec57f8302f3c69

sirohibholu

सारी रात सुनता हूँ
अधनींद में बारिश का मल्हार
अपरिचित नहीं लगती यह आवाज़
मेरी नींद के धूसर शहर में
कितने पेड़ जड़ से उखड़ कर टूट गए हैं
कितने मकानों की छत उड़ गई है
तुमने कहा था
बादलों के बगुलों संग
असीम दु:खों के इस मौसम में
तुम कभी नहीं छोड़ोगी मुझे अकेला...

नींद में करवट पूछती है ... कहाँ हो तुम? #Star
17b2c806bf022f0309ec57f8302f3c69

sirohibholu

तुम्हारी नींद 
एक घायल मेमना है
स्वप्नों के तीर से बिंधा हुआ

अलार्म के चेताने से नहीं
भैरवी के आलाप से नहीं
पानी के छींटों से भी नहीं

तुम अपनी ही कराह से जागोगी! #veins
17b2c806bf022f0309ec57f8302f3c69

sirohibholu

"मेरा जूता
जगह-जगह से फट गया है
धरती चुभ रही है
मैं रुक गया हूँ
जूते से पूछता हूँ⁠—
'आगे क्यूँ नहीं चलते?'
जूता पलटकर जवाब देता है⁠—
'मैं अब भी तैयार हूँ
यदि तुम चलो!'
मैं चुप रह जाता हूँ
कैसे कहूँ कि मैं भी
जगह-जगह से फट गया हूँ।"
@sirohibholu #waiting
17b2c806bf022f0309ec57f8302f3c69

sirohibholu

आप ख़ुश है कि दे दिया धोखा,
मुझ'को लगता है ज़िंदगी दे दी !!
  @sirohibholu #Love
17b2c806bf022f0309ec57f8302f3c69

sirohibholu

हम ऐसे लोग है जो छोटी -छोटी बात को लेकर
कभी भी रोने लगते है किसी बच्चे के जैसे  ही ,
समझ आता नही कुछ भी के हम पगला से जाते है ,
बस इक ही ज़िद  हमारे जेहन में यों चलती रहती है
कोई अपना नही है क्यों ?क्या लावारिश है केवल हम?

हम ऐसे लोग है जिनसे कोई रिश्ता ,
निभाते ही नही बनता ! निभाना भी नही चहिए !!
@sirohibholu #emptiness
17b2c806bf022f0309ec57f8302f3c69

sirohibholu

जो मेरे राब्ते में रहते हैं ,
सिर्फ़ मतलब से याद करते हैं !!

आप कहते हैं मैं घमण्डी हूँ ,
या'नी इकदम सही समझते हैं !!
@sirohibholu #Heart जो मेरे राब्ते में रहते हैं ,
सिर्फ़ मतलब से याद करते हैं !!

आप कहते हैं मैं घमण्डी हूँ ,
या'नी इकदम सही समझते हैं

#Heart जो मेरे राब्ते में रहते हैं , सिर्फ़ मतलब से याद करते हैं !! आप कहते हैं मैं घमण्डी हूँ , या'नी इकदम सही समझते हैं

17b2c806bf022f0309ec57f8302f3c69

sirohibholu

नहीं फर्क पड़ा मुझे कभी दुनिया से.
बात तो तभी खत्म हो गई जब‌ आपने मुझे गलत समझ लिया.
@sirohibholu #Fire
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile