Nojoto: Largest Storytelling Platform
amanrajput3501
  • 50Stories
  • 35Followers
  • 907Love
    10.0KViews

Aman rajput

राधे krishna

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
17b5e7d3d0a0a4ddc4c4278bb5591dae

Aman rajput

हमने तुम्हे चाहा बहुत पर पा न सके
तकदीर का लिखा हम मिटा न सके
हर एक चीज निछावर तो कर दी तुम पर अफसोस ये कुर्बानी हम तुम्हे दिखा ना सके तुमने समझा मुनासिब छोड़ जाना हमें हम ही तुमसे दूर जा न सके रो रो कर कर ली अपनी हालत बुरी दर्द हम ये किसीको बता ना सके तकदीर का लिखा हम मिटा न सके अफसोस हम तुम्हे पा न सके

©Aman rajput
  #miss you 😭😭

#miss you 😭😭 #Poetry

17b5e7d3d0a0a4ddc4c4278bb5591dae

Aman rajput

उम्र भर नहीं पल भर में
 सब बदल जाता है
कोई कितने भी कर ले वादे
मगर वो भी एक दिन दूर 
हो ही जाता है

©Aman rajput
  #yaaden 😭😭

#yaaden 😭😭 #Poetry

17b5e7d3d0a0a4ddc4c4278bb5591dae

Aman rajput

किसी ना किसी पे किसी को एतबार हो जाता है अजनबी कोई शख्स यार हो जाता है खूबियों से नहीं होती मोहब्बत सदा खामियों से भी अक्सर प्यार हो जाता है
किन लफ्जों में इतनी कड़वी कसेली बात लिखूं में सच लिखूं के अपने हालात लिखूं कैसे लिखूं में चांदनी रातें जब गरम हो रेत तो कैसे में बरसात लिखूं सभी नग्मे साज में गाए नहीं जाते सभी लोग महफिल में बुलाए नहीं जाते कुछ पास होकर भी याद नहीं आते 
कुछ दूर होकर भी भुलाए नहीं जाते

©Aman rajput
  *nhi भुलाए जाते*😭😭

*nhi भुलाए जाते*😭😭 #Poetry

17b5e7d3d0a0a4ddc4c4278bb5591dae

Aman rajput

# 💔💔

# 💔💔 #Quotes

17b5e7d3d0a0a4ddc4c4278bb5591dae

Aman rajput

💔💔

💔💔 #Shayari

17b5e7d3d0a0a4ddc4c4278bb5591dae

Aman rajput

जा तेरी मर्जी जो चाहे कर 
बसा दे या उजाड़ मुझे
तेरे हाथ में इश्क का खंजर
है
जिंदा रख या मार मुझे

©Aman rajput
  # कुछ भी करो 💔

# कुछ भी करो 💔 #Poetry

17b5e7d3d0a0a4ddc4c4278bb5591dae

Aman rajput

#kuch dikhta hi nahi tha💔

#Kuch dikhta hi nahi tha💔

17b5e7d3d0a0a4ddc4c4278bb5591dae

Aman rajput

#sirf ek se hoti hai ❤️

#sirf ek se hoti hai ❤️

17b5e7d3d0a0a4ddc4c4278bb5591dae

Aman rajput

सारी दुनिया को छोड़ सकता हूं
बस तुमको न छोड़ पाऊंगा
तेरे बिना जीने से अच्छा
है 
में अब एक दिन मर जाऊंगा
डर लगता है तेरे दूर होने से 
तुझे खोने से
मेरे लबों पर बैठी कविता 
तुम हो
तुम ही मेरे जख्मों की दवा भी
तेरे ही दिल के कोने में मिले मुझे बंदगी
या भले तुम देती रहो सजा ही
जिस ख्याल से ये कलम चले
 वो किस्सा तुम ही हो
 जिसके बिना मेरी कहानी और में अधूरा 
वो हिस्सा तुम ही हो
और अब कैसे कहें मेरी जान 
मेरे लिए मेरा सब कुछ बस
तुम ही हो

©Aman rajput
  #बस तुम ही हो

#बस तुम ही हो #Poetry

17b5e7d3d0a0a4ddc4c4278bb5591dae

Aman rajput

#yaaden😭😭

yaaden😭😭 #Poetry

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile