Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser1473983776
  • 23Stories
  • 3Followers
  • 188Love
    4.0KViews

Prakash Kumar

  • Popular
  • Latest
  • Video
17f9233bd7fa292cf620fa4daab94012

Prakash Kumar

मुझे था अपने प्यार पर भरोसा ,
लहजे मे कह दिया ब्लॉक कर मुझे ।
उसे तो था मुझसे हद से ज्यादा नफरत ,
उसने सस्ते मे दिल से भी ब्लॉक कर दिया ।।

©Prakash Kumar
  #nojoto #Yadein 
मुझे था अपने प्यार पर भरोसा ,
लहजे मे कह दिया ब्लॉक कर मुझे ।
उसे तो था मुझसे हद से ज्यादा नफरत ,
उसने सस्ते मे दिल से भी ब्लॉक कर दिया ।।

nojoto #Yadein मुझे था अपने प्यार पर भरोसा , लहजे मे कह दिया ब्लॉक कर मुझे । उसे तो था मुझसे हद से ज्यादा नफरत , उसने सस्ते मे दिल से भी ब्लॉक कर दिया ।।

17f9233bd7fa292cf620fa4daab94012

Prakash Kumar

देखा यारा तुम्हे पहली दफा ,
बात  मेरी 12th की है ।
थी तेरे चेहरे मे चमक,
बाते तेरी कातिल नजर की है ।
दिल था मेरा बेचारा ,
जो तुम्हे पसंद करने लगा।
कुछ हि दिन हुए थे तुझे देखे ,
अब ये नापसंद करने लगा ।
सोचा मै तेरे काबिल हि नही ,
जो तुम इतनी खूबसूरत हो ।
लाखो मिलेंगे तुझे ,
ये सोच मै पीछे हट गया ।
सोचा करूंगा मोहब्बत फिर कभी,
ये कहानी यही खत्म हो गया ।
मैने की 12th पास,
अब मै ग्रेजुएशन पढ़ने को जाता ।
बाते हुई मेरे एक फ्रेंड से ,
उसकि मुलाकात हुई है तुझसे ।
तु बाते की थी मेरी,
ये जान मै खुश हो गया।
मैने पूछा अपने दोस्त से ,
क्या फिर मुलाक़ात हुइ तुझसे ।
उसने हंसकर कहाँ  मुझसे ,
यार तेरी नई कहानी ।
जिस प्यार को तु छोड़ चला था ,
वही आज तुम्हे बुला रही ।
मै था अचंभित फिर धीरे से हाथ बढ़ाया ,
बिश्वास तो नही था मुझे ,मेरे दोस्त ने वाहट्सएप  से दोस्ती करवाया ।
एक दिन मै करा उसका इंतजार ,
सामने वो आ खड़ी थी ।
खुशी का न था ठिकाना ,
जब वो चांद सा चेहरा मेरे बगल मे आ चुकी थी ।
बाते हुई हजार ,प्यार का परवाना चढ़ गया ,
वर्षो बित  गय आज अपना एक  नया ठिकाना हो गया।
एक दौर येसा आ गया जो मुझे गवारा न था ,
आज उसे कोई और पसंद ह ये मेरा दिल कबूला न था ।
फिर भी उसने मेरे दिल का किया चकना चूर ,
अपने पसंद के साथ किया उसने मुझे अपने दिलो से दूर ।
वर्षो बित  गये फिर से अब मुझे वह याद नही करती ,
मेरे पास है उसकी बहुत यादे , पर वह मुझे अब प्यार नही करती ।

©Prakash Kumar
  #halflovestory, #बातेमेरी१२थ्की #नोजोतो #hartbroken #Love 
# बाते मेरी 12th की , half love story

#halflovestory, #बातेमेरी१२थ्की #नोजोतो #hartbroken Love # बाते मेरी 12th की , half love story

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile