जी, मैं आकाशवाणी और दूरदर्शन की ऑडिशन ड्रामा आर्टिस्ट हूँ,साथ ही उदघोषिका, कार्यक्रम संचालिका, समाचार वाचिका के साथ अन्य रचनात्मक, कलात्मक और साहित्यिक गतिविधियों में संलग्न रही हूँ।😊🙏 इलेक्ट्रोनिक एवं प्रिंट मीडिया से भी जुड़ी हूँ।समाचार सम्पादन के साथ सामयिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक लेखन विभिन्न समाचार पत्रों और पत्रिकाओं के लिये किया है।फिलवक्त स्वतंत पत्रकारिता और साहित्यिक लेखन कर रही हूँ।आकाशवाणी, दुरदर्शन और रंगमच के लिये अपना कलात्मक योगदान दे रही हूँ।सामाजिक संस्थाओं से भी जुड़ी हूँ।राँची मेरी कर्मभूमि है... पटना में भी आकाशवाणी और दूरदर्शन में कार्यक्रम किया है मैंने..... फ़िलवक्त वाराणसी मेरी साधनास्थली और कर्मभूमि है। मैं अनामिका अर्श , fb पर Anamika Annu... और ये है मेरा संक्षिप्त परिचय,, विवरण...👏😊❤।