Nojoto: Largest Storytelling Platform
smitapatel2440
  • 274Stories
  • 226Followers
  • 6.8KLove
    13.4LacViews

Smita

❤️डायरी 📒 कलम🖋️और सुकूं 😇✍️❤️🥀 ❤️इलाहाबादी ✍️❤️❤️

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
193612cd259d3751acbe86070d1c768c

Smita

कई बार कोशिश की कि तुम्हें अपने करीब ना आने दूं
बना लूं थोड़ी दूरियां जो हित में हो हमारे
किंतु हर बार तुम्हें खुद में पाया मैंने
मै चाह कर नही कर सकती खुद को तुमसे दूर
खुदा ने भले ही तुम्हें मेरी हाथो की लकीरों में ना लिखा हो
पर मैंने तुम्हें लिखा हैं हर जगह जहां से मिटाया नही जा सकता।

©Smita
  #rosepetal
193612cd259d3751acbe86070d1c768c

Smita

मेरे इस बेरंग से जीवन में
तुम्हारा पल भर के लिए ठहरना
मेरे सम्पूर्ण जीवन को
हर रंग से परिपूर्ण कर देने के समान है
तुम्हारी छुअन आज भी महसूस करती हूं मैं
मेरे हाथों में आज भी तुम्हारा हाथ
ठीक उस प्रकार है
जिस प्रकार पहली दफा तुमने थामा था मेरा हाथ
बड़ी मुस्किल से छुड़ाया गया वो हाथ
आज भी छुड़ा नही पाई हूं मैं
मेरे हाथों में आज भी है तुम्हारा हाथ
और तुम्हारा साथ
मेरे प्रियतम तुम छोड़ कर गर गए भी तो
मैं नही छुड़ा पाऊंगी खुद को तुमसे
नही कर पाऊंगी खुद को दूर तुमसे
तुम्हारे नाम में मेरे नाम का
तीन अक्षर जिस प्रकार समाहित है
ठीक उसी प्रकार तुम समाहित हो मुझमें
जिस प्रकार तुम्हारे नाम के अंत में आता है मेरे नाम 
का पहला अक्षर और जिस प्रकार वो 
पूरा करता है तुम्हारे नाम को ठीक उसी प्रकार 
सदैव मैं रहूंगी अंत तक तुम्हें पूर्ण करने के लिए
मेरा प्रेम तुम्हारे लिए रहेगा सदैव
मेरे इस जनम से अगले जनमों जन्मों तक।
❤️❤️

©s i m m i
  #Tuaurmain
193612cd259d3751acbe86070d1c768c

Smita

जब मैं कभी मिलूं तुमसे तो
शायद मैं कह ना पाऊं की
मैं कितना प्रेम करती हूं तुम्हें
शायद मैं तुम्हें गले ना लगा पाऊं
शायद मैं तुमसे नजरे भी ना मिला पाऊं
और कह ना पाऊं तुम्हें
जो मैं कहना चाहती हूं तुम्हें
शायद मैं तुम्हें रोक ना पाऊं अपने करीब
जीवन भर के लिए
शायद मैं तुम्हें ना कह पाऊं
की मेरे हृदय में सिर्फ तुम और तुम्हारा प्रेम है
जिसके सहारे मैं अब तक जीवित हूं
मेरे कुछ ना कर पाने और
मेरे कुछ ना कह पाने पर भी
तुम समझना मुझे बस एक बार
तुम समझना मुझे और मेरे प्रेम को
और गर ना कह पाना तुम भी मुझसे कुछ
तो बस एक बार
बस एक बार मुझे गले लगाना
इस तरह की मैं भूल जाऊं इस जहां को
उस क्षण भूल जाऊं मैं खुद को
और जी लूं मैं अपने संपूर्ण जीवन को
बस उस एक क्षण में।
❤️❤️

©s i m m i
  ❤️❤️❤️❤️

❤️❤️❤️❤️ #Love

193612cd259d3751acbe86070d1c768c

Smita

ये शहर ये गलियां
जिनमें बेवजह खुशियां और
सुकून मिल जाया करता था कभी
अब सब एक क्षण में
समाप्त हो गया
एक तुम्हारे जाने से
सारा शहर मेरा
गमों से भर गया
बेतहाशा दर्द से ये गलियां कराहने लगी हैं
हवाएं भी छूने से
अब सुकून नही
किसी तीर जैसे छू रही हैं मुझे
सारे पहर पूछते हैं मुझसे
ताने देते हैं मुझे
मुझे तुम्हारे जाने का
कसूरवार समझने लगे हैं
जाना एक बार लौटो तुम
इन गलियों में फिर से एक बार और
फिर से बिखेर जाओ खुशियां
एक बार फिर से मेरे शहर हो
खुशियों से भर दो
जाना!
एक बार आ जाओ मेरे शहर।

©s i m m i
  #Identity
193612cd259d3751acbe86070d1c768c

Smita

🐍🐍

🐍🐍 #Shayari

193612cd259d3751acbe86070d1c768c

Smita

मुझे तुम फकत एक किस्सा मत बनाना
तुम हमे अपना एक हिस्सा बनाना
जो ना हो जुदा किसी भी हाल में तुमसे
सनम! ऐसा तुम हमसे एक रिश्ता बनाना।

©s i m m i
  ❤️❤️💌

❤️❤️💌 #Shayari

193612cd259d3751acbe86070d1c768c

Smita

#love❤

love❤ #Poetry

193612cd259d3751acbe86070d1c768c

Smita

सुनो!
मैंने अब तक संभाल के रक्खा है
अपनी डायरी में
तुम्हारे दिए उस पहले गुलाब को
मुझे यकीं नही होता
मात्र एक फूल जो सिर्फ कुछ दिनों
तक जीवित रहता है
फिर भी एक फूल कैसे किसी की मोहब्बत
को जिंदगी भर के लिए
जीवित रखने की वजह बन जाता है

इस गुलाब में मैं तुम्हें देखती हूं
मेरे लिए तुम जितने अनमोल और
कीमती हो उतना और कुछ भी नही 
इस गुलाब की सुगंध बिल्कुल
तुम्हारा एहसास कराती है
जिस प्रकार गुलाब के टूट के बिखर 
जाने पर भी बरकरार रहती है उसकी सुगंध 
उसी प्रकार तुम्हारे मुझसे दूर चले जाने पर भी
तुम्हारा एहसास मुझमें है
जिसे मुझसे कोई जुदा नही कर सकता
जैसे गुलाब से उसकी सुगंध को 
नही अलग कर सकता कोई।
💌🌹

©s i m m i
  🌹एक गुलाब और एक तुम🌹💌❤️

🌹एक गुलाब और एक तुम🌹💌❤️ #Poetry

193612cd259d3751acbe86070d1c768c

Smita

भले ही समाज में पुरूष बदनाम है
स्त्री को स्पर्श के लिए
या जिस्मानी प्रेम के लिए
भले ही कारण या बहाने कुछ भी रहे हों 
परंतु यह भी एक कड़वा सच है की
स्त्री ने हमेसा अन्ततः 
अस्वीकार किया दूर के प्रेमी का प्रेम
और स्वीकार कर लेती हैं 
देह का प्रेम अथवा जिस्मानी प्रेम
इस उम्मीद से की एक संतान होने
के पश्चात एक दिन 
ऊपज जायेगा रूहानी प्रेम।

©s i m m i
  💌💌💌⏱️

💌💌💌⏱️ #Poetry

193612cd259d3751acbe86070d1c768c

Smita

ना जाने क्या क्या बताया गया मुझे
रूह जिस्म प्यार मोहब्बत जिंदगी
सबकुछ अपना सबकुछ बताया गया मुझे
लेकिन जब बात दिल की आई तो
इस तरह से खेला गया की
इंसान भी नही समझा गया मुझे।

©s i m m i
  ufff....😴

ufff....😴 #Thoughts

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile