Nojoto: Largest Storytelling Platform
smitapatel2440
  • 274Stories
  • 226Followers
  • 6.8KLove
    13.4LacViews

Smita

❤️डायरी 📒 कलम🖋️और सुकूं 😇✍️❤️🥀 ❤️इलाहाबादी ✍️❤️❤️

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
193612cd259d3751acbe86070d1c768c

Smita

People teach better lessons than books.

©Smita
  ❤️‍🩹

❤️‍🩹 #Life

193612cd259d3751acbe86070d1c768c

Smita

तुम्हें याद करूंगी मैं
जीवन के हर पड़ाव पर वहां जहां
हमे साथ होना था पर हो ना सके
भले ही मेरा जीवन भरा हो लोगो से
प्रेम से साथ से पर
तुम्हारी कमी रहेगी सदैव मेरे जीवन में।

©Smita
  #loversday
193612cd259d3751acbe86070d1c768c

Smita

कई बार कोशिश की कि तुम्हें अपने करीब ना आने दूं
बना लूं थोड़ी दूरियां जो हित में हो हमारे
किंतु हर बार तुम्हें खुद में पाया मैंने
मै चाह कर नही कर सकती खुद को तुमसे दूर
खुदा ने भले ही तुम्हें मेरी हाथो की लकीरों में ना लिखा हो
पर मैंने तुम्हें लिखा हैं हर जगह जहां से मिटाया नही जा सकता।

©Smita
  #rosepetal
193612cd259d3751acbe86070d1c768c

Smita

जिंदगी में बहुत ऐसे लोग भी आए
जिन्हें मुझसे मोहब्बत थी
पर एक शख्स ऐसा भी है 
जिसे मुझसे मोहब्बत है
फर्क दोनो बातो में बस ज़रा सा है
पर दोनो शख्स में जमीं आसमां जितना फर्क है।

©Smita
  #Shadow
193612cd259d3751acbe86070d1c768c

Smita

कैसे हो तुम
तुमसे पूछे कई साल बीत गया है
जानना हैं तेरे बारे
है मन में कई सवाल
पर शांत रह जाती हूं
यह सोच कर की
कई साल बीत गया है
याद आता है मुझे
तुम्हारा कहना मुझे
"मेरी जान" पर
सोचती नही अब मैं ज्यादा
क्यूंकि कई साल बीत गया है
याद आता है मुझे
तुम्हारा मेरी फिकर दिखाना 
तुम्हारा झूठ
तुम्हारा मेरे साथ खेलना
मुझे बेवकूफ समझना
मुझे बातो में फसाना
याद आती हैं मुझे तुम्हारी सारी साजिशें
पर ज्यादा ध्यान नही देती मैं
क्यूंकि कई साल बीत गया है
याद आता है
तुम्हारा लहजा
तुम्हारा दिखावा
तुम्हारा मुखौटे वाला चेहरा
हां तुम्हारा प्यार भी
याद आता है मुझे
पर मैं अब ध्यान नही देती
क्यूंकि कई साल बीत गया है
याद आता है मुझे 
तुम्हारा प्यार जताना
मुझसे कहना की
"तुम मुझसे सच्चा प्यार करते हो"
"तुम मेरी मोहब्बत हो और हमेशा तुम्ही रहोगी"
याद आता है मुझे की
तुम मुझसे कहते थे
की 'मुझसे दूर नही जाओ
मुझे अकेला मत छोड़ना'
याद आता है तुम्हारा कहना की
"मै जिंदगी भर तुम्हें चाहूंगा"
तुम्हारी बड़ी बड़ी बातें
तुम्हारे झूठे झूठे वादे
याद आता है पर
अब मैं ध्यान नही देती क्यूंकि
कई साल बीत गया है
और अब पता चल गया है की
तुम जैसे तमाम लोगों से दुनिया भरी है
ऐसे पुरुष जिंदगी भर
ढूढते हैं सच्चा प्यार और अंततः
किसी की मजबूरी बन जाते हैं
अब जान चुकी हूं मैं की
जिंदगी में ऐसे लोग आते जाते रहते हैं
हमे वास्तविकता से वाकिफ कराने के लिए
याद आता है तो
समझ आता है अब
पर अब फर्क नही पड़ता क्यूंकि
कई साल बीत गया है।

©Smita
  #samay
193612cd259d3751acbe86070d1c768c

Smita

कभी कभी सोचती हूं
ना जाने क्या बात है तुममें
कोई इतना प्यारा कैसे हो सकता है
तुम्हे देख कर सुकून मिलता है
यह बात तो समझ आती है
किंतु तुझे सोचना भी इतना सुकून कैसे दे जाता है
तुमसे दूर होकर भी
तुम जितना करीब मेरे और कोई नही
सोचती हूं कभी कभी की
तुम्हारा नाम सुकून ही होना चाहिए था
यकीन नही होता मेरी किस्मत पर
की खुदा ने तुम्हे लिखा है
कम वक्त के लिए ही सही मगर
छड़ भर के लिए तुम्हारा मेरे करीब होना और
जीवन भर के लिए
तुम्हारे प्रेम का मेरे हृदय में ठहर जाना
यह किसी ख्वाब जैसा ही है
इस जीवन में हम रहे ना रहे किंतु
हमारा प्रेम रह जायेगा जन्मों के लिए।

©Smita
  #dhoop 💞💞

#dhoop 💞💞 #Love

193612cd259d3751acbe86070d1c768c

Smita

ये जो इतना तुझे इश्क जता रहीं हूं मैं
मेरी जां अपनी बेबसी छुपा रही हूं मैं
जो कह दिया तो ताज़्जुब न करना
देकर ये दिल तुम्हें, जां गवा रही हूं मैं
ये जो इतना तुझे इश्क जता रही हूं मैं
पता है मौत को गले लगा रही हूं मैं
जो बचे हैं चंद लम्हे ये जीवन के
तेरे संग बिता इन्हें हसीं बना रहीं हूं मैं
ना करना शक गर शक हो मेरी मोहब्बत पर
जो इक तुझे और सिर्फ़ तुझे चाह रही हूं मैं
बड़ा गुमान है मुझे अपनी इस चाहत पर
बस इस गुमान में जिए जा रहीं हूं मैं
ये जो इतना तुझे इश्क जता रहीं हूं मैं
मेरी जां ये कुछ भी नही जो दिखा रही हूं 
ना जाने कितना दिल में छिपा रही हूं मैं
है मेरे बस में नही वर्ना खुदा से मांग लेती मैं
अपनी तक़दीर में सिर्फ़ तुझे लिखाती मैं
जिंदगी से बस एक मलाल रह जायेगा
की तुझे पा कर भी नही पा रहीं हूं मैं
ये जो इतना तुझे इश्क जता रहीं हूं मैं
इक तुझे और सिर्फ तुझे चाह रही हूं मैं।

©s i m m i
  #Gulaab 🌹💌

#Gulaab 🌹💌 #Love

193612cd259d3751acbe86070d1c768c

Smita

मैं अब क्या कहूं अपनी हालत का जिम्मेदार उसे
हर दफा मैने खुद का दिल तोड़ा है
इक गलती ये की जो बता दिया उसे
कि,,मोहब्बत है
इक गलती की की उम्मीद लगाया उससे।

©s i m m i
  #Chhavi 🍂

#Chhavi 🍂

193612cd259d3751acbe86070d1c768c

Smita

वक्त का सितम कुछ यूं रहा की

उसके बिना भी हम जी रहे हैं

जिसके बिना मर जाने की बाते किया करते थे

©s i m m i
  #TereHaathMein
193612cd259d3751acbe86070d1c768c

Smita

मेरे इस बेरंग से जीवन में
तुम्हारा पल भर के लिए ठहरना
मेरे सम्पूर्ण जीवन को
हर रंग से परिपूर्ण कर देने के समान है
तुम्हारी छुअन आज भी महसूस करती हूं मैं
मेरे हाथों में आज भी तुम्हारा हाथ
ठीक उस प्रकार है
जिस प्रकार पहली दफा तुमने थामा था मेरा हाथ
बड़ी मुस्किल से छुड़ाया गया वो हाथ
आज भी छुड़ा नही पाई हूं मैं
मेरे हाथों में आज भी है तुम्हारा हाथ
और तुम्हारा साथ
मेरे प्रियतम तुम छोड़ कर गर गए भी तो
मैं नही छुड़ा पाऊंगी खुद को तुमसे
नही कर पाऊंगी खुद को दूर तुमसे
तुम्हारे नाम में मेरे नाम का
तीन अक्षर जिस प्रकार समाहित है
ठीक उसी प्रकार तुम समाहित हो मुझमें
जिस प्रकार तुम्हारे नाम के अंत में आता है मेरे नाम 
का पहला अक्षर और जिस प्रकार वो 
पूरा करता है तुम्हारे नाम को ठीक उसी प्रकार 
सदैव मैं रहूंगी अंत तक तुम्हें पूर्ण करने के लिए
मेरा प्रेम तुम्हारे लिए रहेगा सदैव
मेरे इस जनम से अगले जनमों जन्मों तक।
❤️❤️

©s i m m i
  #Tuaurmain
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile