Nojoto: Largest Storytelling Platform
dipanjalidas9772
  • 398Stories
  • 2.4KFollowers
  • 8.8KLove
    73.4KViews

Dipanjali Das

मुझे मिट्टी से प्यार हैं,इसीलिए महलों का ख्वाब कभी देखा ही नहीं..इस छोटी सी जिंदगी में जरूरतें पूरा हो जाए तो काफी हैं..कभी दौलत का पहाड़ चाहा ही नहीं...।

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
1994f01e3657b93d4cf45eba6b8ca3cb

Dipanjali Das

जिंदगी की बाजार में खुद को खोया
लेन देन करते करते
कब समय बीत गया पता ही नहीं चला....
अब शाम हुआ तो याद आया 
मुझे किसी भी तरह अपना घर जाना..
सामने अन्घेरा थी तो रास्ता नजर नहीं आया
दिल में घबराहत ओर आखों में आँसु आ गया
चुपचाप बैठी रही...हर तरफ उदासी छा गया...
अचानक किसी ने एक प्यार भरा हाथ 
मेरे सर पर रखा...
बीति भुली बात मुझे सब याद आया....
एक सच्ची राह सामने नजर आया
अब चल रही हुं उसी राह पर...
अब नहीं है मुझे किसी बुराईयोँ का डर...

©Dipanjali Das
  #coldwinter
1994f01e3657b93d4cf45eba6b8ca3cb

Dipanjali Das

कभी भी किसी बात पर
घमन्ड ना करना मेरे दोस्त
क्योंकि तेरा यहाँ कुछ भी नहीं है...
यह दुनिया छोङ़ कर
 कब जाना पड़ जाई कोई नहीं जानता
क्योंकि हमेसा के लिए यहाँ  कोई नहीं रहता...

©Dipanjali Das
  #story
1994f01e3657b93d4cf45eba6b8ca3cb

Dipanjali Das

मन की उलझन हमे सोने नहीं देते
हर किसीको दिल की बात कह नहीं पाते...
अक्सर दिल रोता है फिर भी 
दुसरो के सामने हम खुद को 
रोने नहीं देते...  
दौ दिन की जिन्दगी है...  
इसलिए कभी किसी को
धोखा नहीं देते....।

©Dipanjali Das #ChaltiHawaa
1994f01e3657b93d4cf45eba6b8ca3cb

Dipanjali Das

अमिरी और गरीबी को
बहुत करीब से देखा है मेने....
बहूत अच्छे से महसूस भी किया है।
अमीर लोगों के पास 
ईतना घन होते है की
वह मौज मस्ति में युंही उङा़ देते हैं
गरीब लोग तो रोजी रोटि के लिए भी
हरपल संर्घस करते है़.....
अमीर लोग खुशियां तलाशने के लिए
दूर दूर तक जाते है....लेकिन
गरीब लोग तो छोटि छोटि बातों में
खुश हो जाते हैं.....

©Dipanjali Das
1994f01e3657b93d4cf45eba6b8ca3cb

Dipanjali Das

कल क्या होगा यह सोच सोचकर
खुद को ना दो सजा.....
आज के लिए जिओ,
आज को बेहतर बनाओ...
कल खुद ब खुद अच्छा होगा..

©Dipanjali Das
1994f01e3657b93d4cf45eba6b8ca3cb

Dipanjali Das


आखों की इन  आँसू सिर्फ  पानी नहीं
गम ओर खुशी का परिभाषा है.... 
जो दिल की हालत  बयां कर देते है।

©Dipanjali Das
1994f01e3657b93d4cf45eba6b8ca3cb

Dipanjali Das

मुसिबत तो सबके जिन्देगी में आता है...
इस दुनिया में कोई भी 
पुरी तरह खुश नहीं है.... 
मुसिबत को देखकर डरना मत
हिम्मतवाला  हमेशा मुसिबत को 
पार कर जाते है...  
अच्छे या बुरे दिन हमेशा के लिए
नहीं रहते......
इसलिए खुद को कभी तौड़ना मत...।

©Dipanjali Das
1994f01e3657b93d4cf45eba6b8ca3cb

Dipanjali Das

थोरी बहुत मन मुताव तो
हर रिस्ते में होते है....
लेकिन हद से ज्यादा हो जाऐ तो
 रिस्ते बिगङ़ ने लगते है...
क्योंकि हद से ज्यादा
कुछ भी अच्छा नहीं होता....

©Dipanjali Das
1994f01e3657b93d4cf45eba6b8ca3cb

Dipanjali Das

कभी कभी किसी बजह से
दिल इतना बेबस हो जाता है कि
किसी को कुछ बता भी नहीं पाती..
मन की तुफानौं को रूकने की कौशिश मे
आखों में नमी आ जाती.....

©Dipanjali Das
1994f01e3657b93d4cf45eba6b8ca3cb

Dipanjali Das

तकलीफें तो बहुत सी मिलि हैं
इस जिन्देगी में....
फिर भी कभी हिम्मत नहीं हारी
उम्मीद के साथ आगे  बढ़ती हुँ
दुखों को कभी
गले लगाया ही नहीं....

©Dipanjali Das
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile