Nojoto: Largest Storytelling Platform
brownboi1686
  • 148Stories
  • 4.9KFollowers
  • 4.6KLove
    4.3LacViews

Brown Boi

Rapper | Poet | Singer Instagram - @oyebrownboi delhi ❤

https://www.youtube.com/c/DesiVibeRecords

  • Popular
  • Latest
  • Video
19a9c854ee36927161c1c5b8534940f9

Brown Boi

दिल की किताब से ✍️

मैंने जब भी ख्वाब देखा तुझको ही देखा 
ध्यान कही और जाता ही नही है 
मैने जब भी प्यार किया तुझसे ही किया 
सिवा तेरे कोई भाता ही नही है 

जब भी मिलन होता है कागज और मेरी कलम का 
 तो जिक्र तेरा ही होता है
इसके अलावा मुझे कुछ आता ही नही है
     
                                        @oyebrownboi

©Brown Boi #missingyou
19a9c854ee36927161c1c5b8534940f9

Brown Boi

दिल की किताब से ✍️

सुंदर सी वो गुड़िया थी, सबकी गोदियो मे खेली थी 
कुदरत का नूर थी वो, दिखती लाखो मे अकेली थी 
घर की थी लक्ष्मी वो, पापा का अभिमान थी 
चहक महक घर आंगन रखती, परिवार की जान थी 

हर कार्य मे निपुण, कला मे बहोत माहिर थी 
बनना था उसको अफसर इच्छा भी जग जाहिर थी 
घर की इज्जत को वो, सीने से लगाके रखती थी 
थक जाते थे सूर्य-चंद्रमा, ना मेहनत से वो थकती थी 

चेहरे पे कशिश और मासूमियत, उसके बड़ा जचती थी 
हसमुख था स्वभाव उसका, बात बात पे हंसती थी 
करती थी नादानीयॉ पर अकल से बड़ी सयानी थी 
देखके उसको लगता जैसे परियो की वो रानी थी 

एक दिन निकली वो घर से जाने को जो पाठशाला 
नैनो मे काजल, पहर हाथ मे वो नजर की माला 
रास्ते मे एक शैतान ने, राह उसका रोक लिया 
बनाना है तुमको अपना ये हमने बस सोच लिया 

दूर रहो तुम मुझसे ना मै ऐसी वेसी लड़की हू 
खेल-खिलोना नही मै इज्जत अपने घर की हू 
बोला वो मेरी नही तो, तूझे किसी की होने नही दूंगा 
दर्द दूगां ऐसी ना जिन्दगी भर मै सोने दूंगा 

डाल दिया तेजाब मुख पर कर दी मानवता शर्मशार 
हुई असहनीय पीड़ा तो वो करने लगी चीख पुकार 
समझ ना आया उसको, ये सब क्या हो गया है 
लगता है मेरी किस्मत लिख के भगवान भी सो गया है 

बदल गया सब काया कल्प रह गई वो अकेली थी 
ना ही कोई साथी हमदर्द ना ही कोई सहेली थी 

उजियारे से हो गई नफरत अंधियारे मे अब वो रहती है 
रखती थी घर आंगन रौनक जो अब वो चूप रहती है 
दूर हो गई खुशियां सारी बस आँसू उसके पास है
सांसो तो चल रही हैं, पर वो जिंदा लाश है

टूट गई अन्दर से वो, ना बाकी बचा कुछ शेष है
मन ही मन उसको एक बात का द्वेष है 
जो हुआ मेरे साथ वो उसके साथ भी तो होना चाहिए था 
कुदरत या कानुन मे कही तो ये नियम होना चाहिए था 

कुदरत या कानुन मे कही तो ये नियम होना चाहिए था 

                                                   @oyebrownboi

©Brown Boi #savegirl 

#NationalSimplicityDay 

#norape #no #girl
19a9c854ee36927161c1c5b8534940f9

Brown Boi

दिल की किताब से  ✍️

    प्यार मेरा झूठा, तूम्हारे लिये सच्चा था ये जमाना  
    प्यार मेरा झूठा, तूम्हारे लिये सच्चा था ये जमाना 
 
आखिरी सांस तलक इंतजार रहेगा तेरे लबो के पैगाम का
      कभी कही कोई मिले हमसा, तो हमे भी बताना 

                                                   @oyebrownboi

©Brown Boi #Love 

#fourlinepoetry
19a9c854ee36927161c1c5b8534940f9

Brown Boi

दिल की किताब से ✍️

टूट जाऊं मैं कोई तारा तो नही 
एक जगह रूकू कोई किनारा तो नही
मेरी भी मंजिल है, कोई समझता ही नही 
कलाकार हू मैं, आवारा तो नही

                                             @oyebrownboi

©Brown Boi #colours
19a9c854ee36927161c1c5b8534940f9

Brown Boi

दिल की किताब से ✍️

सांसे चले ना बिन आपके 
आंख लगे ना बिन आपके 
सांसे चले ना बिन आपके 
आंख लगे ना बिन आपके 

बिन आपके हां बिन आपके 

ख्वाहिशों में है बस तू ही तू 
यादों मे है तेरी जुस्तजू
ख्वाहिशों में है बस तू ही तू 
यादों मे है तेरी जुस्तजू

लगता ना दिल बिन आपके 
जीना है मुश्किल बिन आपके 
बिन आपके हा बिन आपके 
बिन आपके हां बिन आपके 
                                 @oyebrownboi

©Brown Boi #binapke 
#Love 

#OneSeason
19a9c854ee36927161c1c5b8534940f9

Brown Boi

दिल की किताब से  ✍️


पूरी हो जाये तो बहोत सस्ती लगती हैं

                        कुछ ख्वाहिशें अधूरी ही अच्छी लगती हैं 

                                                     @oyebrownboi

©Brown Boi #Life
19a9c854ee36927161c1c5b8534940f9

Brown Boi

दिल की किताब से ✍️

   प्यार करना है कुछ इस कदर तुझे 
याद रहे मेरी मोहब्बत, बेशक भूल जाये तू मुझे 

                                                    @oyebrownboi.

©Brown Boi #mohabbat 

#Love

mohabbat Love

19a9c854ee36927161c1c5b8534940f9

Brown Boi

दिल की किताब से ✍️

धोखा मिला प्यार मे, दिल को मिली चोट
    टूटे सारे सपने, दर्द हुआ बहोत 

 आलम ऐसा है कुछ अब बंदगी का 
जिंदगी हुई पराग , अपनी लगने लगी मौत 

                                        @oyebrownboi

©Brown Boi #Dhokha #badnam #Broken 

#Isolated
19a9c854ee36927161c1c5b8534940f9

Brown Boi

दिल की किताब से ✍️

    किसी ने मुझ से पूछा सच्चा प्यार कैसा होता है
मैने कहा, "जिस दिन मुझे मिल जाएगा तुझे भी बता दुगां"

©Brown Boi #Love 

#Drops
19a9c854ee36927161c1c5b8534940f9

Brown Boi

दिल की किताब से ✍️

        काश कभी तु आये ख्वाब की जगह
        जिंदगी जीने की मिल जाएगी वजह

        मुजरिम हु मैं तेरे दीदार-ए-हुस्न का 
        दिल मे कर ले कैद देदे प्यार की सजा 
        
                                                 @oyebrownboi

©Brown Boi #for #Love #ishq #Mohbbat 

#OneSeason
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile