Nojoto: Largest Storytelling Platform
brokenheart1488
  • 144Stories
  • 288Followers
  • 1.3KLove
    6.4LacViews

नीलम पंवार

जो लफ्जो पे ना आ सके वो किस्से हमने पन्नो पे उतार लिए

  • Popular
  • Latest
  • Video
1bc9fcf3b2ced484c51fe5ba33c9a6a1

नीलम पंवार

Tum mohabbat nahi samajhte 
Hum tumse Milne ko taraste hain 
Is Janam me to bahut mushkil hai
Chalo! agle Janam Me milte hain!

©नीलम पंवार
  #phool
1bc9fcf3b2ced484c51fe5ba33c9a6a1

नीलम पंवार

Jawani k yahi kisse hain,
 pyar k dukh.
 kuch tere kuch mere hisse Hain
 chale jaate hai kyu log apna bana kar  aakhir kya milta hai inhe 
zindgi tabah kr kar ....

©नीलम पंवार
  #tanha
1bc9fcf3b2ced484c51fe5ba33c9a6a1

नीलम पंवार

बहुत खुशकिस्मत है वो 
जिसने तुमको पाया होगा 
हम तो तुम्हे सोचने से ही खुश हो जाते हैं
उनका मेरे नसीब में होना तो बहुत दूर की बात है
वो मुझे दिख भी जाए  समझो गरीमत की बात है तुम्हारी बातें ,तुम्हारा चेहरा 
भूले नहीं भुलाते है
दिल का हाल हम खुद ही सुनते है 
खुद ही को बताते हैं 
दिल कभी हमे समझाता है 
कभी हम दिल को समझाते हैं

©नीलम पंवार
  #MusicLove
1bc9fcf3b2ced484c51fe5ba33c9a6a1

नीलम पंवार

मरते तो लाखों होंगे तुम पर 
पर मैं तुम्हारे साथ जीना चाहती हूं

©नीलम पंवार
  #Quotes
1bc9fcf3b2ced484c51fe5ba33c9a6a1

नीलम पंवार

ए दिल ये हम क्या कर बैठे 
एक मुसाफिर से दिल लगा बैठे
हंस कर बात करना आदत थी उनकी 
और हम इसे प्यार समझ बैठे
उनको दिल का हाल सुनाते सुनाते 
उनको ही अपना दिल दे बैठे 
सबसे प्यार करना शायद उनके लहज़े में था
और हम उनसे एक तरफा प्यार कर बैठे
ए दिले नादान ये तुम क्या कर बैठे।

©नीलम पंवार
  love or one sided love

love or one sided love #कविता

1bc9fcf3b2ced484c51fe5ba33c9a6a1

नीलम पंवार

चलो छोड़ो! जाने देते हैं
सफ़र ही तो है, कट जायेगा
सपना ही तो है,बिखर जायेगा 
ख्वाब ही तो है ,टूट जायेगा
मंजर ही तो है, बदल जाएगा
साथ ही तो है,छूट जायेगा 
जख्म ही तो है,भर ही जायेगा 
दर्द ही तो है ,निकल जायेगा 
दिल ही तो है ,संभल जायेगा 
जाने भी दो अब इन सारी फिजूल बातों को
जाओ तुम !तुम्हारी मंजिल तुम्हारा रास्ता 
मुझे मेरे हाल पे छोड़ दो,देखो तुम्हे खुदा का वास्ता।

©नीलम पंवार
  #Poetry #Love #wordgasm
1bc9fcf3b2ced484c51fe5ba33c9a6a1

नीलम पंवार

मुझे तुम्हारा प्यार नही चाहिए 
मुझे तुम्हारा साथ नही चाहिए 
मुझे तुम्हारा वक्त नहीं चाहिए 
रातों का इंतजार नही चाहिए
तुम्हारा दीदार नहीं चाहिए 
बस इतना कहना है 
मुझे प्यार है तुमसे .....
बदले में तुम भी मुझे चाहो 
मुझे तुम्हारा एहसान नहीं चाहिए

©नीलम पंवार
1bc9fcf3b2ced484c51fe5ba33c9a6a1

नीलम पंवार

Aaj ka intezar bhi khatam hua 
Subh se sham ho gyi 
Intzaar karti Rahi 
tumhare msg or call ka
Dekho na tumse 
Aaj bhi Baat nahi Hui
Din bhar ka intzaar 
Fir raat ho gyi
Sapno me hi sahi 
Akhir tumse baat ho gyi
Fir Naya savera aaya hai 
M fir intzaar karungi
Aaj to thoda samay nikaal kar
Mujhse baat kr lena 
M bhi Dil me rehti hun 
Mujhe bhi yaad kar lena .

©नीलम पंवार
  #intzaar
1bc9fcf3b2ced484c51fe5ba33c9a6a1

नीलम पंवार

वो लड़का है जनाब तुमसे कछ नहीं कहेगा
दिल ही दिल में पूरी दुनिया से लड़ेगा
आंसू तो होंगे पर बहाएगा नही
गम तो होगा पर दिखाएगा नहीं
कभी बीवी मां के किस्सों में
उलज के रह जाएगा
बुखार दर्द होगा 
फिर भी ड्यूटी जाएगा
घर की जिम्मेदारी वो अकेले ही उठाएगा
वो लड़का है जनाब तुमसे कुछ नही कहेगा
जिंदगी गुजर गई है सबके शौक  पूरे करते-करते
जवानी ढल गई है सबका कंधा बनते बनते 
हर रिश्ते को बखूबी निभाएगा
ये तो बता तू अपने लिए कब जीयेगा
वो लड़का है जनाब तुमसे कुछ नही कहेगा।

©नीलम पंवार
  #kissekahaniyanaurkavitayen 
कुछ किस्से अनसुने

#kissekahaniyanaurkavitayen कुछ किस्से अनसुने #कविता

1bc9fcf3b2ced484c51fe5ba33c9a6a1

नीलम पंवार

मैं भी रोना चाहती हूं 
गले लग कर तुमसे 
दिल की हर बात करना चाहती हूं तुमसे 
बरसो बीत गए 
देखे बिना तुम्हे
कुछ प्यार के लम्हे चुराने है तुमसे

©नीलम पंवार
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile