वो जो कहता नहीं कभी कि तेरी मुस्कुराहट सबसे प्यारी है,
वो जो कहता नहीं कि तेरी बातें किसी सुरीले गीत से भी न्यारी है,
वो जो कहता नहीं कि तेरी आँखें झील जैसी गहरी है,
वो जिसे मेरे साथ होकर एक छोटे बच्चे की तरह प्यार करने को दिल नहीं चाहता,
उसे इश्क़ है मेरी सादगी से तू झूठा है मेरा दिल मुझे यही है बताता! #Quotes
Vandana Rana
उलझनों में जो खर्च हो रही है ज़िंदगी,
मुस्कुराना तो मैं भी वहन कर लेती हूँ। #wishes
Vandana Rana
गर चाहो तो किसी को ऐसा चाहो कि चाहने के बाद किसी की कसक न रहे। #wishes
Vandana Rana
हार गया यह दिल
तुझे पाने में भी,
तुझे भुलाने में भी......! #SAD