Nojoto: Largest Storytelling Platform
archananepal7274
  • 95Stories
  • 42Followers
  • 849Love
    591Views

Archana sharma

  • Popular
  • Latest
  • Video
1ceb24c7359c23529a00631be6edcf10

Archana sharma

White बहन लगा टीका भाई को, 
 करती है यह वन्दन। 
 फूले फले हमेशा,
 मेरे भैया का घर आंगन।
 नहीं ऐसा संभव है होता, 
 कि रहें सदा हम साथ।
 दूर चली जाती है बहना,
 सजकर,संग बारात।
 ससुराल में जाकर भी,
 कहाँ भूलती पीहर। 
 आँखों में बसता है सदा 
 वो प्यारा आँगन, घर।
 हर व्रत त्यौहार में 
 मायके की याद है करती
  याद कर पल बचपन के,
 सुख की सांसे भरती।

©Archana sharma #sad_quotes
1ceb24c7359c23529a00631be6edcf10

Archana sharma

जिन्दगी की उदासी को
दिल से न लगाइये।
कभी गम ,कभी खुशी
मिलकर मनाइए।

जीवन दौड़ में कभी
 यदि रह गए हो पीछे
 मन को अपने
 न मायूस बनाइए।

न छुप कोने में
आंसू तुम बहाना
बस हौसला मन 
अपने जागाइए।

जीत जाओगे तुम
जीवन की जंग
उम्मीद का छोटा
दीया तो जलाइए।

©Archana sharma #Light
1ceb24c7359c23529a00631be6edcf10

Archana sharma

बसती थी खुशियों
जिन घरों मे कभी
वह मकान बह गया।
 घरों में सजा
 बेशकीमती समान
  बह गया।
  बह गई आशाएं,
   उम्मीदें भी बह गई
   सूनी आंखों में बस
    बहता आंसू रह गया।

©Archana sharma #KhulaAasman
1ceb24c7359c23529a00631be6edcf10

Archana sharma

बसती थी खुशियों
जिन घरों मे कभी
वह मकान बह गया।
 घरों में सजा
 बेशकीमती समान
  बह गया।
  बह गई आशाएं,
   उम्मीदें भी बह गई
   सूनी आंखों में बस
    बहता आंसू रह गया।

©Archana sharma
1ceb24c7359c23529a00631be6edcf10

Archana sharma

कुछ कमी तुझमें
कुछ कमी मुझमें भी
फिर कैसा इतराना?
कुछ करो तुम
 कुछ करें हम भी
बस मिल कर
 हाथ बढाना।

परोपकार ही है सेवा
बात सभी है जाने।
पर सच्ची सीधी बातें 
कहाँ कोई हैं माने।
 करके थोड़ा दान
 कभी नहीं इतराना।

बहते आंखों के आसूं 
पोंछ कभी तुम देखो।
मन की पीडा लोगों के
मन झांक कभी तुम देखो
ठहर कभी दो पल
संग उनके भी बीताना।

©Archana sharma #kinaara
1ceb24c7359c23529a00631be6edcf10

Archana sharma

न कोस अंधेरे को
तलाश रोशनी की
 किया कीजिए।
 
 देख अंधेरा 
 मन को न बैचेन
किया कीजिए।

दस्तक देगें 
उजाले तुझे
इंतजार  वक्त का 
बस किया कीजिए।

न होता हासिल
जो चाहोगे तुम
होड हरपल 
जीवन से 
न किया कीजिए।

पास होनी है गर
 ये जीवन परीक्षा 
नकल न गैरों की
 किया कीजिए।

  जीवन इम्तिहान है 
  बडा ही कठिन
  कोशिश कर इसे
  पास किया कीजिए।

©Archana sharma #chaandsifarish
1ceb24c7359c23529a00631be6edcf10

Archana sharma

चिन्गारी नफरतों की
जलाकर राख करती है।
सजे आशियों को भी
खाक करती है।
खिले दिल में गर
फूलों की क्यारी 
 नफरतों में  दोस्तों
ये प्यार भरती है।

©Archana sharma #DiyaSalaai
1ceb24c7359c23529a00631be6edcf10

Archana sharma

मुस्कुराने के बहाने 
ढूंढती है जिंदगी।
 समंंदर में किनारा,
 ढूंढती है जिंदगी।
 
 कभी था मकान 
 वो खंडहर हो गया,
 दास्तां खंडहर में 
 ढूंढती है जिंदगी ।

©Archana sharma #kinaara
1ceb24c7359c23529a00631be6edcf10

Archana sharma

मंजिल है कहाँ
कहाँ है ठिकाना
है डगर कौन सी
कहाँ तुझे है जाना?

स्याह रातों सी,
भरी लगती हैं राहें।
न देखें हैं रास्ता,
क्यों ये निगाहें।
लौ विश्वास की
फिर है जलाना ।
है डगर कौन सी
कहाँ है तुझे जाना ?

लौ विश्वास की
जब बुझने लगे
दर्द की आंधी 
तेज जब चलने लगे।
ले तेल उम्मीद  का
उस दिये को जलाना।
है डगर कौन सी
कहाँ है तुझे जाना।।

©Archana sharma #मंज़िल #
1ceb24c7359c23529a00631be6edcf10

Archana sharma

मुस्कुराती आंखों में
 क्यों नमी सी लगती है।
 जिंदगी में क्यों कुछ
  कमी से लगती है?
  
  हवाओं का रुख भी
   बदलने लगा है ।
 हवा भी क्यों कुछ
      थमी सी लगती है।

©Archana sharma #chaandsifarish
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile