Nojoto: Largest Storytelling Platform
amitrajtiwari2639
  • 35Stories
  • 47Followers
  • 280Love
    431Views

Amit Raj Tiwari (अमितप्रेम)

A से Z तक जिंदगी के सभी पहलु देखे हैं मैने, लोग अपने ही झूठ मे जीते हैं और मजे़ की बात है कि उनका सच भी वही है ,यही तो जिंदगी है🤫

  • Popular
  • Latest
  • Video
1d09d4609c104c3a3c5cf8afbb9b99d8

Amit Raj Tiwari (अमितप्रेम)

White दुख के साथी दुख तक ही साथ थे,
दुख गया तो वो भी छोड़ गये।
संशय होता है कहीं दुख का कारण वही तो नही थे।
पर
अब जीवन मे वो आए जो सुख मे आए , 
सुख के साथी हैं।
 संशय नही विश्वास है सुख यही लेकर आए हैं ।।😊🥰

©Amit Raj Tiwari (अमितप्रेम)
  विचार

विचार

1d09d4609c104c3a3c5cf8afbb9b99d8

Amit Raj Tiwari (अमितप्रेम)

जि़दगी सफर हो गई है ।
सुई की कांटे सी।।
रोटी है केंद्र ।
और हम गेहुं से पिसे जा रहे हैं ।।

खुला आसमान है ।
पंखो मे ताकत है बिजली सी 
पर आधे ही रास्ते से ।
मंजिल को छोड़ मुड़े जा रहे हैं ‌।।

जि़दगी सफर हो गई है ।
सुई की कांटे सी।।
रोटी है केंद्र ।
और हम गेहुं से पिसे जा रहे हैं ।।

©Amit Raj Tiwari (अमितप्रेम)
  #mobileaddict
1d09d4609c104c3a3c5cf8afbb9b99d8

Amit Raj Tiwari (अमितप्रेम)

एकांत मे बड़ा आनंद है ! 
सन्यासियों का सुख जानना है तो एकांत मे रह कर देखिए !! 
स्वयं आप वही हैं जो आपको पूर्णत: समझता है! 
सुकून से सुनता है और जिसे सुनने के लिए आप भी आतुर होते हैं !! 
कोई समझ की समस्या नही आप स्वयं के क्रोध, दुख, दर्द, आंसू सभी को हृदय के प्रत्येक अहसास को समझते ही नही जीते भी हैं ! 
एकांत मे बड़ा आनंद है!

©Amit Raj Tiwari (अमितप्रेम)
  #LIFEGIF
1d09d4609c104c3a3c5cf8afbb9b99d8

Amit Raj Tiwari (अमितप्रेम)













बस कुछ और दिन है।
छोड़ना है आसान पर भूलना कहां मुमकिन है।
वो साथ  नही होने लगा अब यकींन है।।

भले ही ख्वाब है एक याद है वो ।
पर लगता है जैसे आज भी साथ है वो ।

यकींन है न था न है न होगा वो मेरा ।
पर बीता वो पल लगता है ख्वाब सुनहरा ।।

बिताया थोड़ी था जिया था कुछ पल ही सही ।
बहुत कुछ कहा सुना अभी भी कुछ बाकि है अनकही ।।

बस कुछ और दिन है।
छोड़ना है आसान  पर भूलना कहा है मुमकिन ।
वो साथ  नही होने लगा अब यकीं है।।

©Amit Raj Tiwari (अमितप्रेम)
  यादें

यादें #ज़िन्दगी

1d09d4609c104c3a3c5cf8afbb9b99d8

Amit Raj Tiwari (अमितप्रेम)

कई परिंदों को गिरते देख रहा हुं ।
कहीं अगला मै तो नही यही सोच रहा हुं ।।
इस महामारी के अंधड़ मे ।
मौत के बवंडर मे ।
जीवन के मूल्य खोज रहा हु़ं ।।
कई परिंदों को गिरते देख रहा हुं ।
कहीं अगला मै तो नही यही सोच रहा हुं ।।
सांसों से लड़ती जि़दगी ।
कभी संभलती कभी उखड़ती ।।
राख मे मिलती, नदियों मे सड़ती ।
लाशों मे खुद को खोज रहा हुं ।।
कई परिंदो को गिरते देख रहा हुं।
कहीं अगला मै तो नही यही सोच रहा हुं ।।
जो जीवित उनको लड़ते देख रहा हुं ।
कुछ मौत से कुछ आपस में भिडे़ जा रहे हैं ।।
नही पता एक पल का पर बरसों को गिने जा रहे हैं ।
देखो वो मांग रहा है उधार की सांसें ।
और 
गिद्ध नज़रें गड़ाए बैठे हैं लाशों पर ।
उनको भी गिने जा रहा हुं ।।
कई परिंदों को गिरते देख रहा हुं ।
कहीं अगला मै तो नही यही सोच रहा हुं ।।

©Amit Raj Tiwari (अमितप्रेम) #Nojoto
1d09d4609c104c3a3c5cf8afbb9b99d8

Amit Raj Tiwari (अमितप्रेम)

मेरे लिए प्रेम का मतलब मां है । 
जब कल्पना करता हुं वास्तविक प्रेम की तो हमेशा मां ही आती है मन मे ‌।
सच्चा, निःस्वार्थ, अगाध प्रेम ।
जब किसी की आंखों मे प्रेम देखता हुं
 तो 
वहां भी मां ही याद आती है ।
मुझे यकीन है जितना मेरी मां मुझे चाहती है 
उतना कोई चाह कर भी नही चाह सकता ।।
मेरी मां मेरे लिए ईश्वर ही है ।
जिससे मै जैसे चाहुं , जब चाहुं अपनी भावनाएं व्यक्त कर पाता हुं ।
वो मेरा गुस्सा, प्रेम, निराशा, दुख, दर्द सब सह लेती है और मुझे व मेरे मन को शीतल और निर्मल कर देती है ।
हमारे जीवन का हर पल हर दिवस मां का दिया हुआ वरदान ही है ।










Happy Mother's Day

©Amit Raj Tiwari (अमितप्रेम) #MothersDay2021
1d09d4609c104c3a3c5cf8afbb9b99d8

Amit Raj Tiwari (अमितप्रेम)

बस आखिरी सांस बाकि थी और तुम आई आक्सीज़न की तरह ।
अब लगता है जिंदगी ही हो तुम ।।
तुम्हारी वो मुस्कुराहट ।
तुम्हारी वो चितवन ।
तुम्हारा वो अगाध प्रेम ।
क्या दूं इसके बदले ।
कुछ है ही नही एक मेरे सिवा मेरे पास ।
इसलिए तुम्हे ही दे दिया खुद को जितना मै हुं मेरे पास ।‌।
मै तुम्हारा हुआ !

©Amit Raj Tiwari (अमितप्रेम) #Love
1d09d4609c104c3a3c5cf8afbb9b99d8

Amit Raj Tiwari (अमितप्रेम)

किसी ने हाथ छोड़ा !
भटका दिल कुछ पल सदियों तक जैसे।।
पकड़ा किसी अंजान ने तब हाथ मेरा !
अपनो से भी‌ ज्यादा अपनेपन से ।।
कौन है अपना !
 वो जो अकेला छोड़ चला गया या वो जिसने लड़खड़ाता देख थाम लिया ।।
ईश्वर ही है जो हमे बहानों से बेहतर से निकालकर बेहतरीन पलों मे ला खड़ा करता है !
पर मन तो परेशान  होता ही है  
समझते-समझते
और दिल को समझाते-समझाते!

©Amit Raj Tiwari (अमितप्रेम) #lovebirds
1d09d4609c104c3a3c5cf8afbb9b99d8

Amit Raj Tiwari (अमितप्रेम)

"कहानी खत्म"
 जब किरदार ही नही रहा किरदारों का । 
उठाई उंगलियां कुछ यूं सबने।
छोडी़ ही नही गुंजाईश की कुछ कहें या सुनें।।
तोड़ कर हर रस्म ।
 बस अब कहानी खत्म।।
शुरू से ही कुछ अधूरी थी ।
हो ही नही रही पूरी थी।
बस भटक रहे थे सब ।
साथ बैठे ही थे कब ।
न वक्त मिला कुछ समझने को।
न ही बचा अब कुछ कहने को।।
अधूरी ही रही ये नज़्म।
बस अब कहानी खत्म।।
दर्द बाकी है कुछ अभी भी।
रिस रहा है कुछ लहू अभी भी ।।
समय की आग कर देगी ये सब भी भस्म।
बस अब कहानी खत्म।।
अमित प्रेम✍️ #Fire
1d09d4609c104c3a3c5cf8afbb9b99d8

Amit Raj Tiwari (अमितप्रेम)

Alone  उधार, प्यार और  निःस्वार्थ सहयोग
जब तक दोगे तभी तक
 लोग प्रशंशा करेंगे।
यदि 
मांग लिया तो निंदा ।। 
यकीन नही तो आजमा लो 🤓
-अमितप्रेम✍️ #अनुभव
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile