Nojoto: Largest Storytelling Platform
anjaliprajapati8924
  • 7Stories
  • 19Followers
  • 72Love
    486Views

Anjali Prajapati

  • Popular
  • Latest
  • Video
1d1f417fa0be6e0418b6367fbc597ebf

Anjali Prajapati

White आया रे सावन झूलो का ,
रिमझिम बरसती बूंदों का
सात रंगों की रोशनी मे ,
खिलते हुए आकाश का
मौसम मे बरसता के ,
सजती हुई हरियाली का
घिरते काले बदलो मे ,
रंग बिरंगे छातो का
आया रे सावन झूलो का,
रिमझिम बरसती बूंदों का ।

©Anjali Prajapati
  #baarish ka maza
1d1f417fa0be6e0418b6367fbc597ebf

Anjali Prajapati

White अब ये इंतजार नही होता,
तुमसे मिलने को जी चाहता है।
बावरा सा दिल ये मेरा,
तेरा बाहों में घर चाहता है।

©Anjali Prajapati #intezar
1d1f417fa0be6e0418b6367fbc597ebf

Anjali Prajapati

White मुलाकात के शिलशिलो में
ऐसा अफसाना बन गया,
हमारी नज़रों को
 उनकी नजारो का दीदार हो गया,
हाय! कम्बखत ये दिल 
उनकी मोहब्बत में
दीवाना बन गया।🖤

©Anjali Prajapati
  #love_shayari
1d1f417fa0be6e0418b6367fbc597ebf

Anjali Prajapati

खो गया वो बचपन।
जहां माटी मुंह में,
और मां की डांट साथ थी
दिनभर के खेल में
भूख कहा याद थी।
ना घर की फिक्र,न भविष्य की चिंता
हाथ में रहता था बस गिल्ली और डंडा।
खो गया वो बचपन।
जब कंचो कि बोली,
संग दोस्तो की टोली थी
गली गली फिरना
कहा संघर्षों की डोरी थी।
गुज़र गए वो दिन
जब रूठना, मनाना, हंसना और खेलना था ।
खो गया वो बचपन,
हाय ! खो गया वो बचपन।

©Anjali Prajapati
  #Childhood
1d1f417fa0be6e0418b6367fbc597ebf

Anjali Prajapati

White तू साथ है तो मेरी,
मुश्किल भी आम है।
मेरी हिम्मत का पिटारा,
और खुशी का खजाना।
तू है तो गम दूर,
तो मुस्कुराना साथ है।
बहना ! मुझे झेल पाना ,
बस,तेरे ही वस की बात है।

©Anjali Prajapati
  #bahnaa
1d1f417fa0be6e0418b6367fbc597ebf

Anjali Prajapati

कोई तो समझो मुझको,
मेरे मन का मुझको करने दो।
बांध रखा है पिंजड़े में ,
बस अब तो मुझको उड़ने दो।
हा कह कह कर सबको मेने ,
बात सभी की मानी है।
कुछ दिल में बसी अभिलाषा मेरी,
अब उनको पूरा करने दो।
बांध रखा है पिंजड़े में ,
बस अब तो मुझको उड़ने दो।

©Anjali Prajapati
  #udaan
1d1f417fa0be6e0418b6367fbc597ebf

Anjali Prajapati

कृष्ण कहूं या माधव उसे,
हर नाम में भक्ति छाई है।
वही जाने किस रूप मे आकर,
मेरी मीत निभाई हैं।

©Anjali Prajapati
  #मेरे कान्हा 🪷

#मेरे कान्हा 🪷

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile