Nojoto: Largest Storytelling Platform
cheta6613782711063
  • 12Stories
  • 27Followers
  • 54Love
    143Views

chetan yeshi

  • Popular
  • Latest
  • Video
1d2dff20cee9946103c2df5ad13c4849

chetan yeshi

गणित में तु कमजोर है
गणित के पन्नों में तू
इश्क खोजा करती है.
खुद गणित का सवाल बनकर
अपने आप से उलझा करती है.
मैं तो एक स्टेप बढ़कर
खुद सिंगल समीकरण हो जाता हूँ.
x ,के बीन y कहाँ निकाल पाता हूँ.
मेरी ग्राफ का क्या पता?
उसी लाइन से होकर
तेरी गली से गुजर जाता हूँ.
जोड़-घटा के प्रेम से
शून्य सा हो जाता हूँ.

Happy Methemstic day

©chetan yeshi #Road Happy Mathematics day

#Road Happy Mathematics day #कविता

1d2dff20cee9946103c2df5ad13c4849

chetan yeshi

जीवन ऐसी चीज है
 उसे गणित से जोड़ना पड़ता है 
जीवन शून्य से चालू होता है 
शून्य पर खत्म होता है
जीवन एक गणित है
 उसे हल करना पड़ता है 
कभी जीवन को जोड़ें तो 
जीवन को आगे बढ़ाना पड़ता है
 जीवन के हर मोड़ पर कभी
 समांतर  ऊंचा नीचा होना पड़ता हैं 
सम विषम के खेल में
 जीवन को आगे बढ़ाना पड़ता है
 गुणा और भाग खुब किया जाता है
पर जीवन का शेष अंत में शून्य ही  आता है

Happy Mathematics dayx

©chetan yeshi #mountain जीवन ऐसी चीज है
 उसे गणित से जोड़ना ....
Happy Mathematics day

#mountain जीवन ऐसी चीज है उसे गणित से जोड़ना .... Happy Mathematics day #कविता

1d2dff20cee9946103c2df5ad13c4849

chetan yeshi

माता  किरण का लाडला
पिता मोतीलाल का प्यारा
बहन भाई का है लाड दुलारा
जन्मदिन मुबरक हो नटखट मोहित लाल...
 छोटे है पर नटखट है 
काम सब के आते है 
जन्मदिन मुबारक हो ऐसे छोटे नटखट को 
जो सबकी बेंड बजाते है  
देन है उन्हें सरस्वती की
गीत वह गाते है म्यूजिक वह बजाते है
कॉलेज जब नहीं जाते है 
कॉलेज के हर प्रोग्राम इनके बिना
अधूरे रह जाते है
जब भी किसी का काम आए
नजर मोहित  आते  है 
बुरे कर्म को हाथ उठे ना, हर पल सदा भलाई हो
हृदय-तल से जन्म-दिवस पर बारम्बार बधाई हो

1d2dff20cee9946103c2df5ad13c4849

chetan yeshi

एक सूरज था कि तारों के घराने से उठा
आँखे हैरान है क्या हमारा लाड़ला ज़माने से उठा...
 रहने को सदा आता नहीं कोई 
तुम जैसे गए ऐसे भी जाता नहीं कोई....
बिछड़ा कुछ इस अदा गए आप की 
इक शख़्स सारे परिवार को वीरान कर गए....
कोई भाई कोई काका कोई मामा कहता था
ओ शख़्स उस माँ का दुलारा था......
जैसे ही दिवाली जैसे राखी आती थी
सबको याद दिलाता था
ओ हमारे परिवार का  लाड़ला था......
जब हम सब मिलते थे
तो वह बहुत हँसता था
ओ हमारे परिवार का लाड़ला था......
 न जाने ऐसा क्या हुआ
जो हमसे रूठ कर चला गया
ओ हमारे परिवार का लाड़ला था... miss you mamaji

miss you mamaji

1d2dff20cee9946103c2df5ad13c4849

chetan yeshi

हमारे भारत पर जो नजर उठाएगा दुनिया के नक्शे से ओ उठ जाएगा ..
वर्षों से गुलामी की बेड़िया तोड़ आजाद अपना भारत ओछी राजनीती की गुलामी झेल रहा था...
पर था भारत को यकीन की जन्म लेगा कोई एक जो फिर से भारत को खुली हवा में सांस लेना सिखाएगा और 
वह मसीहा पी.एम. मोदी कहलायेगा....

जन्मदिन की शुभकामनाएं अपने प्यारे पी.एम मोदी जी को happy birthday modi ji

happy birthday modi ji

1d2dff20cee9946103c2df5ad13c4849

chetan yeshi

येशी परिवार की और से कुलस्वामिनी कानबाई माता के पावन पर्व की आपको और आपके पूरे परिवार को ढेर सारी बधाई व शुभकामनाये

1d2dff20cee9946103c2df5ad13c4849

chetan yeshi

निर्भया की मां आशा देवी का करता हु सम्मान  में ...
जिसने अपनी बेटी  के
कातिलों को  फांसी पर लटकाया है
निर्भया की मां आशा देवी का करता हु सम्मान में ...
हार ना मानकर फिर उस मां ने यह इंसाफ दिलाया है
आज करीब सवा सात साल के बाद 
इस देश की बेटी के कातिलों को मार गिराया है
निर्भया की मां आशा देवी का करता हु  सम्मान  में ..
 क्या समझेंगे वह वकील उस बेटी को
जीनो ने दोषियों का साथ निभाया  है 
पर झुक गई गए वह भी उस बेटी के सामने 
क्यू की इंसाफ उसी बेटी ने पाया है 
निर्भया की मां आशा देवी का करता हु सम्मान में ...  निर्भया गैंगरेप कांड में आज करीब सवा सात साल के बाद इंसाफ देश की बेटी को कविता

 निर्भया गैंगरेप कांड में आज करीब सवा सात साल के बाद इंसाफ देश की बेटी को कविता

1d2dff20cee9946103c2df5ad13c4849

chetan yeshi

तेरे हर दुःख को अपना बनाऊँगा मैं,
खुद रोकर भी सदा तुझे हसाऊँगा मैं,
मुश्किलों  में तुझे गले से लगाऊँगा मैं,
हर दर्द और तकलीफ से तूझको बचाऊँगा मैं,
हज़ार कांटे क्यों ना हो मेरी राह मैं,
मगर तेरी हंसी के लिये बहन
उन राहों पर भी मुस्कुराता चला जाऊँगा मैं,
दुनिया की हर खुशी तुझे कैसे भी दिलाऊँगा मैं,
एक अच्छा भाई होने का हर फर्ज निभाऊँगा मैं…
जन्मदिन की बहोत बहोत शुभकामनायें मेरी प्यारी बहना… birthday

birthday

1d2dff20cee9946103c2df5ad13c4849

chetan yeshi

उस एक लम्हे में ऐसा लगा की मैं हार कर भी जीत गया aaj se 
📲
 band

1d2dff20cee9946103c2df5ad13c4849

chetan yeshi

माँ लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो,
और माँ दुर्गा के आशीर्वाद से,
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो 


🙏नववर्ष की शुभकामनाएं 🙏

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile