Nojoto: Largest Storytelling Platform
sonachaurasia8165
  • 30Stories
  • 26Followers
  • 237Love
    925Views

sonachaurasia

meri jindgi me dhokha Dene Walo ko dusra mokka kbhi nhi milega phir chahe uo jahar khaye ya kasham frk nhi pdta😎 your attitude......my foot

  • Popular
  • Latest
  • Video
1d3e540ea6baf060bd226febd00b25ae

sonachaurasia

मेरी मां प्यारी मां 😘😘😘😘

#SaawanAaya

मेरी मां प्यारी मां 😘😘😘😘 #SaawanAaya #ज़िन्दगी

1d3e540ea6baf060bd226febd00b25ae

sonachaurasia

मां सरस्वती

#GaneshChaturthi

मां सरस्वती #GaneshChaturthi #पौराणिककथा

1d3e540ea6baf060bd226febd00b25ae

sonachaurasia

मीठी थपकी जोर का थपड़
मां का प्यार मीठा शकर
मां का गोद जन्नत का शोर 
मां के हाथ का खाना 
गर्म गर्म रोटी में देसी घी लगाना 
और मेरा उंगलियां चाटते रह जाना 
जैसे हर ख्वाइश का पूरा हो जाना 
लाड दुलार डाट फटकार 
फिर खुद पर ही गुस्सा मां देती है उतार
लाख की गलती एक यही माफी मिलती है
पूरी दुनिया घूम आओ पर
 खुशी सुकून तो मेरे घर के आंगन में
 बैठी मेरी मां के गोद में मिलती है 
रोटियां देते कभी गिनती नहीं
और खा लो अभी बस इतना ही तो खाया 
कहना कभी भूलती नही
भूख लगती है मां को भी पर जब तक 
बच्चे न खा ले तब तक भूखे रह जाती है मां
भगवान भी ना निभा पाते कोई एक भी रिश्ता
इसीलिए हर घर में खुद के रूप में  मां को भेजा 
 जब भी पड़ी स्कूल में डाट मैं रोती थी 
क्यों रोती है मेरी बेटी ऐसा बोल के प्यार जताती है फिर मेरे सर फोन लगा खूब डाट लगाती है
 प्यार से माथे  पर हाथ रखती है
मेरी मां हर फर्ज़ बखूबी  निभाती है
एक तरफ ममता तो दूसरी तरफ जिम्मेदारी 
हर घर में एक मूरत है मां की बहुत प्यारी
🤗chandani chaurasia sona( mlc) 🤗

©sonachaurasia #MothersDay
1d3e540ea6baf060bd226febd00b25ae

sonachaurasia

woman's day pr Damini ki ma ko mera सेल्यूट

#Geetkaar

woman's day pr Damini ki ma ko mera सेल्यूट #Geetkaar #समाज

1d3e540ea6baf060bd226febd00b25ae

sonachaurasia

मेरी आंखों में तेरे लिए प्यार है 
इस बात से कब मुझ को इनकार है 
मुझे जो समझोगे जानोगे 
तो बस इतना ही पाओगे
एक प्यार के सिवा कुछ चाहत नहीं
मुझे तेरी ख्वाहिश के बाद कोई ख्वाहिश नही
सजदा दुआ या मन्नत कहूं
जिस रूप में भी मांगू तुझे 
कैसे अपना बनाऊं तुझे
हर दफा सपना सजोया
तुझे पाऊं तुझे चाहूं
तुझे हर जन्म मे अपना
हमसफर मैं पाऊं 
😘chandani chaurasia sona (mlc)😘

©sonachaurasia तूझे अपना बनाऊं

#together

तूझे अपना बनाऊं #together #लव

1d3e540ea6baf060bd226febd00b25ae

sonachaurasia

नाराज है चांद मेरा

नाराज है चांद मेरा #लव

1d3e540ea6baf060bd226febd00b25ae

sonachaurasia

मेरे चेहरे की मासूमियत का लोगो ने फायदा खूब उठाया है 
जितना सोचा नही उतने गिरे लोगो को मैने खुद उठाया है
हर बार माफी दे कर मैने कुछ इस तरह से उन पर भरोसा दिखाया है 
पर लोगो ने हर बार अपनी ओकात दिखाई है
 मेरे भरोसे को उन्होंने पैरो तले दबाया है
कैसे करे भरोसा अब इंसानों पर इनसे अच्छी वफादारी तो इन जानवरों ने दिखाई है 
मालिक के मरने के बाद 20 दिन तक भूखे पेट उसने सड़क पर बिताई है
कभी प्यार से दो रोटी दे कर गले तो लगाओ 
इंसानियत पर क्या भरोसा करना वो तो हर बार इंसानियत को तार तार करते नजर आएंगे 
ये कुत्ते ये पंछी ये बंदर मिसाल ही देते नजर आएंगे 
               😊Chandani chaurasia 😊
                     sona (mlc)

©sonachaurasia sbse kro pyar

#Photography
1d3e540ea6baf060bd226febd00b25ae

sonachaurasia

भूली नहीं की जन्मदिन आपका आज है
जहां भी रहो आप खुशियों से घिरे रहो
न तकलीफ कभी कोई पास आए 
आयेगी हजारों खुशियां सबके हिस्सेदार बनो
मिले नही तो क्या हुआ यादों में तो साथ हो
जब समझाते हो तो एक सच्चा दोस्त मिल जाता है 
कभी झगड़ते हो तो मुझे गुस्सा भी तुम पर खूब आता है 
माना  रोज बात नही होती शायद हां
इसलिए भी की तुमसे  मेरी कभी मुलाकात नही होती
एक दूसरे से पूछते है हम अपनी मां का हाल 
एक दूसरे के परिवार का हिस्सा बनना चाहते है 
हम एक दूसरे की मां को अपनी मां कहना चाहते है
प्यार है मुझे उससे ,उससे मुझ से 
जताते भी खूब है लड़ते है झगड़ते है 
पर एक दूसरे से रिश्ता निभाते भी खूब है
मरने की बात तक से डर जाते है 
हां हम एक दूसरे के साथ एक दूसरे के लिए ही जीना चाहते है 
माना मिलो की दूरियां है हमारे बीच में 
पर इन दूरियो में छिपे प्यार को एक दूसरे से मिलने के इंतजार में बिताना चाहते है
आज तुम्हारे जन्मदिन पर एक वादा करना है
लंबी उम्र हो तुम्हारी सदा खुशियों भरा तुम्हारा जीवन रहे 
मैं चाहे कहा रहु मेरे यादों में हर पल तुम्हारा बसेरा रहे
😘chandani chaurasia sona( mlc)😘

©sonachaurasia happy birthday Jaan😘

#proposeday

happy birthday Jaan😘 #proposeday #लव

1d3e540ea6baf060bd226febd00b25ae

sonachaurasia

मेरा देश

मेरा देश #समाज

1d3e540ea6baf060bd226febd00b25ae

sonachaurasia

Tera mera sath ho😘

#violin

Tera mera sath ho😘 #violin #लव

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile