Nojoto: Largest Storytelling Platform
siddharthsharma8540
  • 76Stories
  • 100Followers
  • 769Love
    39Views

Pihu Siddharth

writter ✍️ (poem,Quotes, story) 🎂💐 on 12December "I Love my Self ❤️🤗

  • Popular
  • Latest
  • Video
1d462ee6ae375521e24f06a36014c574

Pihu Siddharth

मैं हूं मोर पक्षियों का राजा
सबसे सुंदर में कहलाता हूं
दूर देखकर बादलों को
मैं नाचता जाता हूं।

बच्चे देख खुश हो जाते हैं
में भाग ना जाऊं चुप हो जाते हैं
चुपके चुपके पास आ जाते हैं
खुशी में झूम जाते हैं।

देखकर मैं डर जाता हूं
दूर गगन में भाग जाता हूं
लगता हूं मैं बहुत ही प्यारा
रंग-बिरंगे पँखो वाला
देखकर मैं अपनी सुंदरता को
खुद भी शर्मा जाता हूं।

मैं हूं मोर पक्षियों का राजा
सबसे सुंदर मैं कहलाता
दूर देखकर बादलों को
मैं नाचता जाता हूं।

©Pihu Siddharth #मोर
#मेरे_एहसास
1d462ee6ae375521e24f06a36014c574

Pihu Siddharth

🙏🌷*श्री बांके बिहारी जी के दर्शन कर स्वयं क्यों बहते हैं आंखों से आंसू। 🌷🙏
बांके बिहारी के दर्शन करें तो आंखें बंद करने के बजाय उनसे नजरें मिलाएं, तब सफल होंगे दर्शन, जानिए क्यों?*
मथुरा भगवान श्रीकृष्ण और राधारानी का एकाकार रूप है बांके बिहारी। वृंदावन में बांके बिहारी का प्रसिद्ध मंदिर है। यहां बांके बिहारी की एक झलक पाने के लिए देश विदेश से रोजाना हजारों लोग आते हैं। दर्शन के दौरान अधिकतर भक्त आंखें बंद कर भगवान का ध्यान करते हैं, लेकिन आपको बता दें कि बांके बिहारी जाकर ऐसी भूल मत कीजिएगा, नहीं तो आपका यहां आना व्यर्थ हो जाएगा। आइए आपको बताते हैं हम ऐसा क्यों कह रहे हैं।
इसलिए मिलाएं बांके बिहारी से नजरें
कम लोग ही जानते हैं( जो लोग जानते हैं कृपया राधे राधे नाम की हाजरी जरुर लगाएं )कि बांके बिहारी की मूर्ति बनाई नहीं गई थी बल्कि ये स्वामी हरिदास के अनुरोध पर प्रकट हुई थी ताकि अन्य लोग भी इसके दर्शन कर भगवान के साक्षात दर्शन कर उनका आशीर्वाद ले सकें।  भगवान कृष्ण और माता राधा प्रेम के अधीन हैं जो भी इन्हें प्रेम करता है या इनकी इस मूर्ति की आंखों में आंखें डालकर प्रेम पूर्वक निहारता है, भगवान उस भक्त पर कृपा करने से खुदको नहीं रोक पाते। इसको एक नजर देखने के पीछे एक कथा भी प्रचलित है।
*ये है कथा*
कहा जाता है कि एक बार राजस्थान के एक राजा बांके बिहारी के दर्शन करने वृंदावन आए और वे भगवान बांके बिहारी की नजरों से नजरें मिलाकर उन्हें एक टक देखते रहे। इसके बाद राजा अपने राज्य वापस चले गए। कुछ देर बाद मंदिर के सेवायतों ने मंदिर में आकर देखा तो वहां भगवान मौजूद नहीं थे। इस घटना से मंदिर के पुजारियों में हड़कंप मच गया। भगवान की स्तुति की गई तो पता चला कि भगवान वहां से अपने भक्त के प्रेम के अधीन होकर वहां से उनके साथ ही चले गए हैं।
 काफी प्रार्थना के बाद भगवान को मंदिर में फिर से स्थापित किया गया। तब से लेकर आज तक यहां किसी को भी भगवान को एकटक देखने की इजाजत नहीं दी जाती है। सेवायत पुजारी इस बात का विशेष खयाल रखते हैं कि कोई भी भक्त इन्हें लगातार न देख सके। इसके लिए मूर्ति के सामने थोड़ी—थोड़ी देर में पर्दा डाला जाता है।
दर्शन कर स्वयं बहते हैं आंखों से आंसू 
इस मंदिर में बांके बिहारी के दर्शन के लिए आए भक्तों का कहना है कि जब भक्त उनके दर्शन करते हैं तो स्वयं उनके रंग में रंग जाते हैं। उनकी आंखें नम होने लगती हैं, जिसका कारण उन्हें खुद भी पता नहीं होता। उसके बाद यहां बस जाने का या बार बार आने का मन करता है। यहां आए भक्तों को कभी निराशा हाथ नहीं लगती, बांके बिहारी सबकी कामना पूरी करते हैं।

©Pihu Siddharth #जय_श्री_बांकेबिहारी
1d462ee6ae375521e24f06a36014c574

Pihu Siddharth

तुम मुझ से दूर रहकर ख़ुश
 हो तो ये बहुत अच्छी बात है.. 

मुझे अपनी मोहब्बत से
 ज्यादा तेरी मुस्कराहट पसंद है..??

©Pihu Siddharth #brokenlove 
#good_evening💓

#brokenlove good_evening💓 #विचार

1d462ee6ae375521e24f06a36014c574

Pihu Siddharth

*चरण उनके ही पूजे जाते है जिनके
 आचरण पूजने योग्य होते है।*

*बड़ा आदमी बनना अच्छी बात है लेकिन
 अच्छा आदमी बनना बड़ी बात है।*

©Pihu Siddharth #MyThoughts
1d462ee6ae375521e24f06a36014c574

Pihu Siddharth

तू है मेरी आँखों का तारा
मुझको तू है बहुत दुलारा
मुझको लगता है तू, दुनिया में सबसे प्यारा

तेरे आने से ज़िन्दगी में हुआ नया सवेरा
मेरे माँ बनने का ख्वाब तूने किया है पूरा
जबसे तू है गोद में आया
मैंने खुद को बिलकुल बदला हुआ पाया
माँ होने का एहसास, तूने मुझे दिलाया

मेरे ज़िन्दगी का हर पल है तेरे नाम
सम्भालूंगी तुझको सुबह हो या शाम
जब लेती हूँ तुझको इन बाहों में
देखती हूँ तेरी इन निगाहों में
आ जाता है तुझ पर और भी प्यार
तुझसे ही तो है जुड़ा मेरा संसार

काला टिका लगाए रखती हूँ, तुझ पर हर पहर
ताकि लग न जाए, तुझे किसी की नज़र
तुझमे ही तो बस्ती है मेरी जान
मुझको सबसे प्यारी लगती, है तेरी मुस्कान
🙏❤️बाल दिवस की शुभकामनाएं ❤️🙏

©Pihu Siddharth #बाल_दिवस 
#प्यारे_बच्चे
1d462ee6ae375521e24f06a36014c574

Pihu Siddharth

सफर में धूप तो होगी जो चल सको तो चलो
सभी है भीड़ में तुम भी निकल सको तो चलो...!

किसी के वास्ते राहें कहा बदलती हैं
तुम अपने आप को खुद ही बदल सको तो चलो...!

यहां कोई किसी को रास्ता नहीं देता 
मुझे गिरा कर अगर तुम संभाल सको तो चलो..!

कही नहीं कोई सूरज धुआं धुआं है फिज़ा
खुद अपने आप से बाहर निकल सको तो चलो..!

यही है जिंदगी कुछ ख्वाब चंद उम्मीदें
इन्ही खिलौनो से तुम भी बहल सको तो चलो....!!!

©Pihu Siddharth #lonely 
#good_evening💓

#lonely good_evening💓 #विचार

1d462ee6ae375521e24f06a36014c574

Pihu Siddharth

तू अपनी खूबियां देख 
कमियां निकलने के लिए लोग हैं ना.....!

अगर रखना है कदम आगे 
तो रखना पीछे खींचने वाले लोग हैं ना....!

सपने देखने है तो ऊंचा देख 
नीचा दिखाने के लिए लोग हैं ना....!

तू अपने अंदर जुनून की चिंगारी भड़का
जलने के लिए लोग हैं ना....!

प्यार करना है तो खुद से कर 
नफरत करने के लिए लोग हैं ना.....!

तू अपनी अलग पहचान बना 
भीड़ में चलने के लिए लोग हैं ना....!

तू कुछ करके दिखा दुनिया को
तालियां बजाने के लिए लोग हैं ना...!!!

©Pihu Siddharth #lonely 
#good_afternoon
1d462ee6ae375521e24f06a36014c574

Pihu Siddharth

only_for_you❤️

आंसू तुम्हारे बहे लेकिन सिसकती हूं मैं
मायूस तू हो जाए तो तुझसे ज्यादा दुखी होती हूं मैं
लब तुम्हारे मुस्कुराए और खुश हो जाती हूं मैं
खुशी से तुम्हारी हर दफा चहक उठती हूं मैं
तुम्हारे साथ होने के ख्याल से ही सुकून से जीती हूं मैं
और किस अंदाज से कहूं कितना प्यार करती हूं मैं...❤️

©Pihu Siddharth #For❤U 
#my📓my🖋️ 
#good_morning

For❤U my📓my🖋️ #good_morning #विचार

1d462ee6ae375521e24f06a36014c574

Pihu Siddharth

चांद भी क्या खूब है
ना सर पर घूँघट है
ना चेहरे पर बुरखा

कभी करवा चौथ का हो गया
तो कभी ईद का
तो कभी ग्रहण का 

अगर....

ज़मीन पर होता तो
टूट कर विवादो में होता
अदालत की सुनवाई में होता
अखबार की सुर्खियों में होता हैं

लेकिन

शुक्र है आसमान में बादलों की गोद में है
इसलिए जमीन में कविताओं ओर गज़लों में महफूज़ है...!!

©Pihu Siddharth #good_morning 
#my📓my🖋️ 
#My__Creation
1d462ee6ae375521e24f06a36014c574

Pihu Siddharth

अपने किरदार की हिफाज़त,
 जान से बढ़कर किजियें
क्योंकि इसे ज़िन्दगी के 
बाद भी याद किया जाता है....❤️❤️

©Pihu Siddharth #mythoghts 
#my📓my🖋️
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile