Nojoto: Largest Storytelling Platform
shwetaprajapati9557
  • 22Stories
  • 23Followers
  • 1.5KLove
    5.9KViews

sakhi_1310

अनजान हु अनजानो के लिए, खुश हु अपने लिए और पता नही क्या हु अपनो के लिए ~Shweta Prajapati

  • Popular
  • Latest
  • Video
1e3afe96c12aa7bda861568eda6ca172

sakhi_1310

green-leaves दिनभर किसी के साथ ठिठोलीया करने के बाद जब तुम रात को मेरा हाथ पकड़ते हो बहुत अच्छा लगता है...

©sakhi_1310 love

love #Love

1e3afe96c12aa7bda861568eda6ca172

sakhi_1310

Unsplash उन अंधेरी रातों मे
बर्फीले पहाड़ों के बीच
तुम और मै अकेले हो
मौसम सुहाना और
मन रूमानी हो

©sakhi_1310 #Love
1e3afe96c12aa7bda861568eda6ca172

sakhi_1310

कितनी अनोखी कहानी है हमारी
मोहब्बत सिर्फ मुझे है फिर भी शर्मा तुम जाते हो
मै बोलती हु तुम सिर्फ सुनते जाते हो 
मेरे हर गम को तुम कैसे सह जाते हो
मेरे आँसुओ को तुम मुस्कान मे कैसे बदल जाते हो
अच्छा लगता है मुझे
जब रात के अँधेरे मे हर रोज                                        तुम मेरा साथ निभाने आ ही जाते हो...
Selenophile🌙

©sakhi_1310 #fullmoon
1e3afe96c12aa7bda861568eda6ca172

sakhi_1310

Unsplash यूं प्यार भरी बातो के बीच 
तुम्हारा टोन देना मुझे पसंद है

मेरे आँसुओ के बीच 
तुम्हारी मुस्कान मुझे पसंद है

 मुझे रोता देख तुम्हारा करवट बदलकर 
सो जाना मुझे पसंद है

 बीच बाज़ार में मेरा हाथ छोड़ 
किसी और का हाथ थामना मुझे पसंद है

 मेरे दर्द को अपनी 
खुशी बनाना मुझे पसंद है

मुझे इंतज़ार करवाकर तुम्हारा 
किसी और के साथ बाते करना मुझे पसंद है

 हाँ...तुम्हारा दिया हर गम मुझे पसन्द है

©sakhi_1310 #lovelife
1e3afe96c12aa7bda861568eda6ca172

sakhi_1310

आज फिर मै उसी राह पर चले गयी

जिसपर उनसे पहली मुलाकात हुई थी

©sakhi_1310 love

love #Love

1e3afe96c12aa7bda861568eda6ca172

sakhi_1310

White 

मै सोचती बहुत हु
तुम मुझे शांत कर पाओगे क्या

मै उदास बहुत रहती हु
तुम मुझे खुश रख पाओगे क्या

मै गुस्सा बहुत जल्दी करती हु
तुम सहन कर पाओगे क्या

मै रोती बहुत हु
तुम मुझे संभाल पाओगे क्या

मै चीजों की बहुत शौकीन हु
तुम नखरे उठा पाओगे क्या

मै हर मुश्किल में अकेले होती हु
तुम साथ दे पाओगे क्या

मै बीमार बहुत रहती हु
तुम ख्याल रख पाओगे क्या

मै गलतिया बहुत करती हु
तुम माफी माँग पाओगे क्या

मुझे सर्दी बहुत लगती है
तुम कंबल ओढ़ा पाओगे क्या

मुझे खाना पीना बहुत पसंद है
तुम मेरे लिए खाना बना पाओगे क्या

मुझे घूमना बहुत पसंद है
तुम घुमा पाओगे क्या

©sakhi_1310 #Question
1e3afe96c12aa7bda861568eda6ca172

sakhi_1310

White चल क्यु ना आज बात खुलकर हो जाए
तेरे सारे सवालों के जवाब आज तुझे दिये जाए... 

सवाल तेरे और जवाब मेरे होंगे 
देखते है आज किसके पर्दे फ़ाश होंगे... 

तेरे सवालों के इस कटघरे मे आज में दोषी ठहराई जाऊंगी
पर तु मुझसे नफरत मत करना मै टूट बिखर जाऊंगी... 

तेरे सवाल मुझे आज ऐसे घेर लेंगे
 की फिर मे खुदसे ही नजरे ना मिला पाऊँगी...

तु बस मुझे गलत मत समझना 
मैं तेरे लिए हर गम सह जाऊंगी ... 

और सुन
तु बस मेरा साथ देना मै हर जंग से लड़ जाऊँगी...

©sakhi_1310 #Sad_Status
1e3afe96c12aa7bda861568eda6ca172

sakhi_1310

खुदके अंदर मै अपनी परछाई खोजने लगी हु
और उसे मै "सखी" कहने लगी हु

©sakhi_1310 #self_love
1e3afe96c12aa7bda861568eda6ca172

sakhi_1310

काश मै एक पत्थर होती,                                                        कितना भी तोड़े जाने पर दर्द नही होता
काश मै एक कठपुतली होती,                                                        कितना भी इशारों पर चलने पर दुख नही होता
काश मै एक फूल होती,                                                        कितना भी टूटने पर हिम्मत ना खोती
काश मे एक आग होती,                                                          कितना भी जलने पर सम्मान ना खोती
काश मै एक पेड़ होती,                                                         कितना भी कटने पर मुस्कान ना खोती
काश मैं एक बर्फ होती,                                                         कितना भी पिघलने पर शर्म ना खोती
काश मै एक तारा होती,                                                        कितना भी टूटने पर साहस ना खोती
काश मै एक चाँद होती,                                                          कितना भी दाग होने पर भी चरित्रहीन ना होती
काश मै एक बारिश होती,                                                       कितना भी गिरने पर बेज़्ज़ती ना होती
काश मै एक इंसान ना होती...
कितना ही दर्द होने पर आँसू ना बहाती...

©sakhi_1310 #wish
1e3afe96c12aa7bda861568eda6ca172

sakhi_1310

तुमने पूछा था ना एक दिन मुझसे
कितना सहनशील बनना है मुझे
तो सुनो...
बस इतना... 
कि आँखों मे आँसू हो तब भी
होठों पर मुस्कान बरकरार रहे

©sakhi_1310
  sad

sad #SAD

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile