Nojoto: Largest Storytelling Platform
vikkji3102441403661
  • 252Stories
  • 450Followers
  • 2.7KLove
    145Views

vikk ji nojoto

Follow my thoughts on the YourQuote app at https://www.yourquote.in/vikk.ji4053love

  • Popular
  • Latest
  • Video
1e581c8fd9001e856a7ac9ef9cf4483c

vikk ji nojoto

खोल दी वो किताब भी मैने, जिसमे फरयाद
तेरी खुदा से  लिखी थी,
अब उनसे शिकवे क्या रखना , 
जो अपना हुआ ही नहीं,
चले थे मंजिल के लिए,तो 
मान लिया की कुछ पल के लिए उनसे 
मुलाकात हुई थी,

©vikk ji nojoto

1e581c8fd9001e856a7ac9ef9cf4483c

vikk ji nojoto

फूलों सी एं इश्क़ को यदि तुम उस शख्स की याद में भी 
सिर्फ करे ही जा रहे हो....
उसकी कोई उम्मीद तक ना हो फिर भी तुम 
निभाए जा रहे हो ....,
वो तुमसे बात करे ना करे लेकिन कहीं ना कहीं 
तुम उसे याद दिला ही देते की हम भी आपकी दुनिया में
बस इस लिए कि कहीं इसी बहने उनसे बात हो जाएगी,
इसमें तुम्हारी कोई गलती है,
क्युकी तुम उससे प्यार करते हो,

 तुम ना कहीं पर भी गलत नहीं हो,
ओर हर बार उससे माफी मांगने से पीछे नहीं हटना
चाहते हो,
तुम उससे कभी दूर जाने की नहीं सोचते 
लेकिन वो तुम्हे छोड़ कर गए एक लंबा अर्सा हो गया,
तुम फिर भी उसे याद करते हो बात करते हो,
ओर उसका ख्याल रखते....,
बस इसी लिए क्युकी
 तुम उससे प्यार करते हो,

तुम तो उसके लिए यह तक सोचते हो कि मै 
गर आखरी सांस भी ले रहा , हूं तो वो तुम्हारे करीब हो,
ओर वो भले ही तुम्हे वेसी हालत में ही क्यू ना छोड़ दे,
लेकिन तुम अच्छे हो भी गए तो, उसके बगर तुम्हे रहना ,
वाजीफ नहीं होगा,
इसमें तुम्हारी कोई गलती नहीं है ,
क्युकी तुम उससे प्यार करते हो,

©vikk ji nojoto #One_sided_love #Love #Her #this #Life #alone 

#moonlight  Arun Goyal Aaqib kashmiri Abhishek Jain  Akash Tiwari Nojoto

#One_sided_love #Love #Her #this #Life #alone #moonlight Arun Goyal Aaqib kashmiri Abhishek Jain Akash Tiwari Nojoto

1e581c8fd9001e856a7ac9ef9cf4483c

vikk ji nojoto

मै जब बेठू तेरी चाहत के अफसाने सजाने देखना,
ओर नाम जो कुछ ग़लत हुआ तेरा मेरे अल्फाजों में तो ,
बुरा ना मानना , 
में अक्सर मजाक करता रहता हूं, सनम मेरे
एक मजाक ही समझ कर मुझे माफ़ भी कर देना,

ओर

देखो तुम ना रहो तो, जिंदगी जिंदगी नहीं लगती
सासे लेता हूं धड़कन भी चलती है पर, किसी से किसी की उम्मीद नहीं लगती,
ओर टूटने को तो, गर पूरा भी टूट जाऊ तो कोई शिफा नहीं मुझे किसी से,
अब तुझसे मिलने की ख्वाइश ख्वाइश नहीं लगती,

vikk ji #लव #प्यार #ishaq #जान#सनम #लव
1e581c8fd9001e856a7ac9ef9cf4483c

vikk ji nojoto

यही तो अंतर रहा था 
मोहब्बत मेरी और तेरी में
तुम दिमाग से प्यार करते रहे
 और हम हर बार दिल से 

vikk ji #love #pyar #ishq #Dil #मोहब्बत
1e581c8fd9001e856a7ac9ef9cf4483c

vikk ji nojoto

ये शब्दों का जाल क्या घुमाते थे जनाब ,
बड़े कातिलाना तुम्हारा अंदाज़ था,
इश्क़ में गिरने वाले अपने होश खो
जाते है,
ओर गम के मेरे डूब जाते है,

     vikk ji #love #shayri #pyara
1e581c8fd9001e856a7ac9ef9cf4483c

vikk ji nojoto

तेरे इश्क़ में  मै एक खुली किताब सा हूं ,
नज़र आता तो है सभी को 
लेकिन किसी को फर्क नहीं पड़ता है,
वो किताब भीगे या फत जाए,
    
     ऎसा नहीं है कि किताब किसी काम की नहीं
साल में तो पत्थर भी एक बार काम आत है,
ये किताब तो ज्ञान का सागर है,

आसा यही थी कि वो मुझे पड़ ले
लेकिन उसका गुरूर तो देखा कितना कमाल का है
पीने को तो जहर भी पीले
लेकिन
किताब का हाल उसने देखना नहीं


vikk ji #love #prem #ishq #book #open_book
1e581c8fd9001e856a7ac9ef9cf4483c

vikk ji nojoto

फिकर की है ना बात कोई  
हालातो की खबर ना कोई 
चिंता हुई अब कतरे  से भी कम 
क्युकी
यार अब निकल भी जाए तो गम नहीं,

                                 ये रातों की बारिश कहती है 
                             मुझसे तू अब खिल जा,
                                 प्यार की उम्र अभी खोई नहीं,

ताउम्र तेरी फरियाद करता रहूं , किसे अच्छा लगता है ,
अपने ही यार को कोसना ,हो गई अब मोहब्ब्त बया 
ये गलती हुई ,ओर अब फिर से हो गई तो बया करने का नहीं


vikk ji #love
1e581c8fd9001e856a7ac9ef9cf4483c

vikk ji nojoto

इस माइक्रो मेमिरी कार्ड वाले कैमरे के 
जमाने की मोहब्बत भी उसी की तरह नकली निकली है,
जिसको एक बार करने के बाद डिलीट भी कर देते है,
जो एक बार देखने पर मन भर देता है,
ओर हमारा ये इश्क तो रिल वाले कैमरे के जैसा है,
जो निकाल गया वो सदा के लिए तुम्हारा हो गया, #lovetype
1e581c8fd9001e856a7ac9ef9cf4483c

vikk ji nojoto

#Journey
1e581c8fd9001e856a7ac9ef9cf4483c

vikk ji nojoto

#lonely
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile