Nojoto: Largest Storytelling Platform
kaishpatel9211
  • 75Stories
  • 112Followers
  • 322Love
    18Views

Kaish Patel

Uttar Pradesh police

  • Popular
  • Latest
  • Video
1ff7d19d5c363f2626893e495e0980d4

Kaish Patel

जिंदगी में फिर इक नया मोड़ आया है,
चल अब हम‌ जुदा होते हैं ऐ दोस्त,
फिर अकेले जंग लड़ने का दौर आया है अल्फ़ाज़ जो दिल से निकले

अल्फ़ाज़ जो दिल से निकले

1ff7d19d5c363f2626893e495e0980d4

Kaish Patel

छोड़ दो किसी सहारे की उम्मीद,
तुझे खुद लड़ना पड़ेगा
रास्ते कितने ही कठिन हो,
तुझे चलना पड़ेगा
न समझ तू खुद को कमजोर,
जब टैडी वाले हाथों में बंदूक
आयेगी ना
तो हर दरिंदे को तुझसे डरना पड़ेगा

1ff7d19d5c363f2626893e495e0980d4

Kaish Patel

जिंदगी की राहों में मेरे ख्वाब बिखर गए , हम तो बस खोजते रहे कि वह किधर गए,
दिल सिसकियां भरता रहा उनके लिए
और वह मुस्कुरा के निकल लिए,
😭😭😭😭😭 अल्फ़ाज़ जो दिल से निकले

अल्फ़ाज़ जो दिल से निकले

1ff7d19d5c363f2626893e495e0980d4

Kaish Patel

हम चले छोड़ के अपना जन्नत सा आशियाना
 माँ तेरे भरोसे मेरा परिवार सारा
उन सबको रखना सदा अपनी शरण में
जैसे दिया हमें प्यार इतना सारा
आपने हर पल सम्भाला हमें
हर‌ मुश्किल से निकाला हमें
वैसे उनपे रखना अपने आँचल का सहारा
माँ तेरे भरोसे मेरा परिवार सारा
नहीं जीना आता जमाने ज़हर में
आप ही ने जीना सिखाया हमें
आँखे तो आज भी अक्सर भर जाती है
आप ही ने हँसना सिखाया हमें
हर पल‌ निभाना अपना रिश्ता ये प्यारा
माँ तेरे भरोसे मेरा परिवार   सारा मेरा आशियाना

मेरा आशियाना

1ff7d19d5c363f2626893e495e0980d4

Kaish Patel

 हम रोज़ तेरी याद में रोते हैं मां,तू होती तो कहती कि दूर न जाना
नौकरी के लिए हम दूर आ गये , और तू कहती हैं कि जल्दी लौट के आना
खाने के लिए लाईन लगा के थक गये हम , याद आता है तेरा हाथों से खिलाना
आज भी जब गर्मी और मच्छर परेशान करते हैं,याद आता है तेरा हाथों से पंखा चलाना
चुभ जाती हैं दिल में जब लोगों की बातें, याद आता है तेरा वो हमको समझाना
सो जाते हैं कभी कभी बिना खाये,तू नहीं है कहने के लिए,बेटा बस एक बाइट और खाना
कोई नहीं समझता तुम्हारी तरह हमको,सबकी आदत है दूसरों को नीचा दिखाना
शाम को थक कर जब आते हैं है हम,
महसूस करते हैं तेरा बालों में हाथ फिराना
कुछ ही महीने तो हुए है घर छोड़े,और लगता है कि बीत गया इक ज़माना
कैसे खिलखिलाते थे हम एक दूजे के साथ
सुना है कि तू भूल गई है मुस्कुराना
हम भाग कर आ जाते आप के पास,पर आप सबका भी तो सपना था मेरा कुछ बन के दिखाना
मुस्कुराते हैं सोच कर पहले की तरह जीना, नहीं तो हर पल हमें चाहता है रुलाना
सोचते हैं कभी आए, तो तेरे हाथ का खाना खायेंगे,हम भी चाहते हैं तुझे कुछ बना के खिलाना
आज भी मेरे बाल उलझते हैं पहले जैसे 
याद आता है तेरा वो चोटी बनाना
 तू होती तो

तू होती तो

1ff7d19d5c363f2626893e495e0980d4

Kaish Patel

 माई डियर छुट्टी

माई डियर छुट्टी #nojotophoto

1ff7d19d5c363f2626893e495e0980d4

Kaish Patel

किस रास्ते जाना है,इसकी तैयारी तो रहती है
लेकिन यार आज कल ये छुट्टियां
बड़ी प्यारी लगती हैं
सुबह जल्दी उठना है,रात को जल्दी सोना है
नहाना भी है लाइन में, लाइन से ही खाना है
खाने के लिए लाइन रेलगाड़ी लगती है
लेकिन यार आजकल ये...........
राइफल के साथ-साथ केन ड्रिल भी आ गई
जितनी बिधिया उसमें थी,
उतनी फिर इसमें आ गई
लड़कियां,राइफल ,केन मग, बोतल, वाली
बैलगाड़ी लगती है
इसीलिए तो छुट्टियां बड़ी प्यारी लगती है किस रास्ते जाना है , इसकी तैयारी तो रहती है
लेकिन यार आज कल ये छुट्टियां........ हमारी आर टी सी पार्ट_२

हमारी आर टी सी पार्ट_२

1ff7d19d5c363f2626893e495e0980d4

Kaish Patel

 beauty of nature's

beauty of nature's #nojotophoto

1ff7d19d5c363f2626893e495e0980d4

Kaish Patel

 beauty of nature's

beauty of nature's #nojotophoto

1ff7d19d5c363f2626893e495e0980d4

Kaish Patel

 beauty of nature

beauty of nature #nojotophoto

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile