Nojoto: Largest Storytelling Platform
kmbhardwaj2919
  • 46Stories
  • 62Followers
  • 202Love
    167Views

KM_Bhardwaj

shayar Singer / lyricist sucha ashiq

  • Popular
  • Latest
  • Video
20000783e6afe5b4b33222a751838fbe

KM_Bhardwaj

कभी फुरसत हो तो आना पास मेरे
जब कोई ना हो साथ तुम्हारे 
और अकेले भटक जाओ तम कही तन्हाइयों में
तो आना पास मेरे खुशियाँ  तो नहीं 
पर तुम्हारा सारा दुःख तुमसे चुरा लूंगा
और अगर कोई ठिखाना ना हो
तो पास ठहर जाना मेरे तम्हे हमेशा के लिये अपने दिल में पन्हाँ दूंगा
ज़्यादा नहीं तुमसे बस तम्हारा वक़्त और तम्हारी वफाई मांगूंगा
कभी फुरसत हो तो आना मेरे पास 
मै तम्हे अपनी जान से भी ज़्यादा प्यार दूंगा
KM Bhardwaj
{Ashiq}

20000783e6afe5b4b33222a751838fbe

KM_Bhardwaj

जीवन की खुशियां मेरी तुम ही तो हो |
जीने की चाह का रास्ता एक तुम ही तो हो ||
मेरी सोच से आगे जीने की चाह तुम ही तो हो |
इन महकती हुई फुलवारी की वगिया तुम ही तो हो ||
 कहने को तो इस बगिया का मै माली हूं | 
बगिया के इन फूलों की महक तुम ही तो हो || 
जनता हूँ कि ज़माने के जख्म बहुत है |
मेरेे हर ज़ख्म का महरम तुम ही तो हो ||
वक़्त से पहले जो मिला वो तुम ही तो हो |
इस समंदर की लहरो का इशारा तुम ही तो हो ||
इस समंदर के तूफान का सहारा तुम ही तो हो |
वक़्त के साथ ना बदलने देने का इरादा तुम ही तो हो ||
वक़्त को मात देने का सहारा भी तुम ही हो |
ख़त्म हो रही थी ज़िन्दगी उस ज़िन्दगी का जीवन देने का सहारा तुम ही तो हो ||
हर पल साथ रहे हम ,हर सुख दुःख में |
 इस समंदर का किनारा तुम ही तो हो ||                                            मेरी परछाई तुम ही तो हो |            
मेरे जीने का सहारा तुम ही हो ||

आपका अपना प्रिय

20000783e6afe5b4b33222a751838fbe

KM_Bhardwaj

जीवन की खुशियां मेरी तुम ही तो हो
जीने की चाह की रास्ता एक तुम ही तो हो
मेरी सोच से आगे जितने की चाह तुम ही तो हो
इन महकती हुई फुलवारी की वादियाँ तुम ही तो हो
 कहने को तो इस बगिया का माली है
मगर इस माली के हर ज़ख्म का महरम तुम ही 
वक़्त से पहले जो मिला वो तुम ही हो
इस समंदर की लहरो का इशारा तुम ही हो
इस समंदर के तूफान का सहारा तुम ही तो हो
वक़्त के साथ ना बदलने देने का इरादा तुम ही तो हो
वक़्त को मात देने का सहारा भी तुम ही हो
ख़त्म हो रही थी ज़िन्दगी उस ज़िन्दगी का जीवन देने का सहारा तुम ही तो हो
हर पल साथ रहे हम ,हर सुख दुःख में इस समंदर का कोनरा तुम ही हो

संजीव भारद्वाज

20000783e6afe5b4b33222a751838fbe

KM_Bhardwaj

के मना बहुत गलतियाँ करता हूँ
पर तुझे दिल से अपना समझता हूँ
इसलिए तुझे खोने से डरता हूँ
पर वक़्त मिले तो कभी कभी बात कर लिया कर यार
कसम से तुझसे बात ना हो तो खुद ही खुद में बेहद डरता हूँ
वक़्त बड़ा बेवफा है यार 
कभी असा हो की चाहे मेरे वक़्त को
और मेरी ये ज़िन्दगी हमेशा के लिया थम जाये

KM_Bhardwaj

20000783e6afe5b4b33222a751838fbe

KM_Bhardwaj

20000783e6afe5b4b33222a751838fbe

KM_Bhardwaj

Honge juda na hum
'promise of love'

20000783e6afe5b4b33222a751838fbe

KM_Bhardwaj

यहाँ तक़दीर सवारने के लिये 
खुछ कर दिखाने के ज़रूरत होती है
और जो तुम हस्ते हो ना मेरे खुछ कर दिखाने के सपने को सुनकर
तो याद रखो आसमान को चूमने की चाह हर किसी की नहीं होती
उस तक पहोचने के लिये जस्बे से भरी  औकात की भी ज़रूरत होती है

KM_Bhardwaj
{Ashiq}

20000783e6afe5b4b33222a751838fbe

KM_Bhardwaj

फिर से पन्हा दे देते उसे हम इस दिल में
पर उसने आज तक मुड़ के देखा ही नहीं
और वो जो बदनाम करती है मुझे बदनाम कर 
अरे उसने आज तक अपने रकीब के आगे
मेरी अच्छाइयों को ही नहीं देखा
वो तो ये किस्मत अच्छि उस की थी
जो उसके फरेब को जान कर भी आज तक मेने 
उसे टोका ही नहीं
सच्चा आशिक़ हूँ जनाब 
इस लिए आज तक ज़िन्दगी मे धोख़े के 
सिवा खुछ मिला ही नहीं
KM_Bhardwaj
{Ashiq}

20000783e6afe5b4b33222a751838fbe

KM_Bhardwaj

Alone  वो भूल गया मुझे इसमें कुसूर उसका है
पर अभी भी वो ही महोब्बत है मेरे इस दिल में उसके लिये
क्यूकी वो प्यार मेरा है
और क्या हुआ अगर अभी खफा है वो मुझसे
मेरा अरमान है 
शायद कही ना कही वो अभी भी मेरा है
शायद कभी तो आएगा लोट के वो पास मेरे
क्यूकी उसके रूठने में उसका कोई दोश नहीं
कुसूर तो मेरी किसमत का है
ये बुरा वक़्त मेरा है

                                                      KM_Bhardwaj
                                                                  {Ashiq}

20000783e6afe5b4b33222a751838fbe

KM_Bhardwaj

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile