Nojoto: Largest Storytelling Platform
jalakss0269
  • 15Stories
  • 9Followers
  • 114Love
    0Views

jinal_suthar

A beautiful girl...😄 with a beautiful soul..😇

  • Popular
  • Latest
  • Video
2019b44dfee7e01af88175290352726f

jinal_suthar

आइना कोई ऐसा बना दे, ऐ खुदा जो,
इंसान का चेहरा नहीं किरदार दिखा दे। #Delhi_Riots
2019b44dfee7e01af88175290352726f

jinal_suthar

🌹🎋☘🌸🌼🍀🌿🌻🍃🍁🍂🌹
मुस्कान हो तुम इस होठों की, धड़कन हो तुम इस दिल की, हँसी हो तुम इस चेहरे की, जान हो तुम इस रूह की.!!!Happy Valentine Day
🌹🎋☘🌸🌼🍀🌿🌻🍃🍁🍂🌹 #happy_valentines_day
2019b44dfee7e01af88175290352726f

jinal_suthar

दिल यह मेरा तुमसे प्यार करना चाहता हैं 
अपनी मोहब्बत का इज़हार करना चाहता है 
देखा हैं जब से तुम्हे ऐ मेरे हमदम 
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करना चाहता है #Happy_Propose_day
2019b44dfee7e01af88175290352726f

jinal_suthar

किसी को तकलीफ देना मेरी आदत नही,
बिन बुलाया मेहमान बनना मेरी आदत नही...!!

मैं अपने गम में रहता हूँ नबाबों की तरह,
परायी खुशियो के पास जाना मेरी आदत नही...!!

सबको हँसता ही देखना चाहता हूँ मै,
किसी को धोखे से भी रुलाना मेरी आदत नही...!!

बांटना चाहता हूँ तो बस प्यार और मोहब्बत,
यूँ नफरत फैलाना मेरी आदत नही...!!

जिंदगी मिट जाये किसी की खातिर गम नही,
कोई बद्दुआ दे मरने की यूँ जीना मेरी आदत नही...!!

सबसे दोस्त की हैसियत से बोल लेता हूँ,
किसी का दिल दुखा दूँ मेरी आदत नही...!!

दोस्ती होती है दिलों से चाहने पर,
जबरदस्ती दोस्ती करना मेरी आदत नही...!! #Happy_promise_day
2019b44dfee7e01af88175290352726f

jinal_suthar

जो बीत गई सो बात गई

जीवन में एक सितारा था
माना वह बेहद प्यारा था
वह डूब गया तो डूब गया
अम्बर के आनन को देखो
कितने इसके तारे टूटे
कितने इसके प्यारे छूटे
जो छूट गए फिर कहाँ मिले
पर बोलो टूटे तारों पर
कब अम्बर शोक मनाता है
जो बीत गई सो बात गई #Jo_beet_gayi_so_baat_gayi
2019b44dfee7e01af88175290352726f

jinal_suthar

आज है चॉकलेट डे, चॉकलेट तो खिलाओ…😊

मीठी मीठी कोई बात तो सुनाओ… 😌

कब से तड़प रहे है हम आपके 💘 प्यार में…

आज तो हमे अपने गले से लगाओ…

Happy 🍫 Chocolate Day…

Good Morning & Have a Very Very Sweet Day…

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 #happy_chocolate_day
2019b44dfee7e01af88175290352726f

jinal_suthar

छोटा हो मगर अपनों से भरा
छोटी सी हो उसमे बगिया
बहती हो जिसमें प्रेम सुधा
हो सुबह जहां आशा से भरी
चिड़िया चहके गुनगुन करती
हो ईश्वर का उसमे वास सदा
जहां हों न कोई अपनों से जुदा
बुजुर्गों का हो सर पे हाथ सदा
धन धान्य की होना कभी कमी
आंखो में ना हो कभी नमी
तीज त्योहार की भी रौनक हो जहां
अतिथि का हो सम्मान जहां
हमसफ़र मेरा हो हर पल संग
मन में हो सदा खुशी और उमंग
सपने हो पूरे सभी जहां
अपने ना रूठें कभी जहां
हर कोना प्यार का दर्पण हो
रिश्तों में कभी ना अनबन हो
है प्रार्थना मेरी ये ईश्वर से
गलती को हमारी माफ करे
हर दुख का प्रभु विनाश करे
खुशियां घर में बेशुमार भरे #mahatma_gandhi
2019b44dfee7e01af88175290352726f

jinal_suthar

वह जीवन जो दूसरों के लिए नहीं जीया गया वह जीवन ही नहीं है।
हम सभी ईश्वर के हाथ में एक कलम के सामानजहाँ जाइये वहां प्यार फैलाइए। ताकि जो भी आपके पास आये वह और खुश होकर लौटे।      

 अगर हमारे मन में शांति नहीं है तो इसका कारण है कि हम यह भूल गये है कि हम एक दूसरे के हैं।

 छोटी-छोटी चीजों में वफादार रहिये क्योंकि इन्ही में आपकी शक्ति निहित है। #muskurahat
2019b44dfee7e01af88175290352726f

jinal_suthar

यूँ ही गुजर जाती है शाम अंजुमन में

कुछ तेरी आँखों के बहाने कुछ तेरी बातो के बहाने

***

तुम्हारी बेरुख़ी ने लाज रख ली बादाख़ाने की

तुम आँखों से पिला देते तो पैमाने कहाँ जाते ~क़तील_शिफ़ाई

***

न जाने क्यूँ हमें इस दम तुम्हारी याद आती है

जब आँखों में चमकते हैं सितारे शाम से पहले

***

तुम्हारी निगाहें बहोत बोलती हैं

जरा अपनी आँखों पे h

***

ये आईने नही दे सकते तुम्हे तुम्हारी खूबसूरती की सच्ची ख़बर….

कभी मेरी इन आँखों में झांक कर देखो की कितनी हसीन हो…!! #Hansti_aankhon_mei_aansu
2019b44dfee7e01af88175290352726f

jinal_suthar

Meri Zindgi Ki Sabse Badi Galti Ho Tum.. 💔
Is Galti Ko Kabhi Sudharna Nhi Chata Hu Mai..
Pyar Kiya Hai Tumse..
Jise Zindgi Bhar Nibhana Chata Hu Mai….. ❤ #Sabse_badi_galti
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile