Nojoto: Largest Storytelling Platform
ajaydivakar2162
  • 96Stories
  • 197Followers
  • 3.6KLove
    27.0KViews

Dear ma'am

❤️ जय श्री कृष्ण ❤️

  • Popular
  • Latest
  • Video
2027bb28b8f3cff4056224737752f72c

Dear ma'am

क्या लिखूँ जब वो देखते है तो कत्ल करते हैं,
ये गुनाह वो भरे बाजार में करते हैं,

जो भी देखे उन्हें, दिन बन जाए उसका 
 वो झुकी आंखों से ही खुदा का काम करते हैं।

©Dear ma'am #PoetInYou
2027bb28b8f3cff4056224737752f72c

Dear ma'am

मैं उन्हें खो दूँगा ऐसा महसूस कराते हैं वो,
 किसी और को ख़ास दिखा के हमें जलाते हैं वो।
जो कभी चाहतों का समुंदर थे।
अब बेवजह हमें आजमाते हैं वो।
हमने पूछा जो हाल उनकी गुमशुदगी का,
 "कुछ नहीं"  कह के  टाल दिया करते हैं वो,
हमें हमारी अहमियत दिखाते हैं वो,
हमें रोज़ नज़रों से अपनी गिराते हैं वो।
बातें तो होती हैं मगर कुछ  खफ़ा खफ़ा से रहते हैं वो,
बेख़ुदी में हर पल रुलाते हैं वो।
हमने सोचा कि लौट आएंगे पहले की तरह वो,
पर हर रोज़ और दूर जा रहे हैं वो,
मैं उन्हें खो दूँगा ऐसा क्यों महसूस कराते हैं वो?

©Dear ma'am #Heart
2027bb28b8f3cff4056224737752f72c

Dear ma'am

White किसी को खो कर 
खुद मै खोना होगा हमें,
उसको खो के जीना होगा हमें,
मगर ये खोने का दर्द किस्से कहना होगा हमें।
मन भर के कभी देखा न हो जिसे
 उसे बिन देखे रहना होगा हमें।
हर घड़ी जिसकी बातों में खोए रहते हैं,
उसकी बातों ने सिर्फ बहलाया है हमें। 
जहां जाएं वहां मायूस करती हैं उन्हीं की यादें,
महफिलों में भी मुस्कुराया ना हमने 
अगर लौट आया वो तो साँसे चलेगी हमारी,
उसके बिना तो एक पल भी जिया भी  न जाएगा हमसे।

©Dear ma'am #Sad_Status
2027bb28b8f3cff4056224737752f72c

Dear ma'am

एक दुनिया ऐसी भी होनी चाहिए
 जो रीति रिवाजों से परे हो,
जिसमें  मोह- माया, धन- दौलत
काम- संघर्ष, अपना- पराया कुछ भी न हो 
उस दुनिया में सिर्फ 
कोमल ह्रदय वाले लोगों के लिये
ही स्थान हो,
जो सिर्फ प्रेम चाहते हों।
प्रेम ही जिनका सर्वत्र हो
❤️ अथाह प्रेम ❤️

©Dear ma'am #couples
2027bb28b8f3cff4056224737752f72c

Dear ma'am

जब हल्की सी मायूसी भरे तुम्हारे चेहरे को पहली बार देखा था,
 तब ही मैं महसूस कर पाया था मै तुम्हें ,
तुम्हारे आंसुओं से भीगी अदृश्य आंखों को, 
मैंने देखा तुम्हारी भीगी पलकों के पीछे छुपे अनकहे सवालों को,
और सुना तुम्हारे शुष्क हृदय की सिसकियां को ,
मैं जान नहीं पाया कि कोई कैसे तुम्हें उदास कर सकता है,
कोई कैसे इन सुंदर आंखों को आंसुओं में डूबा सकता है,
कोई कैसे चांद की चमक को फीका कर सकता है 
जिसकी चमक से लाखों घर रोशन होते हैं 
तुमको जानकर जाना मैने लोग इश्क में क्या से क्या हुए।
पता नहीं कैसे मैने तुम्हारे माथे की ललाट पर अपने भविष्य को देखा, 
 धीरे धीरे तुमको समझा, तुमको जाना मैने,
फिर मन में विधाता के प्रति एक दुर्लभ सवाल आया कि
सच मैं ईश्वर कितना निर्दयी है, 
जो पहले से प्रेम के लिए मुझे तुमसे नहीं मिलवाया,
सुनो तुम सिर्फ प्रेम के लिए बनी
तुम खिलते हुए गुलाब की कोमल कली सी हो,
विरह की अग्नि को त्यागो तुम, अजय के प्रेम की कोमलता को देखो तुम।
यकीन मानो बेहद चाहता हूं मैं तुम्हें,
कितनी गौर से मैंने देखा था तुम्हें,
सच मैं जब से तुम्हारे बाद कोई चेहरा खूबसूरत नहीं दिखा।
खिलता कमल जैसा चेहरा है तुम्हारा 
तुम बिन ये आँखें तुम्हारे दीदार को तरसैं 
तुम्हारी याद मै ये आँखें सावन सी बरसें।
मेरे होते हुए एक मच्छर भी तुम्हें स्पर्श नहीं कर सकता।
कोई हमसे ये पूछे...
 क्या है कीमत हमारी ज़िंदगी की
हम तुम्हारा हंसता हुआ चेहरा जमाने को दिखा देंगे।

©Dear ma'am #WallTexture #love
2027bb28b8f3cff4056224737752f72c

Dear ma'am

White 🙏जय श्री राधे कृष्णा 🙏

©Dear ma'am #Thinking
2027bb28b8f3cff4056224737752f72c

Dear ma'am

White सभी को महाशिवरात्रि की ढेर सारी शुभकामनाएं

©Dear ma'am #Thinking
2027bb28b8f3cff4056224737752f72c

Dear ma'am

White जय शिव जी

©Dear ma'am #Thinking
2027bb28b8f3cff4056224737752f72c

Dear ma'am

White सभी मित्रों को महाशिवरात्रि की बहुत बहुत शुभकामनाएं।

©Dear ma'am #Thinking
2027bb28b8f3cff4056224737752f72c

Dear ma'am

कोई क्या खरीदारी करेगा इस जमाने के बाजारों में ,
सब बहुत महँगा है।
और प्यार की ज़िद न करो यारो यहां प्यार भी बहुत महँगा है।
 कहीं कहीं चाहने वालों की
 लाइन सी लगी रहती है,
क्योंकि किसी किसी का  दीदार भी बहुत महँगा है।
खैर इश्क़ विश्क में वादा कसम निभाना ये कोई बड़ा काम नहीं है।
हम से पूछो या खुद करो
 सच मैं करके पछताओगे इक़रार भी बहुत महँगा है "
     आओ आगे मन की बात करते हैं ....सुनो
 आज तक खिलौने ही खरीदे होंगे इश्क़ के बाजारों में
ये दिल है दिल मेरे सरकार खिलौनों से बहुत महँगा है।
पाके तुमको लगा ऐसा जैसे पा लिया हो कोई ताज 
मगर हम पे ताज की हुकूमत भी खरीदी न गई,
 आज  हमें मालूम  हुआ कि प्यार बहुत महँगा है
ये जो आंखों में अश्क लिए तुमको मै लिखता हूं,
सच मैं बहुत रोता हूं ।
जिनके बहते हैं अश्क ज़रा उनसे पूछो 
अश्क बहुत सस्ते हैं सबके लिए,
क्योंकि प्यार और सुकून बहुत महंगा है ,
हम सुकूँ ढूँढने आये थे
 इश्क के बाजारों में मगर 
फिर कभी देखेंगे इस जन्म में प्यार बहुत महँगा है।

©Dear ma'am #Heart
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile