Nojoto: Largest Storytelling Platform
pramodkumar8026
  • 4Stories
  • 77Followers
  • 709Love
    5.5KViews

@live with Pramod

By profession an entrepreneur & by passion a writer.. @9931052625 Live the every moment..

  • Popular
  • Latest
  • Video
206e0e7011498154bfe604767d2cbc19

@live with Pramod

White ग़ुरबत में गुज़ारी हैं कई रातें हमने, तेरे पाने कि ज़िद को खाई है अनगिनत ठोकरें हमने 

तेरी ख़ामोश लबों को हमने भी देखा आजकल,जिसे फिर से अल्फ़ाज़ देने को न जाने क्या क्या किया हमने 

तेरे समर्पण कि क़दर कहाँ इस झूठी दिखावटी दुनिया को 
 उसे कहाँ पता कितना इंतज़ार किया है हमने 

सिर्फ़ तुझे हासिल करना मकसद नहीं हमारा 
 इन जाहिलों को क्या पता तुमने क्या क्या किया है हमारे लिए 

फ़र्क़ ओ फ़ासला कभी था ही नहीं हमारे बीच 
  इस दुनिया को कहाँ ज़ाहिर कि कितनी सिद्दत से रिश्तों को जिया है हमने 

हमे नहीं शिकायत ग़ैरों से,यहाँ अपने ही बैठे हैं पहरे पे 
  पर उसे पता कहाँ किस मिट्टी से, बनाया है आशियाना हमने हमारे लिए…

…©️@P_प्रमोद

©@live with Pramod #Sad_Status
206e0e7011498154bfe604767d2cbc19

@live with Pramod

मुझे इजाजत नहीं किसी और को चुनने कि,
मैं तो तेरे धागे से बंधा हूँ…

मुझे इजाज़त नहीं किसी और को तकने कि,
मैं तो सिर्फ़ तेरी आँखों में बसता हूँ…

मुझे नहीं है इजाज़त किसी और के होने कि,
मैं तो कब का तेरा हो चुका हूँ…

मुझे इजाज़त नहीं खुदा से कुछ और माँगने कि,
हर लम्हा सजदे में तुझे ही तो माँगता हूँ…

गर मिले जन्नत तो सिर्फ़ तेरे साथ मिले,
 मुझे अब इजाज़त नहीं कि कोई और जन्नत मिले…

©@live with Pramod
206e0e7011498154bfe604767d2cbc19

@live with Pramod

तू,तेरा गुरुर और तेरी शागिर्दगी,हर कुछ जायज है
तू ना हो साथ तो मेरी हर ख्वाहिशें नाजायज हैं...


खुदा ने तराशा तेरे नक्श को,खुद को 
आईने के सामने रख कर...
संवारा तेरी सीरत को भी अपनी सारी खूबियां निकाल कर...

लगे न तुझे काफिरों कि नजर,उसका भी इंतजाम कर डाला,
तेरे श्वेत सलोने चेहरे पर कारे मोतियों सा तिल दे डाला...

तब भी न जाने क्यूं खुदा को तुझ में
कुछ ऐब नजर आया,
फिर तेरे ओजश्वी चेहरे को माधुर्य मुस्कान से सजाया...

तुझे जमी पर भेजते हुए उसे फिर कुछ याद आया,
तेरी निगाहों में फिर से करुणा के भावों को भी पिरोया...

तब जाकर खुदा को कुछ संतोष हुआ,
तुझे जमीं पर भेज उसने फिर हम पर भी सात जन्मों का 
एहसान कर डाला...

©@live with Pramod
206e0e7011498154bfe604767d2cbc19

@live with Pramod

न जाने क्यूं तेरी यादों को हर रोज समेटता हूं
तुझे देखे बिना भी हर रोज तुझे देखता हूं
जब भी तुझे सोंचू,अपने अतीत और
 तेरी यादों में खो सा जाता हूं...

तुझे न भी देखूं तो अब फर्क नहीं परता शायद,
क्यूंकि तुझे तो हर लम्हा जीता हूं...


हमे पता है, मैं भी कभी कभी तेरी आसुओं से छलकता हूं
मैं रहूं या ना रहूं तेरी हर सांसों में मैं ही तो धड़कता हूं...

ये फासले भी जरूरी हैं रिश्तों में, ये एहसास करता हूं
शायद यही वजह है कि वक्त बेवक्त तुम मुझमें और मैं  तुझमें जीता हूं...

©@live with Pramod

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile