Nojoto: Largest Storytelling Platform
happiness8615
  • 25Stories
  • 144Followers
  • 333Love
    433Views

@happiness

it's happiness..... writing is not my job.... it's my passion🥰🥰 Insta id - khushi_the_trailblazer

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
20790628fe97b7f7d3f04aef968081b0

@happiness

जज़्बात:-
अपने ही सवालों में घिरीं हुई
और उलझ-सी गई हूं मैं, 
सोचते - सोचते सबकी खुशी
अपनी खुशी खो रही हूँ मैं, 
कुछ खोया या सब पा लिया मैंने?? 
इसकी तलाश में कहीं दूर जा रही हूँ मैं, 
अगर सब है मेरे पास तो कहाँ है?? 
इन एहसासों की याद धुंधला-सी रही है, 
इसी अनदेखी परत को मिटाने, 
आज़ाद होने जा रही हूँ मैं!!!

©@happiness #Thoughts #self_respect #selfwriten
20790628fe97b7f7d3f04aef968081b0

@happiness

घिरी हुई अपने ही सवालों में
और उलझ सी गई हुई मैं
सोचते सोचते सबकी खुशी
अपनी ख़ुशी खो रही हूँ मैं
कुछ खोया या सब पा लिया मैने?? 
इसकी तलाश में कहीं दूर जा रही हूँ मैं
अगर सब है तो कहाँ है?? 
इन एहसासों की याद धुंधला क्यों गयी हैं?? 
इस अनदेखी परत को मिटाने के लिए
खुद को आज़ाद कर रही हूं मैं।

©@happiness #selfwritten #selfcontent #freedom

#safar
20790628fe97b7f7d3f04aef968081b0

@happiness

कोयल मीठी - सी कुहू करती आई
चीर के रात्रि के अंधेरे को
मन में मीठी - सी उमंग संग लाई
प्रात: वंदन करती हुई गीत गाती चली आई। 
आशा की किरण जगाने चली आई
राग - विहाग की तान उठाकर
देह को प्रकाशमान करके
वर्ण - भेद का फ़र्क़ मिटाने चली आई। 
सुरीली आवाज़ से लय बनाने चली आई
गीत गा - गाकर मन लुभाने
भोर को सकारात्मकता से
गुंजाएमान करने चली आई। 
दूसरों के सुरों से होड़ लगाती हुई
इठहलाने और इतराने चली आई।

©@happiness #selfwritten #selfcontent #loves

#lovebirds
20790628fe97b7f7d3f04aef968081b0

@happiness

सोचा तो बहुत, 
पर कुछ कर ना सके, 
वक़्त हाथों से फिसलता जो रहा
रेत की तरह, 
हम पानी पर चलते रहे
पैरों के निशाँ पीछे छूटते गए, 
पानी भी तो अनोखा ही था
जिसे हम खुशी का समंदर समझते रहे
वही मौत का कुआं बन गया
पानी भी गलत ही नाम दिया उसे
वो तो आँखों से बहती हुई अश्रुधारा थी, 
जीवन की अतः पीड़ादायिनी थी, 
जिन्हें अपना समझते रहे
वो भी छूटते गए पीछे
बीते वक़्त की तरह
हुआ कत्ल कितनी दफ़ा
प्रेम का, विश्वास का
फिर भी चूं ना निकली
सदमे में डूबे इंसान की तरह।

©@happiness #selfwritten #selfcontention #love
20790628fe97b7f7d3f04aef968081b0

@happiness

कभी तो ज्यादा तुमने भी सोचा होगा, 
दूर जाने के ख्याल से दिल तो तुम्हारा भी दुखा होगा, 
तुम्हारे टूटने पर कभी मैंने भी तुम्हे समझाया होगा, 
इतनी मुद्दतों के बाद भी तुमने गलत मुझे ठहराया होगा, 
जब ""हमें"" ""मैं"" और ""तुम"" कह के अलग किया होगा, 
तब ज़ख़्मी तो दिल मेरा भी हुआ होगा, 
माफ़ तो हमने कई दफा एक - दूसरे को किया होगा, 
तभी रिश्ता आगे बढ़ा होगा, 
विरह का प्रतिस्वादन भी दोनो ने किया होगा, 
तभी इसे ""प्रेम की कसौटी"" पर खड़ा किया होगा।

©@happiness #selfwritten #deeplove #selfcontent

#Love
20790628fe97b7f7d3f04aef968081b0

@happiness

#selfthought #realcontent
20790628fe97b7f7d3f04aef968081b0

@happiness

#feelingalone 
#sadness
20790628fe97b7f7d3f04aef968081b0

@happiness

हम सबकी जिंदगी में ऐसे बहुत लोग होते हैं जो हमारे परेशान होने पर ये तो पूछते हैं की "सब ठीक है"
पर
हर किसी की जिंदगी में ऐसा शक्स होना बहुत ज़रूरी है जो ये पूछ सके की "क्या तु ठीक है"
@happiness
#selfwritten

©@happiness #realcontent #selfwritten #feelingalone
20790628fe97b7f7d3f04aef968081b0

@happiness

एक लड़की के लिए आज़ादी का मतलब यह नहीं होता की वह एक लड़के के द्वारा अमर्यादित होकर किए जाने वाले कार्यो की बराबरी करे, बल्कि उसके लिए आज़ादी का मतलब होता है की वह मर्यादित होकर वो कार्य कर सके जो वो करना चाहती है। 
@happiness 
#selfwritten #freedomforgirls #realcontent #selfwritten
20790628fe97b7f7d3f04aef968081b0

@happiness

#myvoice #realcontent #friendsforever
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile