Nojoto: Largest Storytelling Platform
paulrajat8915
  • 10Stories
  • 1Followers
  • 36Love
    0Views

कलम जो लिख न सकी

कच्चा लेखक अधूरा शायर

  • Popular
  • Latest
  • Video
20b518aaac5ce8e5d300ff9279623a33

कलम जो लिख न सकी

उसके दिल ने मेरे दिल से 
ऐसा नाता जोड़ लिया 
दिल किया तो खेल लिया 
दिल किया तो तोड़ दिया

20b518aaac5ce8e5d300ff9279623a33

कलम जो लिख न सकी

अब शायद तुझे नहीं मेरी जरूरत
तो फिर मुझे तेरी कमी क्यों है
चेहरे पर मुस्कराहट है
पर आंखों में नमी क्यों है
पल पल करके याद तुझे
क्यों अपना दिल दुखाता हूँ
न जाने क्यों मैं तेरा होता जाता हूँ 

20b518aaac5ce8e5d300ff9279623a33

कलम जो लिख न सकी

काश याद आऊं मैं भी तुझे बाद में
कुछ इस तरह निकलता है पूरा दिन तेरी याद में
कि सोने से पहले ख्वाबों में,
और सोने के बाद सपनों में
तेरी तस्वीर एक बनाता हूँ
न जाने क्यों मैं तेरा होता जाता हूँ 

20b518aaac5ce8e5d300ff9279623a33

कलम जो लिख न सकी

तेरे साथ बीते हर दिन में था एक मजा
तेरे जाने के बाद लगा हर दिन एक सजा
तू थी, तो खुशियां थीं हर पल
तेरे बगैर सूना हूँ मैं आजकल
खुश रह लूंगा मैं तेरे बिन
रोज अपने आप से ये झूठा वादा निभाता हूँ
न जाने क्यों मैं तेरा होता जाता हूँ 

20b518aaac5ce8e5d300ff9279623a33

कलम जो लिख न सकी

तू ही मेरी सारी परेशानियां
तू ही उन परेशानियों का हल
हो तेरे साथ ही आज मेरा 
तेरे साथ ही बीते आने वाला कल
रोज इन्हीं सब ख्यालों में
मैं अपना दिन बिताता हूँ
न जाने क्यों मैं तेरा होता जाता हूँ 

20b518aaac5ce8e5d300ff9279623a33

कलम जो लिख न सकी

#lovebeat
20b518aaac5ce8e5d300ff9279623a33

कलम जो लिख न सकी

क्यूँ ना ये दिल आइने सा चकनाचूर हो जाये
ज़ब ग़ैरों के ख़ातिर अपना कोई दूर हो जाये

मिले हर वक़्त में जिसके सजदे किए हमने
खुली आंखो से देखे सारे ख्वाब जिए हमने
वो ही धरती बना हमको आसमाँ सा दूर हो जाये
फिर क्यूँ ना ये दिल आइने सा चकनाचूर हो जाये

जिन्हें पाकर सोचा मुकम्मल हो गए हैं हम 
दिया ना उसने कुछ, हाँ बस दिए हैं ग़म 
करें तब इश्क़ क्या जब हुस्न मगरुर हो जाये
क्यूँ ना ये दिल आइने सा चकनाचूर हो जाये

हाँ सच है मुझे तेरी परेशानी नहीं दिखती 
मैं भी तो तुझे पहली सी दीवानी नहीं दिखती 
अब फ़र्क़ नहीं पड़ता जो तू मुझसे दुर हो जाए 
क्यूँ ना ये दिल आइने सा चकनाचूर हो जाये

20b518aaac5ce8e5d300ff9279623a33

कलम जो लिख न सकी

#lovebeat
20b518aaac5ce8e5d300ff9279623a33

कलम जो लिख न सकी

तेरे साथ बीते हर दिन में था एक मजा
तेरे जाने के बाद लगा हर दिन एक सजा
तू थी, तो खुशियां थीं हर पल
तेरे बगैर सूना हूँ मैं आजकल
रह लूंगा मैं भी तेरे बिन
रोज अपने आप से ये झूठा वादा निभाता हूँ
न जाने क्यों मैं तेरा होता जाता हूँ जा चुकी है वो

जा चुकी है वो

20b518aaac5ce8e5d300ff9279623a33

कलम जो लिख न सकी

तू ही सारी परेशानियां
तू ही परेशानियों का हल
हो तेरे साथ ही आज मेरा 
तेरे साथ ही बीते आने वाला कल
रोज इन्हीं ख्यालों में 
मैं अपना दिन बिताता हूँ
न जाने क्यों मैं तेरा होता जाता हूँ  जा चुकी है वो

जा चुकी है वो #कविता

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile