Nojoto: Largest Storytelling Platform
mdshawaaz7163
  • 52Stories
  • 2.8KFollowers
  • 1.8KLove
    257Views

Poet Shawaaz

Student Poet Shasanjh Insta - Shawaaz116 अधूरी कहानी का मुक़म्मल एहसास हूं मैं, अल्फ़ाज़ नहीं, जज़्बात हूं मैं..!!

https://youtu.be/qmxu-UCDx7k

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
2144fee79c482e5f651c843354177822

Poet Shawaaz

तुम्हारे आने का यकीन भी ऐसा है,
कि तुम्हारे जाने के यकीन जैसा है,

जो सताए मुझे शायद वैसा है इश्क़ तेरा,
ये कैसा है इश्क़ मेरा,ये कैसा है इश्क तेरा..!!

©Poet Shawaaz #rosepetal
2144fee79c482e5f651c843354177822

Poet Shawaaz

मुझे समझ पाना अब मेरे वस में भी नहीं है,
शायद एक वही शख्स मेरे दस्तरस में नहीं है, 

उसकी मौजूदगी का यकीन खुद को दिलाऊ कैसे,
ये कसमक्स है कि खुद को उससे दूर रख पाऊं कैसे, 

उसका मिलना न मिलना तो फकत किस्मत की बात है,
मिलों सी दूरी को दूर कर पाऊं कैसे, 

हां उसकी सादगी ने ही लूटा है मेरे मोहब्बत का सल्तनत,
उसका होकर किसी और का हो जाऊं कैसे..!!

©Poet Shawaaz #DhakeHuye
2144fee79c482e5f651c843354177822

Poet Shawaaz

जिंदगी के सफर में कई सैलाब आए है,
आंखे बंद करके गमों में मुस्कुराएं हैं, 

मैंने ख्वाब के गुलदस्ते में कई कांटे पाए हैं,
मिलों की दूरी को सदियों में काट पाए हैं, 

मुझे तलाश है इस भीड़ मेरे वजूद की,
मैंने खुद को भूल कर मेरे अपने हसाएं हैं, 

मेरा होना न होना अब मर्जी है लोगों की,
उन्हें खुशियों की महल देकर ,हमने अपने आशियाने 
भी जलाए है..!!

©Poet Shawaaz #Exploration
2144fee79c482e5f651c843354177822

Poet Shawaaz

जिंदगी के सफर में कई सैलाब आए है,
आंखे बंद करके गमों में मुस्कुराएं हैं, 

मैंने ख्वाब के गुलदस्ते में कई कांटे पाए हैं,
मिलों की दूरी को सदियों में काट पाए हैं, 

मुझे तलाश है इस भीड़ मेरे वजूद की,
मैंने खुद को भूल कर मेरे अपने हसाएं हैं, 

मेरा होना न होना अब मर्जी है लोगों की,
उन्हें खुशियों की महल देकर ,हमने अपने आशियाने 
भी गवाएं है..!!

©Poet Shawaaz #Exploration
2144fee79c482e5f651c843354177822

Poet Shawaaz

सुना था एक दिन बुरा होता है,
आज देखा वो दिन आज है, 

जब टूटा सब का ख्वाब,
शायद वो दिन आज है, 

फिर एक उम्मीद जागेगी,
फिर एक ख्वाब दिखेगा, 

हां वो दिन आज है,
हां वो दिन आज है..!!

©Poet Shawaaz #IndvsAusLiveMatch
2144fee79c482e5f651c843354177822

Poet Shawaaz

एक ऐब है तू मेरी आदतों में,
ये ऐब मुझसे अब सुधारी नहीं जाती,

मुसलसल अब "फितूर" बना है तू मेरा,
तेरे बिन कोई लम्हा गुजारी नहीं जाती..!!

©Poet Shawaaz #RajaRaani
2144fee79c482e5f651c843354177822

Poet Shawaaz

अब तेरे मेरे सिलसिले में,
फासले क्यों है, 

यूं मंजिल के करीब आकर,
जुदा रास्ते क्यों है, 

रेत की तरह जो बिखरा है,
सल्तनत तेरे मेरे ख्वाब का, 

अब एक दूजे से कोई,
वास्ते क्यों है, 

क्यों है वीरान हर पल आजकल,
इन रातों में इतनी कसमकस क्यों है, 

और काफिर बनाया है हमें एक दूजे की,
इबादत ने ऐ दोस्त, 

फिर वही दास्तान लिखने की,
तेरी मेरी आदत क्यों है..!!

©Poet Shawaaz #UskeHaath
2144fee79c482e5f651c843354177822

Poet Shawaaz

जो बीत गया है उसे बीता रहने दे,
जो रिश्ता टूटा है तुझसे मुझसे उसे टूटा रहने दे,


और जी रहे है फिर दोबारा वही लम्हे,
फिर वही यादें हम तुम, 

अब मुझसे फिर वही वक्त,
फिर वही एहमियत न मांग, 

ओ मेरे हमदम मेरे हमनवा इन पलों को,
इन लम्हों को,
फिर किसी रिश्ते में न बांध, 

मुझसे पहले सी मोहब्बत,
मेरे महबूब न मांग, 

मुझसे पहले सी मोहब्बत,
मेरे महबूब न मांग..!!

©Poet Shawaaz #us
2144fee79c482e5f651c843354177822

Poet Shawaaz

जो बीत गया है उसे बीता रहने दे,
जो रिश्ता टूटा है तुझसे मुझसे उसे टूटा रहने दे,


और जी रहे है फिर दोबारा वही लम्हे,
फिर वही यादें हम तुम, 

अब मुझसे फिर वही वक्त,
फिर वही एहमियत न मांग, 

ओ मेरे हमदम मेरे हमनवा इन पलों को 
इन लम्हों को,
फिर किसी रिश्ते में न बांध, 

मुझसे पहले सी मोहब्बत,
मेरे महबूब न मांग ,

मुझसे पहले सी मोहब्बत,
मेरे महबूब न मांग ..!!

©Poet Shawaaz
  #us
2144fee79c482e5f651c843354177822

Poet Shawaaz

तेरा एहसास ,तेरी बातें ,तेरी यादें,
बंद आंखों में जैसे रोशनी है मेरी, 

तू फकत गुजरना उस राह से,
जिस राह में मंजिल है मेरी, 

यकीनन होगी रौशन रकीब की जिंदगी,
सिर्फ तेरे होने से, 

और छोड़ दूं तुझे तेरे हाल पर जाना,
ये इस जिंदगी की आखरी मुस्किल है मेरी..!!

©Poet Shawaaz #Chhavi
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile