Nojoto: Largest Storytelling Platform
vikasgangwar4552
  • 37Stories
  • 164Followers
  • 219Love
    75Views

Vikas Gangwar

writer........poet.....shayar....आशुकवि insta_ @vikaslvs

  • Popular
  • Latest
  • Video
2211b7989f6a550de60f4f6995218cd5

Vikas Gangwar

#lovebeat #SelfWritten  #loveemotions
2211b7989f6a550de60f4f6995218cd5

Vikas Gangwar

 एक खयाल

एक खयाल

2211b7989f6a550de60f4f6995218cd5

Vikas Gangwar

अधूरा है मेरा इश्क़ भी

तेरे नाम के बिना,

जैसे अधूरी है राधा

श्याम के बिना।।
    
राधे - श्याम

✍️vks अधूरे अल्फाज़

अधूरे अल्फाज़

2211b7989f6a550de60f4f6995218cd5

Vikas Gangwar

ये ज़िन्दगी चल तो रही थी पर तेरे आने से हसीन लगने लगी थी,
नींद की खबर न थी हर सुबह  दीवानी लगने लगी थी,
तुम आये ज़िन्दगी में इस कदर,
मेरी हर खुशी तेरी दीवानी लगने लगी थी तेरे आने से पहले

तेरे आने से पहले

2211b7989f6a550de60f4f6995218cd5

Vikas Gangwar

तुम्हारी हर खुशी में शामिल होना चाहता हूँ,

तुम्हारे हर गम में साथ निभाना चाहता हूँ,

तुम कोसिस तो करो मुझे दिल से अपना मानने की,

मैं ज़िन्दगी भर तुम्हारा साथ निभाना चाहता हूँ।

✍️विकास तेरी हर खुशी, हर गम में शामिल होना चाहता हूँ।

तेरी हर खुशी, हर गम में शामिल होना चाहता हूँ।

2211b7989f6a550de60f4f6995218cd5

Vikas Gangwar

meri pagalpantiyan sirf tumahre liye

meri pagalpantiyan sirf tumahre liye

2211b7989f6a550de60f4f6995218cd5

Vikas Gangwar

तुम्हारा कहना भी ठीक था,
सब कुछ तो था मेरे पास family, friends, 
and all things which i want
पर एक ही कमी थी 'tum'
जो कभी पूरी नहीं होती।।
✍️vikas mujhe teri jarurat h

mujhe teri jarurat h

2211b7989f6a550de60f4f6995218cd5

Vikas Gangwar

लोग कहते हैं तुम लिखते बाहुत अच्छा हो,

अब उन्हें कौन बताये रूह कांप जाती है

दर्द को दर्द लिखने में।।

✍️विकास दर्द को दर्द लिखने में।।।।

दर्द को दर्द लिखने में।।।।

2211b7989f6a550de60f4f6995218cd5

Vikas Gangwar

बेतहाशा रोने को आज दिल चाहता है,
इस जहान से दूर चले जाने को दिल चाहता है,
अब तो उस रब से आखिरी उम्मीद है मुझको,
जिसका हर वक्त मुझे आजमाने को दिल चाहता है।।
गलतियां की हैं जो मैंने उसकी सजा मुझको दे मेरे मालिक,
मेरे कलेजे के टुकड़े को क्यों हर वक्त रुलाना चाहता है,
वो मासूम है बहुत अनजान है लोगों की चालाकियों से,
फिर तू क्यूँ उसी सज़ा देता है
मेरे मालिक दुआ है तुझसे बस अब यही मेरी,
आज़ाद कर सब उसकी हर परेशानी से,
उसकी हर परेशानी को अब अपने ऊपर लेने को दिल 
चाहता है।।।।
✍️विकास__ बेतहाशा रोने को आज दिल चाहता है।।।

बेतहाशा रोने को आज दिल चाहता है।।।

2211b7989f6a550de60f4f6995218cd5

Vikas Gangwar

उलझे हुए धागों की तरह उलझी हुई सी लगती हो
जब भी तुम्हें सुलझाता हूँ तो बाहुत ख़ास सी लगती हो,
सुबह को जब आंखे खोलता हूँ तो एक नई सुबह सी लगती हो,
रात को जब आसमां में चांद निकलता है तो चारों तरफ बिखरी हुई चांदनी सी लगती हो,
जब जब मैं उदासी में भी मुश्कुराने लगता हूँ
तो मेरे चेहरे पर आयी मुश्कान सी लगती हो,
तुम हो तो मैं हूँ तुम नहीं तो मैं नहीं 
अब तो हर वक्त तुम मुझे मेरी जान सी लगती हो।।

✍️विकास #unconditional_love
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile