Nojoto: Largest Storytelling Platform
rupesh9479612996056
  • 215Stories
  • 112Followers
  • 3.2KLove
    22.6KViews

Rupesh

I am very workaholic person as well as perilfire.

  • Popular
  • Latest
  • Video
22aae3591202eaa534972e76b23027be

Rupesh

White उड़ गया तू एक 
हवा का झोंका बन कर
छोड़ गया तू मुझे अकेले
किसके भरोसे पर
तू जहाँ रहना
खुश रहना
मेरे दिल मे भी रहना
खुशी का लहजा बन कर

©Rupesh
  #खुशी_और_तुम
22aae3591202eaa534972e76b23027be

Rupesh

White यू बैठा रहता हूं
तेरे इंतजार में
कब आएगा
फिर से दिल को 
गुलजार करने
तन्हाई  पीछा नही छोड़ती
तेरे इंतजार में पलके नही झुकती

©Rupesh
  #तेरा_ख्याल
22aae3591202eaa534972e76b23027be

Rupesh

White खोया रहता हूं किस धुन में 
अब पता ही नही
मेरा जो था अज़ीज़ 
मुझसे वो जुदा हो गया
किसको बताऊ सब हंसते है
कहते है कौन था वो जो गया है
वो तो पंछी था
लेकिन वो पंछी ही नही मेरा
सब कुछ था   
प्यार क्या है उसने
 मुझे बताया
 निभाना कैसे है वो भी  उ
सने सिखया
मेरा मिट्ठू

©Rupesh
  #मेरा_दर्द
22aae3591202eaa534972e76b23027be

Rupesh

जीवन की हर राह 
आसा हो जाती है
साथ हो तेरा तो
जीवन रंगों से भर जाता है
जाया न करो यू अकेला छोड़के
जिंदगी बे रंग सी हो जाती है

©Rupesh
  #तेरे_बिन
22aae3591202eaa534972e76b23027be

Rupesh

मेरी चाहत की नुमाइश हो गई
मुझे जो न था यकीन
वो भी ख्वाइस पूरी हो गई
मुझे था यकी की 
आओगी जरूर
तुम न आई 
मेरी ये फरमाइश
अधूरी रह गई
टूट गए मेरे सारे भ्रम
तुम अपनी बात पर 
अटल रह गई
अटल रह गई

©Rupesh #मेरा_दर्द
22aae3591202eaa534972e76b23027be

Rupesh

तुम्हारे अपनो की तरह
तुम्हारे दिल मे जगह
बना न सके
कितना भी हम कर ले
तुम्हारे अपनो सा
प्यार दे न सके हम
प्यार तो हम करते है बेइंतहा
पर तुम्हारे दिल मे 
जगह बना न सके हम

©Rupesh
  #दिल_ए_दर्द
22aae3591202eaa534972e76b23027be

Rupesh

मैं करता रहा उनका इंतजार
क्योंकि मैं करता हूं उनसे बहुत प्यार
क्या पता था कि वो न समझेंगे
 मेरे प्यार का एहसास
वो न आये मेरे पास 
उनको था सिर्फ अपनो से प्यार
तकलीफ इस बात की नही
वो न आये
तकलीफ तो बस यह है साहब 
मैं उनके दिल मे 
अपनो जैसा 
न बस सका साहब
न बस सका साहब

©Rupesh
  #अपनोंकाइंतज़ार
22aae3591202eaa534972e76b23027be

Rupesh

White इंतजार नही कटता 
अब तेरे बीन 
याद नही जाती 
अब  तेरी
आजा यहाँ पर भी
तेरा ख्याल रखने वाला
जो रास्ता देखता है
तेरे आने का
तेरे आने का

©Rupesh
  #तेरा_ख्याल
22aae3591202eaa534972e76b23027be

Rupesh

White टूट गया जो सपना
उसे टूटने न देंगे
जो तुम रूठे
रूठने न देंगे
जो मेरा प्यार है
उसे भूलने न देंगे

©Rupesh
  #अपना प्यार

#अपना प्यार #Life

22aae3591202eaa534972e76b23027be

Rupesh

तेरी महफ़िल में आके 
रुसवाई मिली
तूने जो छोड़ा तन्हा
मुझे तन्हाई ही मिली
कितना भी ठुकराओ
पर किसी अंगूठी का
नगीना ही मैं बना

©Rupesh
  #रुसवाई_औऱ_इश्क़
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile