Nojoto: Largest Storytelling Platform
rupesh9479612996056
  • 187Stories
  • 109Followers
  • 2.9KLove
    19.6KViews

Rupesh

I am very workaholic person as well as perilfire.

  • Popular
  • Latest
  • Video
22aae3591202eaa534972e76b23027be

Rupesh

White तेरे जैसा कोई यार नही
तू जानवर तो है लेकिन
अपनी जान वारने से
 पीछे नही हटता है
बेगानो में कोई अपना नही
तू कब बेगाने से अपना हो गया 
पता ही न  चल पाया

©Rupesh
  #तेरे जैसे कोई नही

#तेरे जैसे कोई नही #Life

22aae3591202eaa534972e76b23027be

Rupesh

White तेरे दीदार को तरस रही थी 
नजरे वर्षो से 
तू क्यों न आई कल परसो से
आकर मुझे निहाल कर दिया
हुस्न का पर्दा हटाके
अपने हुस्न का दीदार भी करा दिया
मेरे दिल के करीब आके

©Rupesh
  #दीदारे_इश्क़
22aae3591202eaa534972e76b23027be

Rupesh

White प्यार भरा मंदिर
बिन माता के अधूरा है
आप बिना सब अधूरा
आप हांथ थाम ले
तो सब हो जाये पूरा

©Rupesh
  #अक्षयतृतीया
22aae3591202eaa534972e76b23027be

Rupesh

White प्यार को कहा नही जाता 
सिर्फ महसूस किया जाता है
कह कर प्यार कभी होता नही
दिल की खामोशी से
 इज़हार कभी होता नही

©Rupesh
  #इजहार_ए_इश्क
22aae3591202eaa534972e76b23027be

Rupesh

White प्यार तो सभी करते है
इज़हार कुछ ही करते है
सामने हो वो
तो हम इंतज़ार भी 
नही करते है
बात करने का कुछ 
सबब भी होता है
हम बात किये बगैर 
रह भी नही पाते है

©Rupesh
  #प्यारीशाम
22aae3591202eaa534972e76b23027be

Rupesh

White परिवार का बिछड़ना
उनसे पूछो जो दिन के ढलते ही
घर को निकलते है
रोना उनसे पूछो
जो अपनो के लिए 
कई जख्म छुपाये 
चेहरे पे मुस्कान बिखेरते है
जुदाई क्या होती है
जो प्यार तो करते है 
पर कह नही सकते है
औरअपनो से दूर रह कर
उनको अपने पास 
होने का अहसास
करते है

©Rupesh
  #प्यार_का_दर्द
22aae3591202eaa534972e76b23027be

Rupesh

White कुछ याद आया तुझे देखने के बाद
नकाब हटा हुस्न से
दीदार हुआ
अब देखना क्या चाँद को
जब चाँद खुद आया
दिल मे दस्तखत देने

©Rupesh
  #दिल का दीदार

#दिल का दीदार #Life

22aae3591202eaa534972e76b23027be

Rupesh

White चाँद तारो में  ढूंढता हूं 
अपनो को
 जो खो गए  इस जहाँ के मेले में
फिर न जाने कब मिलेंगे 
मोबाइल की दुनिया से दूर होके
इंतजार करता हूं
 खुले आसमा के तले
कब आके फिर गिनगे 
तारो को
ढूंढता हूं अपनो को
जो खो गए 
इस जहाँ के मेले में

©Rupesh
  #खो गए इस जहाँ में

#खो गए इस जहाँ में #Life

22aae3591202eaa534972e76b23027be

Rupesh

White ये दिल उड़ जाने को कहता
कही दूर जाकर
 एक आशियाँ बनाऊ
न हो ये भागा दौड़ी 
न ही हो कोई चिंता
बस चिंतन हो श्याम का
बस चिंतन ही श्याम का

©Rupesh
  #चिंतन_मनन_व_मंथन
22aae3591202eaa534972e76b23027be

Rupesh

White तेरे न आने से 
दिल मे एक बेचैनी सी रहती है
तुझे न देखे ये नजरे 
तो तुझे ही ढूंढती है
प्यार करते नही
तेरे न होने पर 
एहसास सा महसूस होता है
तेरे न आने से 
एक बेचैनी सी रहती है

©Rupesh
  #तेरे_बिना
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile