Nojoto: Largest Storytelling Platform
kalpana2629
  • 25Stories
  • 113Followers
  • 343Love
    435Views

Kalpana

"अल्फाज़ो को कलम से लिखती नज़र आती हूँ पर असल मे मैं अपने एहसासो को स्याही का जामा पहना नज़रो मे बस दिलो मे उतरने का ज़रिया बनाती हूँ... !!"

  • Popular
  • Latest
  • Video
22c9469f02ce25b6f24c10a76bb49ef2

Kalpana

चाहतो का खुमार चढ़ा और उतर भी गया 
कुछ मिला भी नहीं और जो था वो भी कहीं खो सा गया 
अब बस कुछ सवाल है जिनकी तलाश मे हूँ 
मै हर लम्हा जलती मसाल सी हूँ 
लफ्ज़ो से कोसो दूर कुछ खामोश सी हूँ 
वक्त वक्त की बात है कल मै खुद की ही पहचान थी 
आज मै अपने ही वज़ूद से अनजान सी हूँ..... #never_give_up_the_hope 

#standAlone
22c9469f02ce25b6f24c10a76bb49ef2

Kalpana

चल वापस चलते हैं उन राहों मे 
जहाँ  अनजान थे हम इक दूजे से 
ना मिले थे हम कभी,  
ना ही बिछड़ने का गम था 
ज़िन्दगी मे ना कोई हमदम था 
खुशहाल हर पल था 
साथ बस सपने थे और कुछ अपने थे 
ना प्यार कि मंज़िल थी 
पर क्या जा पायेंगे हम उन गलियों मे 
हो पाएंगे अनजान 
भुला पाएंगे उन रास्तो को जो हम साथ चल कर आये हैं 
कसमे वादे हज़ारो तोड़ पाएंगे 
छोड़ इक दूजे को क्या किसी और से दिल जोड़ पाएंगे 
काश हम बदल सकते अपनी तकदीरो को 
खींच सकते इक दूसरे के हाथो मे
 अपने नाम कि लकीरो को मे 
कर सकते उन ख़्वाबों को पूरा जो हमारी आँखों ने मिल कर देखे 
पर नहीं है ये मुमकिन 
शायद कुछ ख्वाबो का  अधूरा रहना ही अच्छा  है 
उन  रिश्तो का  टूट जाना ही बेहतर है 
जो कभी इक होकर भी इक ना हो सके 
क्यूंकि कुछ वजह बेवजह ही होती हैं 
इसलिए वापस लौट जाना ही सही है 
तो चल वापस चलते है उन राहों मे 
जहाँ अनजान थे हम...... 

_kalpana@_ #Love#emotional#❤️💔

#lovetaj
22c9469f02ce25b6f24c10a76bb49ef2

Kalpana

डाली से सूख कर टूट जाये पत्ता 
तो बेकार नहीं वो  आज़ाद हो जाता है 
और इंसान असफलता का स्वाद चख कर ही  सफलता कि मंजिल का फल  पाता है ##success 

#dryleaf
22c9469f02ce25b6f24c10a76bb49ef2

Kalpana

##Teri Yaad💔💔

#tears

##Teri Yaad💔💔 #tears

22c9469f02ce25b6f24c10a76bb49ef2

Kalpana

कुछ रास्ते मंजिल से भी हसीन होते है की   

 मन करता है 

 ये रास्ते कभी 
खत्म ना हो और हम  उन्ही  राहों मे 
हमेशा के लिए ठहर जाये.... ##life is beautiful journey..... 

#You&Me

##Life is beautiful journey..... #you&Me

22c9469f02ce25b6f24c10a76bb49ef2

Kalpana

It is normal to have mistakes, 
Mistakes happen most, at every turn, 
But it is foolish to repeat them and Learning and moving forward is like cheering life.... 


_Kalpana_ #Mistakes are good for making beautiful life....only when we r taking as a lesson 😊😇

#lightindark

#Mistakes are good for making beautiful life....only when we r taking as a lesson 😊😇 #lightindark #अनुभव

22c9469f02ce25b6f24c10a76bb49ef2

Kalpana

ज़माने के डर से अंदर ही सिमट रह जाता है
 मेरे जज्बातों का बवंडर,  
होती है बेचैनी इस तन्हाई भरे अकेलेपन से 
इन सब मे भी लाख कोशिशे करती हूँ, 
खुद को दुनियां के रंग मे ढालने की फिर भी 
बूंद-बूंद तरस जाता है ये दिल इक कतरा प्यार को..... 
अपने एहसासो को जीने की ख्वाहिश को...


_Kalpana@kalpu_ #Darkest part of life #blackandwhite 
#blackandwhite
22c9469f02ce25b6f24c10a76bb49ef2

Kalpana

Ek Din mai Zmi ko Aasma se Milaungi,  
Kudrt ka ye Dstur bhi Mitaungi, 
Chand Rat mai hi Chandni bikhere 
aisa hi ho ye jruri nhi, 
Mai chand ko ghro ki Rounak bnaungi, 
Sitaro se Hr gli  ko sjaungi,  
Suraj bnkr Mai sare jahan ko 
Roshan kr jaungi... #shine like a sun in whole world.... 
#TakeMeToTheMoon

#shine like a sun in whole world.... #TakeMeToTheMoon #बात

22c9469f02ce25b6f24c10a76bb49ef2

Kalpana

दूर तलक नज़र जाती है....... 
ये सोच कर की कहीं कोई सहारा मिल जाये, 
डूबती   हुई ज़िन्दगी को किनारा मिल जाये, 
दिन ढल जाता है राते गुज़र जाती हैं,  
मौसम भी बदल जाते हैं... 
और 
मायूस नज़रे वापस आ कर पानी से भर जाती हैं #aloneness #

#allalone
22c9469f02ce25b6f24c10a76bb49ef2

Kalpana

जो आपका है वो  हमेशा आपका रहेगा 
इस बात पर भरोसा कभी मत करना, 
क्यूंकि हर कोई बेहतर रहते हुए भी 
बेहरतीन  की तलाश मे रहता है,  
जिस दिन उसे कोई आपसे बेहतरीन मिल जायेगा 
वो बेहतर को छोड़ आगे बढ़ जायेगा... #This is fact..... 

#Couple
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile