Nojoto: Largest Storytelling Platform
monmohinimohan1196
  • 395Stories
  • 260Followers
  • 6.1KLove
    59.6KViews

इतना ही कहना था

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
23ab0c418816c3ee67485b067492650e

इतना ही कहना था

White मुझे लगता है तुझे जाने देना ही मुनासिब होगा_ 
तुझसे किसी भी प्रकार की उम्मीद नहीं कर सकते 
यहां तक कि__
 तुझसे जी भर के प्यार भी नहीं कर सकते,
इसी लिए तुझे जाने देना ही मुनासिब समझा,
बिन मिले बिन देखे तुझे छुए वगैर ही प्यार किया था न!
अब ऐसे ही चलेगा यह सिलसिला..

©इतना ही कहना था #sad_shayari
23ab0c418816c3ee67485b067492650e

इतना ही कहना था

White एक तमन्ना है तुम अचानक मिलो और
मुझे गले से लगा लो
और हकीकत यह है कि तुम मुझसे बहुत दूर हो,

©इतना ही कहना था
  #sad_feeling
23ab0c418816c3ee67485b067492650e

इतना ही कहना था

White मैने जिंदगी में सिर्फ एक बार ही नशा किया
उस नशे में मैं आज भी चूर हूं,
कभी हंसता हूं, कभी रोता हूं, न दिन में होश है
न रात को आंखों में नींद है, 
बस उस नशे साथ चिपक कर रहने की मन करता है,
सच में वो एक नशा है..

©इतना ही कहना था
  #love_shayari
23ab0c418816c3ee67485b067492650e

इतना ही कहना था

White तुम्हारे साथ थोड़ी समय बिताना चाहता था 
तुम्हारे साथ बेफिजूल की बाते करना चाहता था
तुम्हारा प्यार महसूस करना चाहता था
हर रोज तुमसे तुम्हारा थोड़ा सा वक्त चाहता था,
तुम मुझे बेपनाह मोहब्बत करते हो" 
यह झूठा दिलासा चाहता था,
हृदय से तुम्हारे करीबी महसूस करना चाहता था 
अफसोस" तुमसे कुछ भी नही मिला था ..
 फिर भगवान से प्रार्थना में तुमसे दूरी मांग लिया था,
आज तुम पास हो या दूर महसूस कर नहीं  पाता,

©इतना ही कहना था
  #Emotional_Shayari
23ab0c418816c3ee67485b067492650e

इतना ही कहना था

White यह मैं कभी तुम्हारे लिए मरे जा रहे थे 
तुमने धीरे धीरे वो पागलपन दूर कर दिया 
तुम मुझे इग्नोर कर कर के 
मुझे भी इग्नोर करना सीखा दिया..
मेरे लिए अब तुम भी उन में से हो
जो ना जरूरी हो न जरूरत है 
बस है तो है न है तो कोई बात नहीं 
बात करो तो कर लेंगे न करो तो कोई बात नहीं।

©इतना ही कहना था #sad_shayari
23ab0c418816c3ee67485b067492650e

इतना ही कहना था

White क्या यह सच है तुम मेरे नहीं हो?
क्या मेरी तलाश आज भी अधूरी है?
क्या मेरी जिंदगी यू ही इंतजार में बीत जायेगा?
क्या सिर्फ मेरे लिए दुनियां में कोई नही आया?
क्या इस दिल की दुनियां यूं ही वीरान रह जायेगा?

©इतना ही कहना था
  #दर्द_ए_दिल
23ab0c418816c3ee67485b067492650e

इतना ही कहना था

White तुम्हे महसूस करने के लिए 
तुम्हे प्यार करने के लिए 
तुम्हारे नज़दीक जाने की जरूरत नहीं 
तुम दर्द में याद में दिल में सांसों में 
भीड़ में तन्हाई में मेरे हर धड़कन में 
तुम ही तुम समाए हो मेरी जान 
❤️❤️❤️❤️❤️

©इतना ही कहना था
  #summerlove ❤️
23ab0c418816c3ee67485b067492650e

इतना ही कहना था

White मुझ पर तुम कितना जुल्म करते हो?
एक पल में सीने से लगा लेते हो 
दूसरी ही पल में पराया महसूस कराते हो..

©इतना ही कहना था
  #mylove
23ab0c418816c3ee67485b067492650e

इतना ही कहना था

White सुनो, तुम्हे करीब पाने की चाहत रखता हूं 
क्या तुम्हे अपना ही हिस्सा कह सकता हूं??

©इतना ही कहना था
  #Romantic
23ab0c418816c3ee67485b067492650e

इतना ही कहना था

White तुम पहले आस पास महसूस होते थे...
और बार बार तुम्हे खोने का डर रहता था,

अब न देखने की बेचैनी न खोने का डर..
न जाने कब तुम सांसों में शामिल हो गए थे 
 तुम्हारे छवि आंखों में बस गया है

©इतना ही कहना था
  #loV€fOR€v€R

loV€fOR€v€R #Love

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile