Nojoto: Largest Storytelling Platform
surajpandey9333
  • 37Stories
  • 294Followers
  • 419Love
    348Views

Suraj pandey

Instagram I'd - @ganeshpandey_2123

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
23c3d3f51fdcebd2ad22783e24d0bae5

Suraj pandey

पहली मोहब्बत ....

  सुकून दिल में तो आंखों में भी थोड़ी नमीं थी .
अरे ये कोई गम नही ,
उसके प्यार से सिंची हुई जमीं थी .
  
   एक दौर आया मोहब्बत में 
जब आंखे ही कुछ उलझ सी गई ,
 वो बचकानी सी हरकतें करने वाली 
 सहसा कुछ सुलझ सी गई ,
 
   वो चली गई कुछ मजबूरियां बताकर 
और लड़का रह गया वहीं खड़ा था 
  मां इस कहानी में किसका कसूर बड़ा था ....

©Suraj pandey
23c3d3f51fdcebd2ad22783e24d0bae5

Suraj pandey

अच्छा ! 
दिन नही गुजर रहा ?
 तो कुछ ख्वाहिशें कर के देख लो .

 सब कुछ पा लिया है आपने ?
 फिर भी थोड़ी फरमाहिसें कर के देख लो .
.
  नही , ये किसने कहा कि वो आपके नही हैं ?
  थोड़ी कोशिश तो करो या जोर - आजमाइशें कर के देख लो .

©Suraj pandey #achievement
23c3d3f51fdcebd2ad22783e24d0bae5

Suraj pandey

डर ये नही है की अब तुमसे 
बात नही होगी 
ना ही ये है कि अब तुमसे
मुलाकात नही होगी 

पर हां ! डर रहा हु मैं 
 अब कभी तुम मुझसे मिलोगे , तो अजनबी की तरह 

 चाहत रहेगी पर तुमपे
हक कैसे जताऊंगा मैं ,
  मन तो गले लगाने का होगा 
पर तुमको छू भी नहीं पाऊंगा मैं । 

   सामने ही रहोगे पर महसूस मिलों की दूरी होगी 
  वो दूरी भी ठीक है
पर तुमको ना देखना भी मेरी मजबूरी होगी ।

ऐसे अनगिनत सवालों से घिरा हूं मैं
 हां !
अब डर रहा हु मैं

©Suraj pandey #alone
23c3d3f51fdcebd2ad22783e24d0bae5

Suraj pandey

यूं तो हमारी भी ख्वाहिश है 
की बैठी रहो सामने मेरे 
एक उम्र गुजरने तक देखूं तुमको , 

पर उम्र थोड़ी छोटी है
और जिम्मेदारियां थोड़ी बड़ी 
❤️

©Suraj pandey #Nature
23c3d3f51fdcebd2ad22783e24d0bae5

Suraj pandey

कभी हमसफर , कभी हमनवा , तो कभी दिलनाशी की तरह 

    जिंदगी यूं ही मिलती रहती है हमसे इसी तरह 
     ❤️❤️❤️

©Suraj pandey #LostInSky
23c3d3f51fdcebd2ad22783e24d0bae5

Suraj pandey

हैं ख्वाहिशें तुझसे भी ऐ मोहब्बत 
 कर बरबाद हमें भी ,
मगर
जरा आहिस्ता ! आहिस्ता ! 
    ❤️❤️❤️

©Suraj pandey #alone
23c3d3f51fdcebd2ad22783e24d0bae5

Suraj pandey

हम तुम्हे फिर मिलेंगे 
   किस जिद , किस जुनून से ,
 पता नही .
कभी तुम्हारे आंखो से उतरते आंसुओं में ,
कभी हवा से लहरते तेरे जुल्फों में,
 कभी बारिश की बूंदों की खूसबू में 
कभी फूलों से आती महक में 
   किस वक्त किस जगह मिलेंगे , 
पता नही .
     पर वादा है एक रोज . 
 हम तुम्हे फिर मिलेंगे.....
 ❤️❤️❤️

 है चाहत जब मिले तुमसे 
   अपनी आंखो में छिपा लेना 

होठों से प्यार कर अपनी जुल्फों में सुला लेना 

भटक रहें इन राहों में 
  सुकून की तलाश है 

तुम जब भी मिलना 
 हमे खुद में मिला लेना ...

©Suraj pandey #feelings ❤️❤️

#Love

#feelings ❤️❤️ Love

23c3d3f51fdcebd2ad22783e24d0bae5

Suraj pandey

भटक से गए हैं इन राहों में , क्या तुम रास्ता दिखाओगी 
    उलझ सी गई है जिदगी मेरी , 
क्या इसे संवारने में मेरा हाथ बटाओगी।

सुना है बहुत सुकून है तुम्हारी आंखों में , कभी उनमें मुझे भी ले जाओगी ।

हैं ख्वाहिशें बहोत
कभी मिलोगी तो बताऊंगा ,
  पूरा नहीं कह पाता तुमसे 
  पर कुछ तो सुनाऊंगा ।।
❤️❤️

©Suraj pandey #Hope
23c3d3f51fdcebd2ad22783e24d0bae5

Suraj pandey

मरहम को चाहिए एक उम्र
 असर होने तक .

कौन रहता है तेरे जुल्फों से
 तर होने तक ..

हमने माना की तुम ना जाओगी कहीं  ,

जो गए खाक हो जायेंगे हम ,
     तुमको खबर होने तक ..

©Suraj pandey

23c3d3f51fdcebd2ad22783e24d0bae5

Suraj pandey

#just 

#HeartfeltMessage
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile