Nojoto: Largest Storytelling Platform
tushargupta3172
  • 12Stories
  • 67Followers
  • 50Love
    0Views

tushar gupta

I am a sinner and I know how to sin plz support me wish me on 21 September and all poetry shayri lover tap the like and follow me plz

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
23d18862e68065475fc7871c18f115f9

tushar gupta

शायर हूँ शायरी की बात करता हूँ
पहली बारिश मैं उठकर चल देता हूँ जब तेरी याद जब आती मुजको 
यानी मैं हर बात मैं उठकर चल देता हूँ #L♥️ve

L♥️ve

23d18862e68065475fc7871c18f115f9

tushar gupta

दिलासा तो दिल का यह था आज फिर से उसको देखा
सूकून ये था दिल का देखा लेकिन मेरी तरह तन्हा देखा
मन्न्त तो जब पूरी हो गयी जब उसको फिर से अपनी दुआओं में हमें मांगते देखा come back after realise my true love

come back after realise my true love

23d18862e68065475fc7871c18f115f9

tushar gupta

ऐ खुदा मोहब्बत की मेहनत को इतना काबिल बना देना
की उसको अहसास एक बार हो कि आज उसकी होती में तो चहरे पर अलग ही नूर होता #Love  कभी तो अहसास हो हमें छोड़ने का उनको

#Love कभी तो अहसास हो हमें छोड़ने का उनको

23d18862e68065475fc7871c18f115f9

tushar gupta

आज फिर से दरवाजे पर चिड़िया का चहचहाना सुनने लगा था
रोज तो सवेरा होता ही है लेकिन आज उगते सूरज को महसूस करने लगा था
आज दिन बहुत अच्छा बीता पहली बार अपने परिवार को और खुद को उससे ज्यादा अहमियत देने लगा था feeling after fake love and also a life beyond love just feel it

feeling after fake love and also a life beyond love just feel it

23d18862e68065475fc7871c18f115f9

tushar gupta

Hate किसी को इतना भी बुरा मत ठहराओ की वो अपनी अच्छाईयों को ही ना देख पाये
पूरा  जन्म निकल गया सिर्फ तेरी खहवाईशो
को पूरा करते करते 
लेकिन तेरे दिल में मेरे लिए सच्चा प्यार ना देख पाये
सभी ने बोला लायक नहीं है वो तेरे प्यार के
क्या करें जनाब आशिकी सर पर थी इसलिए तेरी असलियत ना देख पाये #Hate from love

#Hate from love

23d18862e68065475fc7871c18f115f9

tushar gupta

आजकल तन्हाई मेरा साथ देती है
यह ही तो है जो मेरी असली गवाई देती है

और कोई आता नहीं दुःख बाटने
और यह कम्बखत मुझे गहराईयों मैं छुपाने को तैयार रहती है #alone  only alonny ness can describe because you
share all things with him

#alone only alonny ness can describe because you share all things with him

23d18862e68065475fc7871c18f115f9

tushar gupta

कितनी छोटी है ये जिंदगी कई बार तो पता भी नही चलता कब उस मलिक का बुलावा आ जाये
खुश होने का तो आजकल जरिया ही भूल गए हम लोग
बोलते हैं अरे क्या खुश हों उन दो पलों के लिए अभी दुख दो कोष दूर ही होगा कब न जाने गले लगा जाये 
अरे मजा आता है दुसरो को गमों की आग में जूझता देखकर  इन दरिंदो को   ये उस आग पर भी अपनी रोटियां सेककर चले जायेंगे वो
रोटी खुदको कमानी पडेगी कोई अहसान करने नहीं आऐगा कोई अरे आया भी तो निवाला निवाला चुका भी दोगे ना उसे
तब भी इज्ज़त का सौदा करने तुम्हारे सामने बैठ  जाएगा वो

अरे इस दुनिया का आलम ही इतना बुरा है कि जीने नहीं  देगा तुम्है मोत भी मांगोगे ना तो ये चौखट पै खड़ा कर देगा लेकिन मरने नहीं देगा तुम्हें Happy forever

Happy forever

23d18862e68065475fc7871c18f115f9

tushar gupta

मुशायरे मै एक जलता दीपक है बुझा दूँ  क्यां
दिल के दरवाजे पर कोई और भी दस्तक दे रहा है पनहां दे दूं क्यां
ये दुनिया बहुत हसीन हैं खुद को लूटने दू क्यां
तू एक सागर है तो मैं एक नदी हूँ
अपने अंदर नहीं मिलने देगी मुझे
अरे तू इशारा तो कर आवाज तो दे लहरों की रफ्तार कईं और है जिस्म तो डूब ही गया प्यार को भी बह जाने दूँ क्या if you are not in my life I want to move on for my real Love because you are fake

if you are not in my life I want to move on for my real Love because you are fake

23d18862e68065475fc7871c18f115f9

tushar gupta

अब दोस्ती होगी प्यार से विश्वास भी उठ गया
हमसे प्यार नहीं था तो हमें देखकर मुस्कुराके क्यों चली जाती थी
सही कहता हूं यारों पहले तो दुनिया तो जालिम थी अब प्यार भी हो गया
प्यार तो वो सागर है जिसमे डूबने वाले को मोत नहीं और तैरने वाले को किनारा नहीं मिलता
जिसको मिल गए ये दोनों वो उसे ख़ुदा का इशारा समझ ले
और जिसको नहीं वो इसे प्यार का पहला और आखरी धोखा समझ ले इसी का नाम प्यार हैं

इसी का नाम प्यार हैं

23d18862e68065475fc7871c18f115f9

tushar gupta

बोल तो कभी नहीं पाया तुम्हें सोचा कि लिखकर इजहार कर दूं
कभी कभी लगता है नहीं मिलोगी तुम मुझको मेरी दुनिया ही तुम्हारे नाम कर दू
मैं इस दुनिया से अलग प्यार करता था तुमको
अब तो एक ही ख्वाइस रहेगी उस मालिक के घर में जाने से पहले रुको आता हूं पहले अपनीं सारी खुशियां मेरी मोहब्बत के नाम कर दूं l am not able to speak how much l loved you and still I don't

l am not able to speak how much l loved you and still I don't

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile