Nojoto: Largest Storytelling Platform
anilavirnave4989
  • 10Stories
  • 18Followers
  • 61Love
    0Views

anila virnave

Lawyer and legal advisor

  • Popular
  • Latest
  • Video
23d94b399c21c46cd45f2151d3957f97

anila virnave

Natural Morning वो मेरी बरबादी का सबब पूछते है

कातिल वो मेरे मेरी जिन्दगी की खबर पूछते हैं #barbadi
23d94b399c21c46cd45f2151d3957f97

anila virnave

कभी तो अपने शब्दों की बारिश करा दे

अक्षर अक्षर मैं भीग जाऊं तेरे ख्याल में

तेरी खामोशी ने मेरे एहसासों को बंजर बना दिया है

कभी तो जुबां खोल के मैं झूम जाऊं बहार में #barish
23d94b399c21c46cd45f2151d3957f97

anila virnave

जा तुझको हक दिया ऐ बेवफा

नफरत कर तू हमसे सदा

पर हम तो तुम्हे चाहेंगे क्योंकि

हमारी फितरत में है करना वफा #bewafa
23d94b399c21c46cd45f2151d3957f97

anila virnave

बेवफा हवाओं का ये दौर है चरागों के जलने की उम्मीद ना करियेे 

देखिए, दोस्तो से अब ज्यादा वफा मिलने की उम्मीद ना रखिये । #nojotopatna2
23d94b399c21c46cd45f2151d3957f97

anila virnave

डूबती है रात तो सुबह आती है
के अंधेरे के बाद ही रौशनी होती है

घबराना नहीं तुम कभी जो तबाही का बवंडर आ जाये
के फ़िजा में तूफानों के बाद भी बहार आती है

पछताना नहीं तुम कभी जो कोई भूल हो जाये
के गलतियों के बाद ही जिन्दगी में सुधार आती है

शर्माना नहीं तुम कभी जो हार हो जाये
के ठोकरों के बाद ही जिन्दगी में उछाल आती है

रोना नहीं तुम कभी जो दिल टूट जाये
के बेवफाई के जख़्मों के बाद ही जिन्दगी में निखार आती है

डूबती है रात तो सुबह आती है
के अंधेरे के बाद ही रौशनी होती है
                           अनिला विर्नवे #nojotopatna2
23d94b399c21c46cd45f2151d3957f97

anila virnave

तेरे बगैर ये जिन्दगी बहुत भारी है

फिर भी जिन्दा हूँ मैं क्योंकि

जिन्दगी जीना एक रवायत है

बस सांस लेने की रस्म जारी है । #rawayat
23d94b399c21c46cd45f2151d3957f97

anila virnave

कहाँ ढूँढता है वफा तू एक बुत में ऐ दिल

वो भी तो एक पत्थर हैं तराशे गये होंगे । #wafa
23d94b399c21c46cd45f2151d3957f97

anila virnave

जिन्दगी चाहे गुज़र जाये किसी के इन्तज़ार में ,

पर उम्र थकती नहीं प्यार में ।

23d94b399c21c46cd45f2151d3957f97

anila virnave

बड़ी सख़्त जाँ है मेरी यूँ आसानी से ना निकलेगी
 
तड़पे बिन तेरे प्यार में बेईमानी से ना निकलेगी #beimani
23d94b399c21c46cd45f2151d3957f97

anila virnave

अश्क बहने दो

अश्क बहने दो तुम इन्हे ना रोको
दर्द कलेजे का निकलता है तुम ना रोको

बेवफाई में भी टूटे दिल जुड़ जाते हैं
जफ़ा किसी की निकलती है आंखो से तुम ना रोको 

अश्क बहने दो तुम इन्हे ना रोको
दर्द कलेजे का निकलता है तुम ना रोको

जख़्म कितने भी गहरे हों भर जाते है
रंज दिल का निकलता है निगाहों से तुम ना रोको

अश्क बहने दो तुम इन्हे ना रोको
दर्द कलेजे का निकलता है तुम ना रोको
                                  अनिला विर्नवे
                                      अधिवक्ता
                                             पटना । #nojotopatna
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile