Nojoto: Largest Storytelling Platform
aditichouhan2122
  • 457Stories
  • 76Followers
  • 6.3KLove
    37.3KViews

Aditi Chouhan

novel writing , create any drama based story ,and love poetry.

https://nojoto.onelink.me/Wxeg/u5j3mt7k

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
243f7b104e640dea94013fd16a62e43e

Aditi Chouhan

White कभी बेपरवाह जिंदगी में गुनगुना 
लिया करते थे ,दौर मुश्किलों का 
आया तो वक्त ने गुनगुनाने की 
कला छीन ली लेकिन वक्त ने 
जीना सिखाया कि मुश्किलें न हो 
तो जीना ही बेकार है, 
कठिनाइयों में ही आपके हुनर चमकते हैं 
सबकुछ बना बनाया मिले तो
 अजगर मानिंद होने का सबव ही क्या है?
 इन मुश्किलों ने ही तो मुस्कुराने 
की भी तमीज सिखा दी है 
और बेपरवाह लोगों से छुटकारा।

©Aditi Chouhan
  #safar
243f7b104e640dea94013fd16a62e43e

Aditi Chouhan

White दिल और दिमाग के बीच बने रिश्ते की नींव भले मजबूत हो 
पर अक्सर दरार पड़ने की नौबत दिलवालों को भुगतना पड़ता हे दिल और दिमाग से बने रिश्तों में अक्सर दिल वाले हार जाते हैं।,क्योंकि दिमागदार संभलना और संभालना दोनों जानते हैं।

©Aditi Chouhan
  #Romantic
243f7b104e640dea94013fd16a62e43e

Aditi Chouhan

White आजादी ??
क्या हैं आजादी के मायने ?
स्वच्छंदता, स्वतंत्रता, मनमौजीपन 
या
विश्वस्त,आदर्श जिम्मेदारी का निर्वहन, कर्तव्यों के साथ अनुशासित होना , धर्मनिरपेक्षता के भाव को धर्म मानकर सद्भावना के साथ विकास की निरंतरता बनाए रखना,ये है आजादी  के मायने 
लड़के हो या लड़कीयां,आजादी बहुत बड़ी जिम्मेदारी है अगर माता पिता ने दी है तो उसका भरोसा मत तोड़ना।।

©Aditi Chouhan
  #car
243f7b104e640dea94013fd16a62e43e

Aditi Chouhan

White आम के आम और गुठलीयों के दाम लगाने वाले बेहद आम होते हैं खाश बनने की फितरत तो छोड़ो वे जरूरत के मुताबिक अपनी पीठ और अपने छूरे चलाने में माहिर होते हैं ताकि आम की गुठलियां साबुत रह जाएं जिससे वे इनके भी दाम निकाल सकें।

©Aditi Chouhan
  #mango_tree
243f7b104e640dea94013fd16a62e43e

Aditi Chouhan

White अपने अंतरात्मा की आवाज जो सत्यता के साथ सुनता है अमल करता है वहीं से उसके गुरु की तलाश पूरी हो जाती है।

©Aditi Chouhan
  #Buddha_purnima
243f7b104e640dea94013fd16a62e43e

Aditi Chouhan

White न किसी का एक रूपया लिया न किसी की अस्मत को परेशान किया 
महज अपनी काबिलियत और शब्दों की जादूगरी से खेलना शुरू किया तो 
लोगों ने जलने और जलाने की कवायद में खुद को आसमां पे भी उल्टा टांग दिया।

©Aditi Chouhan
  #Sad_shayri
243f7b104e640dea94013fd16a62e43e

Aditi Chouhan

White अपनी नजरों का आसमां
 बड़ा करो ,अपने पद की नहीं अपने कद की परवाह करो 
जहां लिबास की कीमत इंसान से अधिक हो 
वहां अपनी उपस्थिति शून्य करो 
ईंसान लिबास से नहीं व्यक्तित्व से बड़ा होता है 
पहचान व्यक्ति की होती है वस्त्र से नहीं 
जहां प्यार एक प्याली चाय से हो जाए 
वहां कप के कीमत की मुराद नहीं होती 
नजरये का नजारा है 
जहां दिखावा ज्यादा हो वहां से किनारा ही अच्छा है।

©Aditi Chouhan
  #flowers
243f7b104e640dea94013fd16a62e43e

Aditi Chouhan

White इंसान  कितना भी खुदगर्ज हो जाए !
भगवान नहीं होता कभी!!,,उसका
 न्याय अधूरा नहीं रहता कभी !
,अक्सर मैंनें उनको रोते देखा है जिसने खुदगर्जी और हकमारी में अपनों
 को गैर, और गैरों को अपना समझा है ।वक्त हर गुनाह को बेपर्दा कर ही देता है,कभी सबकुछ छीनकर!
,तो,कभी,वो सबकुछ   देकर! जिस कर्मों के बीज उसने बोए थे,
बच्चे अपने हो या पराए ईश्वर
 सबकी ख्याल करता है किसी
 की जवानी खराब करता है तो बूढ़ापा संवार देता है 
किसी की जवानी में सुख परोस 
देता है तो बूढ़ापा बीमारी से
 भर देता है जो अत्यंत कष्टकारक
 होता है जिसे पानी देनेवाला रहता
 है वो खुशनसीब और,जिसे पानीकी,
 की एक बूंद खुदगर्जी की भी न मिले तो तरस कर मर जाता है 
यही हकीकत है जमाने की मैं तो
 देखकर फसाने बुनती हूं किसी को वक्त रहते अकल आ जाए किसी शक्ल में तो लिखना सफल हो जाए।

©Aditi Chouhan
  #mango
243f7b104e640dea94013fd16a62e43e

Aditi Chouhan

ऐ मौसम तू इतनी हसीन क्यों है?
तुझसे ही कुदरत ,की करिश्माई जहां है 
आसमां से धरती को चूमता क्षितिज है
सतरंगी इंद्रधनुष की छटा है,
ऐ वसन्त सुना है कि तेरे दो चाहनेवाले 
मधु और माधव हैं,तुझमें ही समाकर तुझे 
इश्क से लबरेज करनेवाले हैं
ग्रीष्म के भी दो परवाने हैं,शुक्र और शुचि
किस्मतवाले ही इनको पाते हैं वर्षा, ऋतु के दो प्रेमी 
नम और नगस्य ,कभी गम और कभी खुशी की चाहत लिए 
फना होने को आतुर रहते हैं 
शरद की दो प्रेमिकाएं,इष और उर्ज ,
 हेमंत के दो मित्र सह और 
सहस्य,को पाने की चेष्टा में वेगवती होकर बह जाती हैं
 शिशिर की संघर्षशील छाया में तप और तपस्य श्रम से फल पाते हैं।
बिना मेहनत  के  ये भी एक दूजे के बगैर अधूरे हैं 
दो का जोड़ा तो रब का बनाया है ,रूहेदारियां तो रूत से है 
ये रूत भी मौसम की तरह हसीन है 
मौसम है तो हम है ,हम हैं तो जहां है 
ये दो का नहीं ढ़ाई का अंक गणित है जो समझ गया  वो रब को पा गया।

©Aditi Chouhan
  #SunSet
243f7b104e640dea94013fd16a62e43e

Aditi Chouhan

Village Life पत्थर हैं फ़रिश्ते मेरे,
जो कोई मेरे बाबत पूछे 
कह देना उनसे 
पत्थर से राब्ता कर ले 
रब मिल जायेंगें 
यकीं तो करके देख 
तूझे आसमां में तेरे निशां मिल जायेगें 
मैंनें सवेरे का आफ़ताब नहीं  देखा 
पत्थर से नाता जोड़ा 
अंधेरों में जुगनुओं ने रास्ता दिखाया 
पत्थर के आगोश ने पनाह दिया 
मुश्किलों के दौर में पत्थर ने वजूद बनाया 
तू कहता है की तेरा भगवान पत्थर का है 
मैं कहती हूं तेरे समझने की औकात 
इक पत्थर की भी नहीं है 
उसकी मर्जी से तू है यही इक पत्थर का दम है।

©Aditi Chouhan
  #villagelife
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile